facebookmetapixel
Q2 Results Today 2025: रिलायंस, JSW स्टील समेत 80 कंपनियों के आज आएंगे नतीजे, लिस्ट में टाटा ग्रुप की कंपनी भी शामिलMuhurat trading 2025: पिछले 5 सालों में हर बार बढ़ा बाजार – क्या इस दिवाली फिर चमकेगा दलाल स्ट्रीट?Stocks to watch, Oct 17: RIL से लेकर Infosys और Wipro तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: गिरावट में खुला बाजार, सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक गिरा; निफ्टी 25550 के करीबवंदे भारत एक्सप्रेस में अब स्लीपर कोच, यात्रियों के आराम और सुविधा का पूरा रखा जाएगा ख्यालदूसरी तिमाही में इन्फोसिस ने 8,203 लोगों को नियुक्त किया, बढ़े कर्मचारीअक्टूबर में 7 IPO ने निवेश बैंकरों को दिए ₹600 करोड़, LG और टाटा कैपिटल से सबसे अ​धिक कमाईजेप्टो ने जुटाए 45 करोड़ डॉलर, 7 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर जुटाई गई रकमShare Market: शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 862 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,585 के पारइंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा 58 प्रतिशत बढ़कर 1,226 करोड़ रुपये हुआ

मार्च 2025 में माइक्रोफाइनैंस वितरण घटा, सालाना आधार पर 38% कम

सकल ऋण पोर्टफोलियो सालाना आधार पर 14% कम हो गया। यह बीती तिमाही की तुलना में मार्च 2025 में 2.6% कम 3.81 लाख करोड़ रुपये था। यह मार्च 2024 में 4.42 लाख करोड़ रुपये था

Last Updated- May 27, 2025 | 8:36 AM IST
microfinance

माइक्रोफाइनैंस का धन वितरण बीती तिमाही की तुलना में मार्च 2025 की तिमाही के अंत में मौसमी कारणों से बढ़ा था लेकिन यह बीते साल की तुलना में कम था। इसका कारण यह था कि ऋण लेने वालों ने इस खंड पर बढ़ते बोझ के कारण सावधानी बरती थी।

सीआरआईएफ की रिपोर्ट के मुताबिक बीती तिमाही की तुलना में मार्च 2025 में वितरण 12.2 प्रतिशत बढ़कर 71,580 करोड़ रुपये हो गया था लेकिन यह बीते साल के 1.15 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 38 प्रतिशत कम था।

सकल ऋण पोर्टफोलियो सालाना आधार पर 14 प्रतिशत कम हो गया। यह बीती तिमाही की तुलना में मार्च 2025 में 2.6 प्रतिशत कम 3.81 लाख करोड़ रुपये था। यह मार्च 2024 में 4.42 लाख करोड़ रुपये था जबकि यह दिसंबर 2024 में 3.91 लाख करोड़ रुपये था। इसके अलावा नए ऋण लेने वालों की संख्या में भी गिरावट आई जबकि सक्रिय ऋण मार्च 2024 के 16.1 करोड़ से घटकर मार्च 2025 में 14 करोड़ हो गए थे। लिहाजा सक्रिय ग्राहकों की संख्या घट गई थी।

इस अवधि में सक्रिय ग्राहकों की संख्या 8.7 करोड़ से घटकर 8.3 करोड़ हो गई थी और यह आंकड़ उद्योग के हालात को बयां करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ‘यह रुझान उभरते दबाव और ऋणदाताओं के नपे तुले बदलाव को दर्शाता है।’

राज्य स्तरीय आंकड़ों से जानकारी मिलती है कि तमिलनाडु और कर्नाटक का पोर्टपोलियो में उल्लेखनीय गिरावट आई है।

First Published - May 27, 2025 | 8:31 AM IST

संबंधित पोस्ट