facebookmetapixel
एल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगाबिहार को चुनावी तोहफा: ₹7,600 करोड़ की रेल-हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी, 5 जिलों को मिलेगा फायदाचीन ने आश्वासन दिया, फिर भी भारत को खनिज और मैग्नेट की सप्लाई नहीं मिलीफंडामेंटम पार्टनरशिप ने ग्रोथ स्टेज फंडों को पीछे छोड़ा, AI और डीप-टेक में निवेश बढ़ाएगा

भारत की ओमान से FTA पर बातचीत अंतिम चरण में, 5,000 साल पुराने व्यापारिक रिश्ते को मिल सकती है मजबूती

India-Oman FTA Talks: भारत और ओमान के बीच जनवरी में समझौते के ज्यादातर चैप्टर की भाषा को लेकर बातचीत पूरी हो चुकी है।

Last Updated- February 21, 2024 | 9:43 PM IST
FTA: India's talks on free trade agreement with Oman in final stage, 5,000 year old trade relationship may get strengthened FTA: भारत की ओमान से मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत अंतिम चरण में, 5,000 साल पुराने व्यापारिक रिश्ते को मिल सकती है मजबूती

भारत और ओमान प्रस्तावित व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब पहुंच गए हैं। इस मामले के दो जानकार लोगों के मुताबिक दोनों पक्षों के अधिकारीगण प्रस्तावित समग्र मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की कानूनी पुनरीक्षण की प्रक्रिया को शुरू कर चुके हैं। इनमें से एक व्यक्ति ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘व्यापार समझौते पर बातचीत अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। एफटीए की कानूनी भाषा की जांच पहले से ही जारी है।’.

आम चुनाव करीब होने के कारण आदर्श आचार संहिता कभी भी लागू हो सकती है। ऐसे में भारत इस समझौते को अंतिम रूप देने का खासा उत्सुक है। ऐसे में तय समय सीमा के दौरान इस समझौते को अंतिम रूप देना महत्त्वपूर्ण हो गया है। आम चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता की कभी भी घोषणा की जा सकती है। पश्चिम एशिया के इस देश के साथ व्यापार समझौता करके भारत खाड़ी देशों के साथ अपने संबंध बेहतर करना चाहता है। ओमान, भारत के लिए रणनीतिक साझेदार है और इसके भारत के साथ 5,000 वर्ष से पुराने व्यापारिक संबंध हैं।

इसके अलावा ओमान छह सदस्यीय खाड़ी सहयोग परिषद का भी सदस्य है। खाड़ी सहयोग देशों में बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) हैं। हालांकि भारत और यूएई दो साल पहले समग्र एफटीए पर समझौता कर चुके हैं जबकि खाड़ी सहयोग परिषद से आधिकारिक बातचीत लंबित है।

भारत 2019 में चीन समर्थित एशिया के व्यापार ब्लॉक क्षेत्रीय समग्र और आर्थिक साझेदारी (आरसेप) से बाहर आ चुका है। अब भारत विदेश व्यापार रणनीति को नया रूप दे रहा है। भारत ने बीते तीन वर्षों में मॉरीशस, यूएई और ऑस्ट्रेलिया से मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। सरकार की नजर आगामी आम चुनाव से पहले ब्रिटेन और यूरोपीय मुक्त व्यापार एसोसिएशन (ईएफटीए) के देशों के साथ समझौता करने पर है।

यूं चली बातचीत

इन दोनों देशों से चार दौर की बात हो चुकी है। इस बारे में नवंबर के दौरान औपचारिक रूप से बातचीत शुरू हुई थी। भारत और ओमान के बीच जनवरी में समझौते के ज्यादातर चैप्टर की भाषा को लेकर बातचीत पूरी हो चुकी है।

सरकारी अधिकारियों के अनुसार भारत-यूएई जैसा ही व्यापार समझौता होने के लिए ओमान से बातचीत जारी है। इससे दोनों पक्षों के लिए बातचीत करना आसान हो गया है।

भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय व्यापार में तेजी से इजाफा हुआ है। इन दोनों देशों के बीच व्यापार वित्त वर्ष 22 के 3.15 अरब डॉलर से 42 प्रतिशत बढ़कर 4.48 अरब डॉलर हो गया। बीते वित्त वर्षों के दौरान ओमान से भारत को हुआ आधा निर्यात पेट्रोलियम उत्पादों का था। इसमें प्रमुख तौर पर पेट्रोल था।

ओमान से निर्यात की तुलना में अधिक आयात किया जाता है। यह वित्त वर्ष 23 में 15.6 प्रतिशत बढ़कर 7.91 अरब डॉलर हो गया। ओमान से मंगाए जाने वाले उत्पादों में पेट्रोलियम उत्पाद व यूरिया हैं और कुल आयात में इनकी हिस्सेदारी तीन चौथाई है। इस बारे में वाणिज्य मंत्रालय को सवाल भेजा गया था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

First Published - February 21, 2024 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट