facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

2022 में 350 लाख करोड़ रही भारत की GDP: मूडीज

Last Updated- May 23, 2023 | 7:45 PM IST
Indian Economy, indian GDP forecast

मूडीज ने मंगलवार को कहा कि भारत की जीडीपी 2022 में 3.5 ट्रिलियन डॉलर (350 लाख करोड़) को पार कर गई और अगले कुछ वर्षों में सबसे तेजी से बढ़ने वाली जी-20 अर्थव्यवस्था होगी, लेकिन सुधार और पॉलिसी बैरियर निवेश को बाधित कर सकते हैं।

एक रिसर्च रिपोर्ट में, यूएस की रेटिंग एजेंसी ने कहा कि ब्यूरोक्रेसी लाइसेंस प्राप्त करने और बिजनेस स्थापित करने के लिए अप्रूवल प्रोसेस को धीमा कर सकती है, और प्रोजेक्ट की अवधि को बढ़ा सकती है।

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा, “निर्णय लेने में लेट तलीफी की वजह से भारत की उच्च नौकरशाही प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के आकर्षण को कम कर देगी, खासकर जब क्षेत्र में अन्य विकासशील अर्थव्यवस्थाओं, जैसे कि इंडोनेशिया और वियतनाम के साथ देश की प्रतिस्पर्धा हो रही है।”

उन्होंने आगे कहा कि देश में बड़ी और पढ़ी लिखी वर्कफोर्स है, ऐसे में आने वाले समय में छोटे परिवार बढ़ेंगे। साथ ही शहरीकरण होने से घर, सीमेंट और नई कार की डिमांड बढ़ेगी।

मूडीज के अनुसार, भारत में सरकार का इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च स्टील और सीमेंट सेक्टर्स के लिए मददगार होगा, जबकि नेट-जीरो एमिसन हासिल करने की देश की चाहत अक्षय ऊर्जा (renewable energy) में निवेश को बढ़ावा देगी। हालांकि, मूडीज ने इस बात को भी हाइलाइट किया कि इन सेक्टर में भारत की क्षमता 2030 तक चीन से पीछे रहेगी।

इस बात का जोखिम है कि लिमिटेड इकॉनमिक लिबरलाइजेशन या धीमी नीति कार्यान्वयन के कारण भारत के विनिर्माण और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में निवेश की गति धीमी हो सकती है। भूमि अधिग्रहण की स्वीकृति, नियामक मंजूरी, लाइसेंस प्राप्त करने और व्यवसाय स्थापित करने में देरी जैसे कारक प्रोजेक्ट की समयसीमा को बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा, रीजनल ट्रेड एग्रीमेंट में भारत की सीमित भागीदारी देश में विदेशी निवेश को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है।

First Published - May 23, 2023 | 7:45 PM IST

संबंधित पोस्ट