facebookmetapixel
सरकार ने मांग बढ़ाने के लिए अपनाया नया रुख, टैक्स छूट पर जोरCCIL: सरकारी बॉन्ड और विदेशी मुद्रा बाजार को आम लोगों तक पहुंचाने की पहलEditorial: जीएसटी अपील पंचाट शुरू, टैक्स विवाद सुलझाने में आएगी तेजीदेश के वाणिज्यिक पंचाटों में 3.56 लाख मामले लंबित, 24.72 लाख करोड़ रुपये फंसेरिवाइज्ड कॉरपोरेट एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी नियमों में छोटी, हाइब्रिड कारों को रियायतCMF ने ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम के साथ संयुक्त उद्यम बनायासितंबर में आईपीओ बाजार गुलजार, 1997 के बाद सबसे ज्यादा निर्गमथॉमस कुक इंडिया ने ब्लिंकइट के साथ की साझेदारी, अब बॉर्डरलेस मल्टी करेंसी कार्ड मिनटों में घर पर मिलेगाभारत-अमेरिका वार्ता: रूसी तेल और व्यापार समझौते पर व्यापक समाधान की तलाशवर्ल्ड फूड इंडिया 2025 में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में ₹1 लाख करोड़ से अधिक निवेश की उम्मीद: चिराग पासवान

Diwali 2025: दीवाली के दौरान विदेशी पर्यटकों की भारत यात्रा में 67% की बढ़ोतरी

अगोडा के आंकड़ों के अनुसार दीवाली के दौरान विदेशी पर्यटकों द्वारा भारत में ठौर-ठिकानों की खोज और यात्रा की योजना पहले से कहीं अधिक बढ़ाई गई

Last Updated- September 25, 2025 | 10:13 PM IST
Diwali 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

विदेशी पर्यटकों की यात्रा में तेजी से रुचि बढ़ रही है और दीवाली के दौरान विदेश से भारत आने वाले पर्यटकों की संख्या एक साल पहले के मुकाबले 67 फीसदी बढ़ गई है। डिजिटल ट्रैवल प्लेटफॉर्म और बुकिंग होल्डिंग्स की इकाई अगोडा से यह जानकारी मिली है।

अगोडा के मुताबिक, उसके प्लेटफॉर्म पर इस साल फरवरी से अगस्त के बीच 17 से 23 अक्टूबर तक के लिए ठौर-ठिकानों की खोज के आधार पर यह आंकड़े तैयार किए गए हैं। पिछले साल 28 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच के आंकड़े तैयार किए गए थे।

अगोडा के कंट्री डायरेक्टर (भारतीय उपमहाद्वीप और हिंद महासागर द्वीप समूह) गौरव मलिक ने बयान में कहा है, ‘यह देखकर काफी अच्छा लगता है कि बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय पर्यटक भारत के अनूठे सांस्कृतिक उत्सवों का अनुभव करना चाह रहे हैं। प्रकाश और उत्सव के लिए लोकप्रिय दीवाली यात्रियों के भारत के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से खुद को जोड़ने का अवसर देता है।’

मलिक ने कहा,  ‘सबसे खास बात है कि दक्षिण कोरिया जैसे नए बाजार भी उभर रहे हैं और पश्चिम एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया जैसे क्षेत्रों से भी लगातार मांग बनी हुई है। ये दिखाती हैं कि सांस्कृतिक यात्राएं सीमापार भी बनी हैं और कैसे भारत दुनिया के अलग-अलग देशों के लोगों के लिए एक जीवंत, स्वागतयोग्य गंतव्य के तौर पर पहचाना जा रहा है।’

पिछले साल के मुकाबले इस साल दक्षिण कोरिया से सर्च में 45 फीसदी का इजाफा हुआ है, जबकि थाईलैंड से यात्रा करने वालों की रुचि करीब दोगुनी हो गई और मलेशिया से भारत की यात्रा सर्च करने वालों की तादाद 25 फीसदी बढ़ी। एशिया प्रशांत क्षेत्र के अलावा, संयुक्त अरब अमीरात से सर्च में 85 फीसदी और अमेरिका से 28 फीसदी का इजाफा हुआ है। यह उछाल ऐसे समय में देखने को मिल रही है जब कोविड से पहले के वर्षों के मुकाबले भारत को विदेश से आने वाले पर्यटकों के आगमन की संख्या में अब भी सुधार करना होगा। पर्यटन मंत्रालय के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अप्रैल में भारत में 6.26 लाख विदेशी पर्यटक आए, जो 2019 के मुकाबले 19.2 फीसदी कम है। आंकड़े दर्शाते हैं कि इस साल जनवरी से जून तक विदेश से आने वाले पर्यटकों की कुल संख्या 42.7 लाख रही, जो एक साल पहले के इसी अवधि के 49.1 लाख के मुकाबले 13 फीसदी कम है।

अगोडा की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस बीच, सर्च के लिहाज से घरेलू यात्रा की रुचि 18 फीसदी बढ़ी है। इसमें कहा गया है, ‘दीवाली के दौरान पर्यटक ऐसे स्थान की तलाश कर रहे हैं जहां सांस्कृतिक विरासत और उत्सव की जीवंतता रहे। त्योहारों के दौरान सबसे ज्यादा सर्च गोवा सर्च किया गया। शीर्ष पांच गंतव्यों में उदयपुर के सर्च में 49 फीसदी और जयपुर सर्च करने वालों की तादाद में 46 फीसदी की वृद्धि हुई, जो सांस्कृतिक समृद्धि के केंद्र के तौर पर उनकी प्रतिष्ठा को दर्शाता है।’

First Published - September 25, 2025 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट