facebookmetapixel
छोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार8 साल में सबसे बेहतर स्थिति में ऐक्टिव ईएम फंड, 2025 में अब तक दिया करीब 26% रिटर्नडिजिटल युग में श्रम सुधार: सरकार की नई श्रम शक्ति नीति में एआई और कौशल पर जोरस्वदेशी की अब खत्म हो गई है मियाद: भारतीय व्यवसायों को प्रतिस्पर्धा करना सीखना होगा, वरना असफल होना तयकिसी देश में आ​र्थिक वृद्धि का क्या है रास्ता: नोबेल विजेताओं ने व्यवहारिक सोच और प्रगति की संस्कृति पर दिया जोरनिवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?

अमेरिका को एक्सपोर्ट 22% बढ़ा, लेकिन सात बड़े देशों को भारतीय निर्यात में भारी गिरावट दर्ज

भारतीय निर्यातकों ने 50% शुल्क लागू होने से पहले अमेरिका को माल भेजना तेज किया और अन्य सात प्रमुख देशों को निर्यात में भारी गिरावट दर्ज की।

Last Updated- August 19, 2025 | 9:59 PM IST
Trade
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

अगस्त के अंत तक 50 प्रतिशत शुल्क लागू होने से आने वाले महीनों में अमेरिका को होने वाले भारत के निर्यात में भारी कमी आ सकती है। वित्त वर्ष 2026 के पहले 4 महीनों के दौरान शीर्ष 20 देशों में से लगभग 7 देशों को भारत से निर्यात घट ही चुका है।

वाणिज्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल जुलाई के दौरान जिन देशों को होने वाले निर्यात में कमी आई है, उनमें नीदरलैंड (-21.2 प्रतिशत), ब्रिटेन (-11.2 प्रतिशत), सिंगापुर (-11.8 प्रतिशत), सऊदी अरब (-11.8 प्रतिशत), दक्षिण अफ्रीका (-16.3 प्रतिशत), इटली (-9.3 प्रतिशत), फ्रांस (-17.3 प्रतिशत) और मलेशिया (-28.8 प्रतिशत) शामिल हैं। वित्त वर्ष 2026 के पहले 4 महीनों में  इन 20 देशों  की भारत के कुल वस्तु निर्यात में हिस्सेदारी 69 प्रतिशत है।

इस अवधि के दौरान भारत का  निर्यात 3 प्रतिशत बढ़कर 149.2 अरब डॉलर हो गया है, जिसमें अमेरिका को भेजी जाने वाली खेप में 22 प्रतिशत  वृद्धि हुई है। अमेरिका अभी भी भारत का सबसे बड़ा निर्यात बाजार बना हुआ है। एक साल पहले अप्रैल-जुलाई के दौरान अमेरिका को होने वाला निर्यात 19 प्रतिशत बढ़ा है। अमेरिका द्वारा अलग-अलग देशों पर अलग-अलग कर लगाए जाने के कारण फैली अनिश्चिता की वजह से निर्यातकों का कहना है कि वैश्विक मांग सुस्त बनी हुई है।

बहरहाल अमेरिका को भारत का निर्यात तेज बना हुआ है और निर्यातकों के आक्रामक निर्यात के कारण दो अंकों की वृद्धि दर बनी हुई है। शुल्क से बचने के लिए अमेरिका के खरीदार भंडार बना रहे हैं और इसकी वजह से 50 प्रतिशत कर लागू होने के बाद आगे चलकर मांग घट सकती है। निर्यातकों ने अमेरिका के ऑर्डरों को प्राथमिकता दी और इसकी वजह से अन्य प्रमुख बाजारों पर उतना नहीं दे पाए। निर्यातकों ने अगस्त के आखिर से  लगने वाले 50 प्रतिशत कर से बचने की कवायद में अमेरिका को निर्यात तेज कर दिया था।

First Published - August 19, 2025 | 9:46 PM IST

संबंधित पोस्ट