facebookmetapixel
67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

भारत अब दुनिया के टॉप 25 डिफेंस एक्सपोर्टर में शामिल: Economic survey 2023-24

रक्षा मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, भारत का सालाना डिफेंस उत्पादन 2023-24 में करीब 1.27 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है

Last Updated- July 22, 2024 | 6:42 PM IST
Defence Export
@SpokespersonMoD

वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की डिफेंस इंडस्ट्री ने अब तक का सबसे ज्यादा डिफेंस एक्सपोर्ट किया है। इस साल एक्सपोर्ट 2.5 अरब डॉलर का हुआ, जो पिछले साल से 25 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल यह 2 अरब डॉलर था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश किया, जिसमें यह जानकारी दी गई। सर्वेक्षण में रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया गया कि 2023-24 में सैन्य उपकरणों (military equipment) और सिस्टम्स का एक्सपोर्ट, 2016-17 के 0.2 अरब डॉलर की तुलना में 12 गुना से भी ज्यादा बढ़ गया है।

भारत दुनिया के टॉप 25 हथियार एक्सपोर्टर देशों की लिस्ट में शामिल

सर्वेक्षण में कहा गया है कि वर्ष 2015 से 2019 के बीच भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हथियार इंपोर्टर देश था। लेकिन अब स्थिति बदल गई है। भारत हथियार इंपोर्ट करने से आगे बढ़कर दुनिया के टॉप 25 हथियार एक्सपोर्टर देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है। सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में डिफेंस उत्पादन में काफी बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2017 में यह 74,054 करोड़ रुपये था जो बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 1,08,684 करोड़ रुपये (करीब 1.09 लाख करोड़ रुपये) हो गया। इससे डिफेंस एक्सपोर्ट को भी बढ़ावा मिला है।

रक्षा मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, भारत का सालाना डिफेंस उत्पादन 2023-24 में करीब 1.27 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले साल के लगभग 1.09 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 16.7 फीसदी की बढ़ोतरी है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि प्राइवेट डिफेंस सेक्टर और सरकारी सेक्टर की डिफेंस कंपनियां, दोनों के जबरदस्त प्रयासों से डिफेंस एक्सपोर्ट में अब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड बना है।

प्राइवेट और सरकारी कंपनियों के प्रयास

सर्वेक्षण में कहा गया है कि डिफेंस एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी का एक और कारण यह है कि डिफेंस एक्सपोर्टर को दिए गए एक्सपोर्ट अनुमति पत्रों (authorisations) की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023 में ये 1,414 थे जो बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 1,507 हो गए, जो सालाना आधार पर लगभग 6.6 फीसदी की वृद्धि है।

सर्वेक्षण के अनुसार, लगभग 100 घरेलू कंपनियां विमान जैसे डोरनियर-228, तोपखाने की बंदूकें, ब्रह्मोस मिसाइलें, पिनाका रॉकेट और लॉन्चर, रडार, सिमुलेटर और बख्तरबंद वाहनों जैसे विभिन्न प्रकार के डिफेंस प्रोडक्ट और उपकरणों का एक्सपोर्ट कर रही हैं।

सर्वेक्षण में यह भी कहा गया है कि पिछले 10 सालों में सरकार ने एक्सपोर्ट प्रक्रिया को सरल बनाने, इंडस्ट्री फ्रेंडली बनाने, देरी को कम करने और एंड-टू-एंड ऑनलाइन एक्सपोर्ट ऑजराइजेशन के माध्यम से कारोबार करने में आसानी सहित कई नीतिगत पहलों के माध्यम से डिफेंस एक्सपोर्ट को बढ़ावा दिया है।

सर्वेक्षण में कहा गया है कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल ने देश को डिफेंस उपकरणों के स्वदेशी डिजाइन, डेवलपमेंट और निर्माण को प्रोत्साहित करके लंबे समय में इंपोर्ट पर निर्भरता कम करने में मदद की है। आर्थिक सर्वेक्षण केंद्र द्वारा केंद्रीय बजट से पहले प्रस्तुत किया जाने वाला एक सालाना दस्तावेज है जो अर्थव्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करता है।

First Published - July 22, 2024 | 6:42 PM IST

संबंधित पोस्ट