facebookmetapixel
Budget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई पर

Manufacturing PMI: दिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग सुस्त, लेकिन निर्यात ने पकड़ी रफ्तार! जानें क्या कहता है PMI डेटा

एसऐंडपी ग्लोबल के सर्वे के अनुसार, दिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 56.4 के स्तर पर रहा।

Last Updated- January 02, 2025 | 10:10 PM IST
इंजीनियरिंग और बुनियादी ढांचा कंपनियों में बढ़ेगा पूंजीगत खर्च , Employment focus to drive capex push for engineering, infra firms

उत्पादन, नए ऑर्डर और खरीद के स्टॉक में धीमी वृद्धि के बीच दिसंबर महीने में देश के मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में वृद्धि 12 महीने के निचले स्तर पर आ गई। गुरुवार को जारी एक निजी बिजनेस सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। एसऐंडपी ग्लोबल द्वारा संकलित एचएसबीसी का इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स सूचकांक (पीएमआई) नवंबर के 56.5 के स्तर से खिसक कर दिसंबर में 56.4 के स्तर पर आ गया। पिछले वर्ष जनवरी में यह आंकड़ा 56.5 था।

सूचकांक में 50 से ऊपर का आंकड़ा गतिविधि में विस्तार और इसके नीचे का आंकड़ा इसमें कमी के संकेत देता है। सर्वेक्षण में कहा गया है, ‘तैयार माल के स्टॉक के अपवाद के साथ एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई सर्वे के सूचकांक के आंकड़े उनके शुरुआती अनुमान से कम है। दिसंबर के आंकड़े दर्शाते हैं कि उत्पादन, नए ऑर्डर और खरीद के स्टॉक में कम वृद्धि के बीच क्षेत्र में 2024 में सीमित सुधार हुआ है।’

वृद्धि की दरें पर्याप्त बनी रहीं जिससे खरीद के स्तर और रोजगार में और विस्तार हुआ हालांकि लागत दबाव कम हुआ लेकिन महंगाई ऐतिहासिक रूप से उच्च स्तर पर बनी रही। एचएसबीसी की मुख्य भारतीय अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र में मंदी के संकेतों के बीच देश की मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि 2024 में अच्छी रही।

वह कहती हैं, ‘नए ऑर्डर में विस्तार की दर इस वर्ष सबसे धीमी थी जिससे भविष्य के उत्पादन में कम वृद्धि के संकेत मिले। यह कहा जा सकता है कि नए निर्यात ऑर्डर में बढ़त देखी गई जो जुलाई के बाद से सबसे तेज रफ्तार से बढ़ा। इनपुट कीमतों में बढ़त थोड़ी कम हुई और साल के आखिर में भारतीय मैन्युफैक्चरिंगकर्ताओं को लागत पर दबाव महसूस हुआ।’

First Published - January 2, 2025 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट