मंदी के दौर में विनिर्माण और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की मदद के लिए भी सरकार ने कमर कस ली है। इसके तहत एक राहत पैकेज लाने की तैयारी की जा रही है।
पैकेज 20,000 करोड़ रुपये का होगा, जिसे स्ट्रेस्ड एसेट स्टेबलाइजेशन फंड (एसएएसएफ) ट्रस्ट के जरिए मुहैया कराया जाएगा।सूत्रों का कहना है कि इस योजना के तहत मौजूदा रेपो रेट से 400 आधार अंकों से अधिक पर फंड की उगाही की जाएगी।
मौजूदा समय में रेपो रेट 6.5 फीसदी है। दरअसल, यह वह दर है, जिस पर बैंक रिजर्व बैंक से कर्ज लेते हैं।
इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से कंपनियों के पास बैंकों के अलावा भी एक विकल्प होगा। एसएएसएफ कंपनियों की बकाया राशि का भुगतान करने में मदद करेगी।
विनिर्माण और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए राहत की तैयारी, ट्रस्ट के जरिए दिए जाएंगे 20,000 करोड़ रुपये