facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

नौकरी पक्की होने में अक्टूबर में 20% की गिरावट, महिलाओं की नौकरी ज्यादा हुई पक्की

EPFO डेटा को महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह फॉर्मल लेबर मार्केट की स्थिति को दर्शाता है।

Last Updated- December 25, 2024 | 7:49 PM IST
Formal sector new hiring drops 20.8% in Oct, EPF additions hit 7-month low अक्टूबर में फॉर्मल सेक्टर में नई नौकिरयां में आई 20.8 की गिरावट, EPF में जुड़ने वाले नए सब्सक्राइबर्स 7 महीने के निचले स्तर पर

भारत में अक्टूबर महीने में फॉर्मल हायरिंग (नई नियुक्तियों) की संख्या में भारी गिरावट देखी गई, जिससे इस महीने फॉर्मल लेबर मार्केट में सुस्ती का संकेत मिलता है। कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के तहत नए सब्सक्राइबर्स की संख्या अक्टूबर में 20.8 प्रतिशत घटकर 7.5 लाख रह गई, जो सात महीनों में सबसे कम है। सितंबर में यह संख्या 9.47 लाख थी। यह जानकारी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा बुधवार को जारी मासिक पेरोल डेटा से सामने आई।

EPFO डेटा को महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह फॉर्मल लेबर मार्केट की स्थिति को दर्शाता है। बता दें कि केवल फॉर्मल वर्कफोर्स को सामाजिक सुरक्षा लाभ (social security benefits) और श्रम कानूनों के तहत सुरक्षा (protection under labour laws) मिलती है।

नए EPF सब्सक्राइबर्स में युवाओं की हिस्सेदारी घटी, महिलाओं की संख्या बढ़ी

अक्टूबर में 7.5 लाख नए EPF सब्सक्राइबर्स में से 18-25 वर्ष के युवाओं की हिस्सेदारी घटकर 58.5 प्रतिशत (4,38,700) रह गई, जो सितंबर में 59.94 प्रतिशत (5,67,700) थी। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि इस आयु वर्ग के सब्सक्राइबर्स आमतौर पर पहली बार श्रम बाजार (labour market) में प्रवेश करते हैं, जिससे श्रम बाजार की मजबूती का पता चलता है।

इस बीच, नए सब्सक्राइबर्स में महिलाओं की हिस्सेदारी पिछले महीने के 26.1 प्रतिशत (247,000) से बढ़कर 27.9 प्रतिशत (209,000) हो गई। श्रम मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “महिला सदस्यों की बढ़ती संख्या समावेशी (inclusive) और विविध कार्यबल (diverse workforce) की ओर बड़े बदलाव का संकेत है।”

अक्टूबर में नेट पेरोल एडिशन 5 प्रतिशत घटा

अक्टूबर में नेट पेरोल एडिशन- जिसे नए सब्सक्राइबर्स, सब्सक्राइबर्स के बाहर होने और पुराने सब्सक्राइबर्स की वापसी के आधार पर तय किया जाता है- 13.4 लाख रही, जो सितंबर में 14.1 लाख से लगभग 5 प्रतिशत कम है।

हालांकि, शुद्ध मासिक पेरोल डेटा प्रारंभिक होते हैं और अक्सर अगले महीने में बड़े बदलाव होते हैं। इसलिए, नए EPF सब्सक्राइबर्स के आंकड़े को नेट एडिशन की तुलना में अधिक भरोसेमंद माना जाता है।

Also read: Pharma Industry: FY26 में 9-11% रहेगी ग्रोथ, मोतीलाल ओसवाल की सलाह-अच्छे मुनाफे के लिए पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर

बेरोजगारी दर तेजी से बढ़ी

श्रम मंत्रालय ने कहा, “पेरोल डेटा दर्शाता है कि 13 लाख सदस्य EPFO से बाहर निकल गए और बाद में EPFO में फिर से शामिल हो गए। इन सदस्यों ने अपनी नौकरियां बदल लीं और EPFO के दायरे में आने वाले प्रतिष्ठानों में फिर से शामिल हो गए। इन्होंने अंतिम निपटान के लिए आवेदन करने की जगह अपनी बचत को ट्रांसफर करने का विकल्प चुना।”

प्राइवेट एजेंसी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के मुताबिक, अक्टूबर में श्रम बाजार की स्थिति खराब रही। बेरोजगारी दर सितंबर के 7.8% से बढ़कर अक्टूबर में 8.7% हो गई। बता दें कि यह एजेंसी अपना कंज्यूमर पिरामिड्स हाउसहोल्ड सर्वे (CPHS) करती है।

First Published - December 25, 2024 | 7:23 PM IST

संबंधित पोस्ट