facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

मजबूत वृद्धि जारी रखेगा भारत

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि श्रम बल में ज्यादा भागीदारी, आधारभूत ढांचा व तकनीकी विकास और मजबूत सरकारी और परिवारिक बहीखाते के कारण भारत की आर्थिक वृद्धि को मदद मिल सकती है।

Last Updated- December 10, 2024 | 11:02 PM IST
India to continue strong growth मजबूत वृद्धि जारी रखेगा भारत

एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए वित्त वर्ष 2025 में मजबूत वृद्धि का अनुमान जताया है। इस एजेंसी ने अपने हालिया इंडिया आउटलुक में कहा कि मजबूत शहरी खपत, सेवा क्षेत्र की निरंतर मांग और आधारभूत ढांचे में लगातार निवेश के कारण भारतीय अर्थव्यस्था मजबूत वृद्धि के लिए तैयार है। इस वैश्विक रेटिंग एजेंसी ने शहरी मांग को प्रभावित करने वाली धीमी राजकोषीय प्रवृत्ति के बीच वित्त वर्ष 2025 के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के अनुमान को 6.8 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि श्रम बल में ज्यादा भागीदारी, आधारभूत ढांचा व तकनीकी विकास और मजबूत सरकारी और परिवारिक बहीखाते के कारण भारत की आर्थिक वृद्धि को मदद मिल सकती है।

एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2025-26 और 2026-27 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि क्रमश: 6.7 फीसदी और 6.8 फीसदी होने का अनु्मान जताया। यह अनुमान उसके पूर्ववर्ती अनुमानों से 20 आधार अंक कम है। वित्त वर्ष 25 की जून-सितंबर की तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि सुस्त होकर 5.4 फीसदी थी।

वैश्विक रेटिंग एजेंसी का अनुमान है कि भारतीय रिजर्व बैंक महंगाई का दबाव कम होने पर 2025 में मौद्रिक नीति में मामूली रियायत दे सकता है। एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के अर्थशास्त्री विश्रुत राणा ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था के समक्ष कई चुनौतियां हैं। इन चुनौतियों में कोविड महामारी के बाद सार्वजनिक क्षेत्र और घरेलू बहीखातों में कमजोरी, अत्यधिक प्रतिस्पर्धी वैश्विक विनिर्माण माहौल और कृषि क्षेत्र की कमजोर वृद्धि शामिल हैं।’ राणा के अनुसार अपेक्षाकृत बेहतर शहरी आधारभूत ढांचे और नौकरी की गुणवत्ता सुधरने से श्रम बल भागीदारी बढ़ सकती है।

आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने हाल ही में कहा था कि अगली दो तिमाहियों में वृद्धि को दुरुस्त करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इस क्रम में अक्टूबर में कई उच्च आवृत्ति आंकड़े सकारात्मक रुझान पेश कर रहे हैं। दरअसल दूसरी तिमाही में अचानक सात तिमाहियों की सबसे कम जीडीपी वृद्धि होने के कारण कई एजेंसियों ने वित्त वर्ष 25 के अनुमान को घटा दिया है।

यूबीएस ने वित्त वर्ष 25 के जीडीपी वृद्धि के अनुमान को पहले के 6.7 फीसदी से संशोधित कर 6.3 फीसदी कर दिया है। इस वित्तीय सेवा इकाई ने वित्त वर्ष 25 की दूसरी छमाही में चक्रीय सुधार (मंदी के बाद वृद्धि) का अनुमान जताया है।

First Published - December 10, 2024 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट