facebookmetapixel
स्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशन

अमेरिका को एक्सपोर्ट 22% बढ़ा, लेकिन सात बड़े देशों को भारतीय निर्यात में भारी गिरावट दर्ज

भारतीय निर्यातकों ने 50% शुल्क लागू होने से पहले अमेरिका को माल भेजना तेज किया और अन्य सात प्रमुख देशों को निर्यात में भारी गिरावट दर्ज की।

Last Updated- August 19, 2025 | 9:59 PM IST
Trade
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

अगस्त के अंत तक 50 प्रतिशत शुल्क लागू होने से आने वाले महीनों में अमेरिका को होने वाले भारत के निर्यात में भारी कमी आ सकती है। वित्त वर्ष 2026 के पहले 4 महीनों के दौरान शीर्ष 20 देशों में से लगभग 7 देशों को भारत से निर्यात घट ही चुका है।

वाणिज्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल जुलाई के दौरान जिन देशों को होने वाले निर्यात में कमी आई है, उनमें नीदरलैंड (-21.2 प्रतिशत), ब्रिटेन (-11.2 प्रतिशत), सिंगापुर (-11.8 प्रतिशत), सऊदी अरब (-11.8 प्रतिशत), दक्षिण अफ्रीका (-16.3 प्रतिशत), इटली (-9.3 प्रतिशत), फ्रांस (-17.3 प्रतिशत) और मलेशिया (-28.8 प्रतिशत) शामिल हैं। वित्त वर्ष 2026 के पहले 4 महीनों में  इन 20 देशों  की भारत के कुल वस्तु निर्यात में हिस्सेदारी 69 प्रतिशत है।

इस अवधि के दौरान भारत का  निर्यात 3 प्रतिशत बढ़कर 149.2 अरब डॉलर हो गया है, जिसमें अमेरिका को भेजी जाने वाली खेप में 22 प्रतिशत  वृद्धि हुई है। अमेरिका अभी भी भारत का सबसे बड़ा निर्यात बाजार बना हुआ है। एक साल पहले अप्रैल-जुलाई के दौरान अमेरिका को होने वाला निर्यात 19 प्रतिशत बढ़ा है। अमेरिका द्वारा अलग-अलग देशों पर अलग-अलग कर लगाए जाने के कारण फैली अनिश्चिता की वजह से निर्यातकों का कहना है कि वैश्विक मांग सुस्त बनी हुई है।

बहरहाल अमेरिका को भारत का निर्यात तेज बना हुआ है और निर्यातकों के आक्रामक निर्यात के कारण दो अंकों की वृद्धि दर बनी हुई है। शुल्क से बचने के लिए अमेरिका के खरीदार भंडार बना रहे हैं और इसकी वजह से 50 प्रतिशत कर लागू होने के बाद आगे चलकर मांग घट सकती है। निर्यातकों ने अमेरिका के ऑर्डरों को प्राथमिकता दी और इसकी वजह से अन्य प्रमुख बाजारों पर उतना नहीं दे पाए। निर्यातकों ने अगस्त के आखिर से  लगने वाले 50 प्रतिशत कर से बचने की कवायद में अमेरिका को निर्यात तेज कर दिया था।

First Published - August 19, 2025 | 9:46 PM IST

संबंधित पोस्ट