भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) ने जुलाई 2025 में 3.5% की सालाना वृद्धि दर्ज की है। यह बढ़त मुख्य रूप से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 5.4% की मजबूती के कारण दर्ज की गई है। जून 2025 में यह वृद्धि दर 1.5% रही थी। भारत सरकार द्वारा 28 अगस्त 2025 को जारी आंकड़ों के अनुसार, IIP का त्वरित अनुमान (Quick Estimate) जुलाई 2025 में 155.0 रहा, जो कि जुलाई 2024 के 149.8 के मुकाबले अधिक है। Ministry of Statistics & Programme Implementation प्रवक्ता ने बताया कि जुलाई 2025 के IIP त्वरित अनुमान 89.5% रिस्पॉन्स दर पर आधारित हैं। जून 2025 के आंकड़ों को 93.1% रिस्पॉन्स दर के साथ अंतिम रूप दिया गया। अगस्त 2025 के IIP आंकड़े 29 सितंबर 2025 (सोमवार) को जारी किए जाएंगे।
Also Read: ‘निर्यातकों को राहत देने के लिए “एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन” की प्रक्रिया तेज कर रही है भारत सरकार’
NIC-2 अंकों के अनुसार 23 उद्योग समूहों में से 14 ने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की। मुख्य योगदान देने वाले उद्योग समूह रहे:
यह रिपोर्ट भारतीय औद्योगिक गतिविधियों में संतुलित सुधार को दर्शाती है, जहां मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में मजबूती ने अन्य कमजोर क्षेत्रों के प्रभाव को संतुलित किया है। सरकार और उद्योग दोनों के लिए यह संकेत है कि औद्योगिक सुधार जारी है, हालांकि खनन जैसे क्षेत्रों में अभी और प्रयासों की जरूरत है।