facebookmetapixel
Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 29 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसान

लोकसभा ने दी पूरक अनुदान मांग को मंजूरी, वित्त मंत्री ने बताया- कहां करेंगे अतिरिक्त खर्च का उपयोग

लोकसभा में वित्त वर्ष 24 की पहली पूरक अनुदान मांग पर जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा, ‘अगर वृहद आर्थिक अवधारणा की बात करें तो हम सही राह पर हैं।

Last Updated- December 12, 2023 | 11:22 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि केंद्र सरकार ने लोक कल्याणकारी गतिविधियों पर व्यय से समझौता किए बगैर राजकोषीय सुदृढ़ता को अपनी शीर्ष प्राथमिकता पर रखा है।

लोकसभा में वित्त वर्ष 24 की पहली पूरक अनुदान मांग पर जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा, ‘अगर वृहद आर्थिक अवधारणा की बात करें तो हम सही राह पर हैं। यही वजह है कि हम विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं। दूसरी तिमाही में हमारी जीडीपी वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रही है, जो विश्व में सर्वाधिक है।’

लोकसभा ने 1.29 लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त सकल व्यय को मंजूरी दे दी, जिसे सीतारमण ने पहली पूरक अनुदान मांग के रूप में प्रस्तुत किया था। इसमें 58,378 करोड़ रुपये शुद्ध अतिरिक्त व्यय शामिल है।

अतिरिक्त व्यय की मांग उर्वरक (13,351 करोड़ रुपये) और खाद्य सब्सिडी (10,396 करोड़ रुपये), गारंटी रिडंप्शन फंड (9,014 करोड़ रुपये) और रक्षा व्यय (5,626 करोड़ रुपये) के लिए है।

वित्त मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को 20,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त दिए जाने के बाद मनरेगा का कुल बजट समर्थन दिसंबर 2023 तक बढ़कर 80,000 करोड़ रुपये हो गया है।

सीतारमण ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सरकार एक बार फिर दूसरी पूरक मांग पेश करेगी। वित्त मंत्री ने कहा, ‘पिछले 2-3 साल में हमने सिर्फ 2 पूरक बजट पेश किया है। इससे पता चलता है कि हमने बजट बनाने में कितनी कवायद की है।’

अपने जवाब में वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार किसानों और ग्राहकों के हितों के बीच संतुलन बनाने में लगी है। साथ ही किसानों को उनकी जरूरतों के मुताबिक पर्याप्त मूल्य मिलने को लेकर भी सचेत है।

उन्होंने कहा, ‘अक्सर जब हम ऐसा करते हैं तब ऐसी स्थिति होती है कि कीमत बढ़ती है। हमें आपूर्ति संबंधी व्यवधान दूर करने और सभी माल बाजार तक लाने की जरूरत है।’

केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं के लिए धन जारी किए जाने को लेकर राज्यों की शिकायत पर सीतारमण ने कहा कि कुछ राज्यों ने एकल नोडल एजेंसी खाते का धन खर्च नहीं किया है। सीतारमण ने कहा कि कुछ राज्यों ने ब्रांडिंग और नाम को लेकर दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है।

सीतारमण ने कहा, ‘अगर राषि बची हुई रहेगी तो स्वाभाविक रूप से उसे खर्च किए बिना अगली किस्त नहीं मिलेगी। सालाना कार्ययोजना दाखिल न किए जाने से भी केंद्रीय योजनाएं लागू नहीं हो पाएंगी।’

पूरक मांग का तकनीकी ब्योरा पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इसमें 79 मांग और 4 विनियोजन है, जिसमें उच्चतम न्यायालय, केंद्रीय सतर्कता आयोग के कर्मचारियों और राष्ट्रपति के भत्ते और संघ लोकसेवा आयोग से जुड़ी मांग शामिल है। 58,378 करोड़ रुपये नकदी प्रवाह में से 53,858 करोड़ रुपये राजस्व व्यय हेतु है।

First Published - December 12, 2023 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट