facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

PMI data: जून में भारत की प्राइवेट कंपनियों की ग्रोथ सबसे तेज़, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर ने पकड़ी रफ्तार

HSBC-S&P Global के ताज़ा सर्वे में दिखी 14 महीने की हाई ग्रोथ, नए ऑर्डर्स और इंटरनेशनल डिमांड ने दी रफ्तार

Last Updated- June 23, 2025 | 12:33 PM IST
PMI

जून 2025 में भारत के प्राइवेट सेक्टर (यानि निजी कंपनियों) ने बीते 14 महीनों की सबसे तेज़ ग्रोथ दिखाई है। इसकी वजह रही नए घरेलू और इंटरनेशनल ऑर्डर्स में तेज़ बढ़ोतरी। HSBC और S&P Global द्वारा किए गए सर्वे (Flash India Composite PMI) में यह जानकारी सामने आई है।

PMI बढ़कर 61 पहुंचा

India Composite PMI जून में बढ़कर 61 पहुंच गया, जो मई में 59.3 था। यह इंडेक्स मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर की कुल गतिविधियों को मापता है। अगर यह आंकड़ा 50 से ऊपर होता है, तो इसका मतलब होता है कि बिज़नेस में ग्रोथ हो रही है। यह लगातार 47वां महीना है जब यह इंडेक्स 50 के ऊपर बना हुआ है।

HSBC Flash India Manufacturing PMI जून में बढ़कर 58.4 हो गया, जो मई में 57.6 था। यह पिछले अप्रैल 2024 के बाद का सबसे बेहतर प्रदर्शन है। नए ऑर्डर्स, प्रोडक्शन, एम्प्लॉयमेंट और इनवेंट्री जैसे फैक्टर्स में सुधार देखने को मिला है।

सर्विस सेक्टर भी पकड़ रहा है रफ्तार

सर्वे में कहा गया कि मैन्युफैक्चरिंग की तुलना में सर्विस सेक्टर की ग्रोथ थोड़ी कम रही, लेकिन वहां भी सुधार हुआ है। तकनीक में निवेश, एफिशिएंसी और डिमांड के चलते आउटपुट में अच्छा उछाल आया है। HSBC की चीफ इंडिया इकनॉमिस्ट प्रांजुल भंडारी ने कहा कि जून में भारत का प्राइवेट सेक्टर तेज़ी से बढ़ा है, खासकर मैन्युफैक्चरिंग में। इसके पीछे इंटरनेशनल डिमांड और ऑर्डर्स में बढ़ोतरी एक बड़ी वजह है। सर्वे में बताया गया कि ऑर्डर बैकलॉग और डिमांड बढ़ने से कंपनियों ने जून में नई हायरिंग की। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में फुल-टाइम और पार्ट-टाइम दोनों तरह की नौकरियों में इज़ाफा हुआ, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। सर्विस सेक्टर में हायरिंग थोड़ी कमज़ोर रही लेकिन पॉज़िटिव ट्रेंड जारी है।

कीमतें अब भी बढ़ रही हैं, लेकिन रफ्तार धीमी हुई

इन्पुट और आउटपुट दोनों की कीमतें मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में बढ़ रही हैं, लेकिन इनके बढ़ने की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है। इससे महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत की उम्मीद की जा रही है। Flash PMI रिपोर्ट कुल 800 कंपनियों से मिली 75-85% प्रतिक्रियाओं पर आधारित होती है। फाइनल मैन्युफैक्चरिंग PMI रिपोर्ट 1 जुलाई को आएगी, जबकि सर्विस और कंपोज़िट रिपोर्ट 3 जुलाई को जारी होगी।

First Published - June 23, 2025 | 12:17 PM IST

संबंधित पोस्ट