PhysicsWallah IPO Subscription: एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला का आईपीओ सब्सक्राइब करने का आज आखिरी मौका है। इश्यू अप्लाई करने के लिए मंगलवार (11 नवंबर) को खुल गया था। कंपनी अपने पब्लिक इश्यू से ₹3,480 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। आईपीओ के तहत 3,100 करोड़ रुपये के 28.44 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किये जाएंगे। साथी ही 380 करोड़ रुपये के 3.49 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) पर रखे गए हैं। ऑफर फॉर सेल के तहत कंपनी के फाउंडर आलख पांडे और प्रतीक बूभ अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचेंगे। कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 103 से 109 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह 11 बजे तक फिजिक्सवाला आईपीओ को 3,00,71,226 शेयरों के लिए बोलियां मिली है। जबकि प्रस्तावित शेयरों की संख्या 18,62,04,143 है। रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों के लिए 77 फीसदी सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 8 फीसदी सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। पात्र संस्थागत खरीदारों (QIBs) कैटेगरी में अब तक कोई भागीदारी नहीं देखी गई है।
ग्रे मार्केट में फिजिक्सवाला आईपीओ को लेकर खास उत्साह नहीं देखने को मिल रहा है। अनौपचारिक बाजारों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, गुरुवार (13 नवंबर) को फिजिक्सवाला के नॉन-लिस्टेड शेयर 110 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। यह 109 रुपये के प्राइस बैंड की तुलना में लगभग सपाट है।
एसबीआई सिक्योरिटीज
एसबीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने बताया कि फिजिक्सवालाएक अग्रणी एडटेक कंपनी है। इसके 1.37 करोड़ यूट्यूब सब्सक्राइबर हैं। कंपनी ने पिछले तीन वर्षों में राजस्व और ईबिट्डा (EBITDA) में मजबूत वृद्धि दर्ज की है। हालांकि घटते डिप्रिसिएशन और एसेट इम्पेयरमेंट के कारण इसका घाटा बढ़ा है।
ब्रोकरेज के अनुसार, 109 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर यह इश्यू पोस्ट-इश्यू कैपिटल के आधार पर 9.7x EV/Sales मल्टिपल पर वैल्यूड है, जो उचित माना जा सकता है। एसबीआई सिक्योरिटीज ने इस इश्यू पर ‘न्यूट्रल’ (Neutral) रेटिंग दी है और कहा है कि वह लिस्टिंग के बाद कंपनी के प्रदर्शन पर नजर रखेगी।
आनंद राठी रिसर्च
आनंद राठी के विश्लेषकों ने इस इश्यू को ‘सब्सक्राइब – लॉन्ग टर्म’ (Subscribe – Long Term) की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के अनुसार, यह इश्यू पूरी तरह से वैल्यूड (फुली प्राइस्ड) दिखता है। ब्रोकरेज ने कहा कि अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का मूल्यांकन 10.8x FY25 P/S पर है।