facebookmetapixel
ITC Share: बाजार में गिरावट के बावजूद शेयर चढ़ा, क्या Q3 नतीजों से बढ़ा भरोसा?सस्ते लोन की उम्मीद बढ़ी! बजट के बाद RBI कर सकता है रेट कट: मोतीलाल ओसवालMicrosoft के दमदार नतीजे, ब्रोकरेज बोले- भारतीय IT कंपनियों के लिए बड़ी राहत का संकेतNifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta Share: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़त

महत्त्वपूर्ण खनिज के लिए हरित तकनीक की संभावना तलाशेंगे भारत और ब्रिटेन

भारत पहले ही अमेरिका के नेतृत्त्व वाले मिनरल सिक्योरिटी पार्टनरशिप (एमएसपी) का सदस्य है, जिसका उद्देश्य विश्वसनीय महत्त्वपूर्ण खनिज आपूर्ति श्रृंखलाओं को सुरक्षित करना है।

Last Updated- August 12, 2024 | 11:48 PM IST
Minerals

ब्रिटेन-भारत तकनीकी सुरक्षा पहल (टीएसआई) के तहत भारत ने महत्त्वपूर्ण खनिज के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। इस बातचीत की कड़ी में भारत में तैनात ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरून ने पिछले सप्ताह खनन मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की।

बिज़नेस स्टैंडर्ड को मिली जानकारी के मुताबिक इसका मकसद खासकर महत्त्वपूर्ण खनिजों को निकालने और उनकी रिसाइक्लिंग के लिए आर्थिक रूप से व्यावहारिक, पर्यावरण के हिसाब से सतत तकनीक विकसित करने की दिशा में सहयोग की संभावनाएं तलाशना है।

एक सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘दोनों पक्षों के बीच शुरुआती स्तर की बातचीत पूरी हो गई है। इसका मसकद महत्त्वपूर्ण खनिजों की आपूर्ति श्रृंखला का नेतृत्व करना और चीन पर निर्भरता कम करना है। अगले महीनों में इस बारे में और बैठकेें होंगी।’

ब्रिटेन-भारत टीएसआई का 24 जुलाई को औपचारिक रूप से गठन हुआ। यह एक रणनीतिक ढांचा है, जिसका मकसद कुछ प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना है, जिनमें महत्त्वपूर्ण खनिज, सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, क्वांटम टेक्नोलॉजिज, बायोटेक्नोलॉजी और एडवांस्ड मिनरल्स शामिल हैं।

ब्रिटेन के साथ सहयोग, महत्त्वपूर्ण खनिज क्षेत्र में भारत की तीसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय साझेदारी है। भारत पहले ही अमेरिका के नेतृत्त्व वाले मिनरल सिक्योरिटी पार्टनरशिप (एमएसपी) का सदस्य है, जिसका उद्देश्य विश्वसनीय महत्त्वपूर्ण खनिज आपूर्ति श्रृंखलाओं को सुरक्षित करना है।

इसके अलावा भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिटिकल मिनरल्स इन्वेस्टमेंट पार्टनरशिप के तहत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ साझेदारी की है, जिसका मकसद महत्त्वपूर्ण खनिज के अन्वेषण और विकास पर ध्यान केंद्रित करना है।

चर्चा के दौरान दोनों पक्षों ने महत्त्वपूर्ण खनिज के क्षमता निर्माण कार्यक्रम, प्रॉसेसिंग, डेटा प्रबंधन और इसके लिए धन की व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित किया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि भारत और ब्रिटेन अपने खनिज संसाधनों के प्रबंधन और उनके अधिकतम इस्तेमाल के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बातचीत का एक और प्रमुख क्षेत्र भारत में क्रिटिकल मिनरल रिसाइक्लिंग सेंटर की स्थापना है। यह केंद्र कीमती महत्त्वपूर्ण खनिजों की रिसाइक्लिंग पर केंद्रित होगा।

First Published - August 12, 2024 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट