facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Niti Aayog ने दिए PLI जैसे कई सुझाव, बढ़ेगी भारत में EV बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग

EV को बढ़ावा देने और इसकी घरेलू बाजार में उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयासों के तहत कंपनियों को PLI जैसे प्रोत्साहन देने की जरूरत है

Last Updated- August 01, 2023 | 3:15 PM IST
Electric vehicle

इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट करने के लिए भारत सरकार तेजी से लगी हुई है। इसके प्रमोशन के लिए सरकार कई तरह के नियम लेकर आ रही है। इस प्रयास में तेजी लाने के लिए नीति आयोग ने अपना सुझाव दिया है। सुझाव में आयोग ने कहा है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और इसकी घरेलू बाजार में उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयासों के तहत कंपनियों को प्रोत्साहन देने की जरूरत है।

नीति आयोग ने सुझाव दिया कि इन प्रोत्साहनों को प्रोडक्शन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजनाओं, टैक्स लाभ (tax benefits) और रॉयल्टी के रूप में दिया जा सकता है। ताकि, लिथियम-आयन बैटरी में उपयोग किए जाने वाले मिनरल की रिफाइनिंग और प्रोसेसिंग की जा सके। यह जानकारी द इकनॉमिक टाइम्स (ET) की रिपोर्ट से मिली।

नीति आयोग द्वारा 31 जुलाई को जारी एक रिपोर्ट में प्रस्ताव दिए गए थे- ‘बाजार तक खनन: लिथियम-आयन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग में घरेलू मूल्यवर्धन (domestic value addition) के लिए महत्वपूर्ण मिनरल सप्लाई चेन।’

GSI ने कहा- मिल सकता है लिथियम का रिजर्व

फरवरी में, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) ने घोषणा की कि रियासी (Reasi ) में सलाल-हैमाना क्षेत्र (Salal-Haimana area ) में 5.99 मिलियन टन लिथियम रिजर्व (lithium reserves) हो सकता है, जिससे देश की रिन्यूबल एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा।

थिंक टैंक नीति आयोग ने सुझाव दिया कि केंद्र को महत्वपूर्ण मिनरल्स (critical minerals) के निष्कर्षण प्रयासों (extraction efforts ) को पूरा करने के लिए PLI योजना के साथ लिथियम-आयन बैटरी (LIB) रीसाइक्लिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर जोर देना चाहिए। पिछले हफ्ते संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्र ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में लिथियम मिनरल ब्लॉक की नीलामी के संबंध में निर्णय (वहां की) सरकार द्वारा लिया जाएगा।’

फरवरी 2021 में, परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय (Atomic Minerals Directorate for Exploration and Research) के प्रारंभिक सर्वेक्षणों में कर्नाटक के मांड्या जिले के मार्लागल्ला-अल्लापटना क्षेत्र (Marlagalla-Allapatna area ) में 1,600 टन के लिथियम रिसोर्सेज की मौजूदगी दिखाई गई।

KABIL को मिलेगी मजबूती

Niti Aayog ने LIB इलेक्ट्रोड में उपयोग किए जाने वाले परिष्कृत खनिज (refined mineral precursors) के रिजर्व के साथ-साथ महत्वपूर्ण खनिज वाले विदेशी देशों में संयुक्त एक्सप्लोरेशन और माइनिंग एक्टिविटी को शुरू करने के लिए राज्य संचालित खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड (KABIL) को मजबूत करने का भी प्रस्ताव दिया है। KABIL नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (Nalco), हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) और मिनरल एक्सप्लोरेशन कंपनी लिमिटेड (MECL) द्वारा समर्थित एक जॉइंट वेंचर है।

Niti Aayog ने कहा- भारतीय मिशन को करें मजबूत

थिंक टैंक ने महत्वपूर्ण खनिज वाले देशों में भारतीय कंपनियों द्वारा अधिग्रहण और निवेश और ग्रीनफील्ड या ब्राउनफील्ड मिनरल संपत्तियों की उचित परिश्रम को आसान बनाने के लिए महत्वपूर्ण खनिज वाले देशों में भारतीय मिशनों को और मजबूत करने का सुझाव दिया । नीति आयोग ने मजबूत सप्लाई चेन के लिए हितधारकों से भी सहयोग की मांग की।

रिपोर्ट में यह कहा गया है, ‘प्रमुख हितधारकों को महत्वपूर्ण बैटरी मिनरल सप्लाई चेन को इंडो-पैसिफिक आर्थिक ढांचे (Indo-Pacific economic framework) के प्रमुख स्तंभ के रूप में प्राथमिकता देनी चाहिए और रीसाइक्लिंग, निष्कर्षण प्रौद्योगिकियों (extraction technologies) को विकसित करने और महत्वपूर्ण बैटरी मिनरल्स के पृथ्वी-प्रचुर विकल्प (earth-abundant alternatives) खोजने के लिए खनिज वाले विदेशी देशों के अनुसंधान एवं विकास के साथ राजनयिक आउटरीच में एक महत्वपूर्ण कारक होना चाहिए।’

First Published - August 1, 2023 | 11:31 AM IST

संबंधित पोस्ट