facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

Manufacturing PMI: दिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग सुस्त, लेकिन निर्यात ने पकड़ी रफ्तार! जानें क्या कहता है PMI डेटा

एसऐंडपी ग्लोबल के सर्वे के अनुसार, दिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 56.4 के स्तर पर रहा।

Last Updated- January 02, 2025 | 10:10 PM IST
इंजीनियरिंग और बुनियादी ढांचा कंपनियों में बढ़ेगा पूंजीगत खर्च , Employment focus to drive capex push for engineering, infra firms

उत्पादन, नए ऑर्डर और खरीद के स्टॉक में धीमी वृद्धि के बीच दिसंबर महीने में देश के मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में वृद्धि 12 महीने के निचले स्तर पर आ गई। गुरुवार को जारी एक निजी बिजनेस सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। एसऐंडपी ग्लोबल द्वारा संकलित एचएसबीसी का इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स सूचकांक (पीएमआई) नवंबर के 56.5 के स्तर से खिसक कर दिसंबर में 56.4 के स्तर पर आ गया। पिछले वर्ष जनवरी में यह आंकड़ा 56.5 था।

सूचकांक में 50 से ऊपर का आंकड़ा गतिविधि में विस्तार और इसके नीचे का आंकड़ा इसमें कमी के संकेत देता है। सर्वेक्षण में कहा गया है, ‘तैयार माल के स्टॉक के अपवाद के साथ एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई सर्वे के सूचकांक के आंकड़े उनके शुरुआती अनुमान से कम है। दिसंबर के आंकड़े दर्शाते हैं कि उत्पादन, नए ऑर्डर और खरीद के स्टॉक में कम वृद्धि के बीच क्षेत्र में 2024 में सीमित सुधार हुआ है।’

वृद्धि की दरें पर्याप्त बनी रहीं जिससे खरीद के स्तर और रोजगार में और विस्तार हुआ हालांकि लागत दबाव कम हुआ लेकिन महंगाई ऐतिहासिक रूप से उच्च स्तर पर बनी रही। एचएसबीसी की मुख्य भारतीय अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र में मंदी के संकेतों के बीच देश की मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि 2024 में अच्छी रही।

वह कहती हैं, ‘नए ऑर्डर में विस्तार की दर इस वर्ष सबसे धीमी थी जिससे भविष्य के उत्पादन में कम वृद्धि के संकेत मिले। यह कहा जा सकता है कि नए निर्यात ऑर्डर में बढ़त देखी गई जो जुलाई के बाद से सबसे तेज रफ्तार से बढ़ा। इनपुट कीमतों में बढ़त थोड़ी कम हुई और साल के आखिर में भारतीय मैन्युफैक्चरिंगकर्ताओं को लागत पर दबाव महसूस हुआ।’

First Published - January 2, 2025 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट