facebookmetapixel
Suzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

औद्योगिक नगरी कानपुर को पीएम मोदी का 47,500 करोड़ का तोहफा

शुक्रवार को कानपुर पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 मेगा विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास करेंगे।

Last Updated- May 29, 2025 | 9:18 PM IST
Kanpur
प्रतीकात्मक तस्वीर

शुक्रवार को कानपुर पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 मेगा विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं की कुल लागत 47532 करोड़ रूपये हैं। प्रधानमंत्री मोदी कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक के नए भूमिगत सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। इस रूट पर चुन्नीगंज, बड़ा चौराहा, नवीन मार्केट, नयागंज और कानपुर सेंट्रल जैसे 5 नए भूमिगत स्टेशन तैयार किए गए हैं। इस विस्तार से शहर के लाल इमली, जेड स्क्वायर मॉल, ग्रीनपार्क स्टेडियम, परेड मैदान, बुक मार्केट और सोमदत्त प्लाजा जैसे महत्वपूर्ण स्थान सीधे मेट्रो से जुड़ जाएंगे। अभी तक आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक 9 स्टेशन चालू हैं।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी घाटमपुर में 660 मेगावाट की तीन इकाइयों और पनकी में एक तापीय विद्युत परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों को स्थायी और भरपूर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। यही नहीं, पनकी पावर प्लांट से कल्याणपुर तक दो नए रेलवे ब्रिज का लोकार्पण भी किया जाएगा। इनके माध्यम से कोयला और ईंधन की निर्बाध आपूर्ति संभव होगी, जिससे पावर प्लांट की कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी और जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।

एक अन्य कार्यक्रम में कानपुर के बिनगवां में 40 एमएलडी  क्षमता वाला टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। यह प्लांट सीवरेज के पानी को ट्रीट कर औद्योगिक और सिंचाई उपयोग हेतु दोबारा प्रयोग करने योग्य बनाएगा, जिससे जल संरक्षण और पुनर्चक्रण को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही, कानपुर के बिठूर क्षेत्र में नए अग्निशमन केंद्र और उसके आवासीय एवं अनावासीय भवनों का लोकार्पण किया जाएगा, जिससे आपात स्थितियों में तेजी से प्रतिक्रिया दी जा सकेगी।

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान उत्तर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में स्थित कई परियोजनाओं का भी वर्चुअल रूप से उद्घाटन करेंगे। इनमें ग्रेटर नोएडा में 132 केवी के दो विद्युत उपकेंद्र, जवाहरपुर, ओबरा सी और खुर्जा में तापीय विद्युत परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं से पूरे प्रदेश में ऊर्जा आपूर्ति व्यवस्था और औद्योगिक उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

अपने एक दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे में प्रधानमंत्री मोदी 441 करोड़ रुपये से अधिक की तीन नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे, जिनमें कानपुर और आसपास के क्षेत्रों के स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रैफिक सुधार और नगरीय सेवाओं से जुड़ी योजनाएं शामिल होंगी। इनमें गौरिया पाली मार्ग 4 लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, डिफेंस कॉरिडोर के अंतर्गत प्रयागराज हाईवे स्थित एएच-1 नर्वल मोड़ से साढ़ होते हुए कानपुर डिफेंस नोड तक 4 लेन से जोड़ने के लिए मार्ग का चौड़ीकरण और 220 केवी उपकेंद्र सेक्टर 28 यीडा, गौतमबुद्धनगर का निर्माण शामिल है।

First Published - May 29, 2025 | 9:10 PM IST

संबंधित पोस्ट