वैश्विक बाजार में मची हलचल के बीच अमेरिकी वित्त मंत्री हेनरी पॉल्सन ने कहा कि वह भारत समेत जी-20 के सदस्य देशों की बैठक चाहते हैं ताकि इस संकट से निपटने के तरीकों पर विचार किया जा सके।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘जी-20 के अध्यक्ष देश ब्राजील के परामर्श से मैं एक विशेष बैठक का आह्वान कर रहा हूं जिसमें प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के वरिष्ठ वित्त अधिकारी, केंद्रीय बैंक और नियामक मौजूद होंगे ताकि इस बात पर चर्चा हो सके कि वैश्विक बाजार में हो रही उथल-पुथल के प्रभाव को कैसे कम किया जा सके।’
उम्मीद है कि यह बैठक शनिवार को वाशिंगटन में होगी। पॉल्सन ने कल कहा, ‘पिछले 12 महीनों में राष्ट्रपति (जार्ज बुश) और मैं अन्य राष्ट्राध्यक्षों एवं उन देशों के वित्त मंत्रियों के साथ संपर्क में रहे हैं और हमने कई तरीकों से एक दूसरे का सहयोग किया है।’
उन्होंने कहा, ‘इस सप्ताहांत में मैं जी-7 के सहयोगियों से मिलूंगा। इस बैठक में संकट से उबरने के लिए हमने जो कदम उठाए और जो आगे उठाए जाएंगे उनके बारे में चर्चा की जाएगी।’ पॉल्सन ने भारतीय मूल के 35 वर्षीय नील कशकरी को सहायक वित्त मंत्री के तौर पर चुना है जो सरकार के राहत कार्यक्रम के प्रमुख होंगे। इस पद को सीनेट से मंजूरी मिलनी बाकी है। उन्होंने कहा, ‘मैंने एक अंतरिम सहायक मंत्री को नियुक्त किया है जो इस कार्यक्रम का प्रबंधन करेंगे और इसे तेजी से लागू करेंगे।’