facebookmetapixel
Corporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझेंनए लेबर कोड के विरोध में ट्रेड यूनियनों ने देशभर में हड़ताल का ऐलान किया, कहा: ये मजदूरों के साथ धोखा

India Economy: दिसबंर में देश की वित्तीय स्थिति सुधरी

विदेशी निवेश, शेयर बाजार के प्रदर्शन और रुपये की स्थिरता से सुधार

Last Updated- January 11, 2024 | 10:01 PM IST
BNPL (Buy Now Pay Later)

देश की वित्तीय स्थिति दिसंबर, 2023 में महत्त्वपूर्ण रूप से सुधरी है। केयर एज रेटिंग ने गुरुवार को बताया कि देश की वित्तीय स्थिति के सुधार में बाहरी स्थितियों, शेयर बाजार के प्रदर्शन और रुपये की स्थिरता ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

केयर एज फाइनैंशियल कंडीशन इंडेक्स (एससीआई) 28 व्यापक आर्थिक और वित्तीय संकेतकों का आकलन करता है।

यह दिसंबर 2023 में बढ़कर 44.6 हो गया जबकि यह नवंबर में 35.7 था। ऋण और मुद्रा बाजार में चुनौतियां होने के बावजूद स्थितियां लाभप्रद रहीं। रेटिंग एजेंसी ने बयान में कहा कि बाहरी कारकों जैसे पश्चिम एशिया में भूराजनीतिक तनाव और ऊर्जा के दामों से पड़ने वाले प्रभाव पर नजर रखे जाने की जरूरत है।

देश को दिसंबर, 2020 के बाद दिसंबर, 2023 में विदेशी संस्थागत निवेशकों से इस महीने में सर्वाधिक आवक (7.9 लाख करोड़ डॉलर) प्राप्त हुई। भारत के इक्विटी बाजार में दिसंबर के दौरान तेजी से बढ़त होने के कारण पीई अनुपात बढ़कर 25 से अधिक हो गया।

केयरएज रेटिंग्स के अनुसार, दिसंबर में ब्रेंट क्रूड की कीमतें 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिरने, वैश्विक बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में मंदी, वैश्विक इक्विटी बाजारों में मजबूत प्रदर्शन और वैश्विक इक्विटी बाजार में अस्थिरता कम होने से बाहरी स्थितियों में सुधार हुआ।

मांग को लेकर चिंता के कारण कच्चे तेल की कीमतें नीचे बनी हुई हैं और भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के बावजूद इन पर कोई खास असर नहीं देखा गया है। 2023 के अंत में MSCI उभरते बाजार सूचकांक में मामूली वृद्धि हुई।

केयरएज ने जनवरी में अमेरिकी फेडरल रिजर्व और यूरोपीय सेंट्रल बैंक जैसे प्रमुख बैंकों के महत्वपूर्ण फैसलों पर नजर रखने की सलाह दी। इसके अलावा, विशेष रूप से मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक संघर्षों पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है क्योंकि वे भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं।

एजेंसी का अनुमान है कि भारत सरकार के बांड के लिए 10-वर्षीय बेंचमार्क यील्ड निकट अवधि में 7.0 से 7.25 प्रतिशत के दायरे में रहेगी। आगामी बजट में लोन के आंकड़ों पर मुख्य फोकस रहेगा।

इस दौरान बैंकिंग प्रणाली की तरलता में उल्लेखनीय कमी के साथ मुद्रा बाजार की स्थितियाँ सख्त हो गईं, जिससे मुद्रा बाजार दरें ऊंची हो गईं। दिसंबर के अंत तक इंटरबैंक कॉल मनी दर रेपो दर से लगभग 31 आधार अंक अधिक थी।

First Published - January 11, 2024 | 10:01 PM IST

संबंधित पोस्ट