facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

जनवरी में भारत के प्राइवेट सेक्टर की रफ्तार धीमी, मैन्युफैक्चरिंग में तेजी लेकिन सर्विस सेक्टर सुस्त

HSBC फ्लैश PMI 57.9 पर, विनिर्माण क्षेत्र में मजबूती लेकिन सेवा क्षेत्र में गिरावट; लागत दबाव और मूल्यवृद्धि बढ़ी

Last Updated- January 24, 2025 | 10:48 PM IST
India's Flash PMI

जनवरी में भारत के निजी क्षेत्र का उत्पादन नवंबर 2023 के बाद सबसे सुस्त रफ्तार से बढ़ा है। शुक्रवार को जारी एचसबीसी फ्लैश पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) सर्वे के मुताबिक नए कारोबार की कमी से सेवा क्षेत्र सुस्त हुआ है और इससे विनिर्माण क्षेत्र की तेज वृद्धि भी प्रभावित हुई है। एलऐंडपी ग्लोबल द्वारा संकलित सूचकांक जनवरी में गिरकर 57.9 पर आ गया, जो दिसंबर में 59.2 पर था।

बहरहाल भारत के विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों में मासिक बदलाव का मापन करने वाला सूचकांक 50 के स्तर से ऊपर रहा है, जो कारोबारी गतिविधियों में विस्तार को दिखाता है। लगातार 42वें महीने सूचकांक 50 से ऊपर रहा है।

सर्वे में कहा गया है, ‘एसऐंडपी ग्लोबल द्वारा संकलित ताजा एचएसबीसी फ्लैश पीएमआई आंकड़ों से पता चलता है कि विनिर्माण उद्योग का तेज विस्तार हुआ है और इससे सेवा अर्थव्यवस्था में वृद्धि की सुस्त गति की भरपाई हुई है। बहरहाल वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य तेजी से बढ़ा है और लागत का दबाव बढ़ गया है।’

नए ऑर्डर, आउटपुट, रोजगार, आपूर्तिकर्ता की डिलिवरी का समय और इन्वेंट्री स्तरों की जानकारी देने वाले विनिर्माण क्षेत्र के फ्लैश पीएमआई ने कारखाने की स्थिति में सुधार के संकेत दिए हैं। जनवरी में पीएमआई बढ़कर 58 पर पहुंच गया, जो दिसंबर में 56.4 था। यह जुलाई 2024 के बाद की सबसे मजबूत स्थिति है।

इसके विपरीत सेवा क्षेत्र में सुस्ती आई है। सेवा क्षेत्र का फ्लैश पीएमआई जनवरी में घटकर 56.8 पर आ गया है, जो दिसंबर में 59.3 था। एचएसबीसी में चीफ इंडिया इकोनॉमिस्ट प्रांजुल भंडारी ने कहा कि भारत के विनिर्माण क्षेत्र ने साल की शुरुआत मजबूती से की है और आउटपुट और नए ऑर्डर बढ़े हैं, जो तीसरी तिमाही में तुलनात्मक रूप से कमजोर थे।

First Published - January 24, 2025 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट