facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

जी-20 की विशेष बैठक बुलाना चाहते हैं पॉल्सन

Last Updated- December 07, 2022 | 11:07 PM IST

वैश्विक बाजार में मची हलचल के बीच अमेरिकी वित्त मंत्री हेनरी पॉल्सन ने कहा कि वह भारत समेत जी-20 के सदस्य देशों की बैठक चाहते हैं ताकि इस संकट से निपटने के तरीकों पर विचार किया जा सके।


उन्होंने एक बयान में कहा, ‘जी-20 के अध्यक्ष देश ब्राजील के परामर्श से मैं एक विशेष बैठक का आह्वान कर रहा हूं जिसमें प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के वरिष्ठ वित्त अधिकारी, केंद्रीय बैंक और नियामक मौजूद होंगे ताकि इस बात पर चर्चा हो सके कि वैश्विक बाजार में हो रही उथल-पुथल के प्रभाव को कैसे कम किया जा सके।’

उम्मीद है कि यह बैठक शनिवार को वाशिंगटन में होगी। पॉल्सन ने कल कहा, ‘पिछले 12 महीनों में राष्ट्रपति (जार्ज बुश) और मैं अन्य राष्ट्राध्यक्षों एवं उन देशों के वित्त मंत्रियों के साथ संपर्क में रहे हैं और हमने कई तरीकों से एक दूसरे का सहयोग किया है।’

उन्होंने कहा, ‘इस सप्ताहांत में मैं जी-7 के सहयोगियों से मिलूंगा। इस बैठक में संकट से उबरने के लिए हमने जो कदम उठाए और जो आगे उठाए जाएंगे उनके बारे में चर्चा की जाएगी।’ पॉल्सन ने भारतीय मूल के 35 वर्षीय नील कशकरी को सहायक वित्त मंत्री के तौर पर चुना है जो सरकार के राहत कार्यक्रम के प्रमुख होंगे। इस पद को सीनेट से मंजूरी मिलनी बाकी है। उन्होंने कहा, ‘मैंने एक अंतरिम सहायक मंत्री को नियुक्त किया है जो इस कार्यक्रम का प्रबंधन करेंगे और इसे तेजी से लागू करेंगे।’

First Published - October 9, 2008 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट