facebookmetapixel
FY26 में 6.5% की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, अमेरिकी टैरिफ का निर्यात पर होगा असर: ADBकहीं आप भी गरीबी मानसिकता का शिकार तो नहीं, एक्सपर्ट ने बताए जिंदगी बदलने वाले टिप्सभारतीय फार्मा सेक्टर को अमेरिका की बेरुखी के बीच चीन का सहारा, Cipla समेत इन स्टॉक्स को होगा फायदा!सोने-चांदी ने फिर बनाया नया हाई, MCX पर गोल्ड की कीमत ₹1.17 लाख के पारभारत के अमीरों की रफ्तार किसी से कम नहीं, लग्जरी और विदेशी निवेश में टॉप परट्रंप और नेतन्याहू गाजा युद्ध समाप्त करने की योजना पर सहमत, हमास से 72 घंटे में बंधकों को रिहा करने को कहाएक क्रेडिट कार्ड से दूसरे का बिल कैसे चुकाएं? जानें आसान और सुरक्षित तरीकेपीएम मोदी ने ट्रंप के गाजा शांति प्रस्ताव का स्वागत किया, कहा- दीर्घकालिक शांति के लिए व्यावहारिक रास्ताएनालिस्ट मीट के बाद Tata Motors पर 3 ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट! टारगेट ₹750 तक, जानें क्या है भविष्य का प्लानCable & wire stocks पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹8,750 तक के दिए टारगेट

रूस से कच्चे तेल का आयात सितंबर में बढ़ने की संभावना

रिफाइनर ने रूसी तेल पर सीधे प्रतिबंध न होने और भारत सरकार की ओर से आयात रोकने का कोई निर्देश न आने की स्थिति में मास्को से कच्चे तेल की खरीद जारी रखी है।

Last Updated- September 25, 2025 | 8:48 AM IST
russia Crude oil

शिप ट्रैकिंग के आंकड़ों से पता चलता है कि रूस से कच्चा तेल खरीदने के लिए अमेरिका द्वारा भारत पर जुर्माना लगाने और यूरोपीय संघ (EU) के ताजा प्रतिबंधों के बावजूद अगस्त की तुलना में सितंबर में रूस से अधिक कच्चा तेल भारत में आने वाला है।

वैश्विक शिपिंग डेटा और एनॉलिटिक्स प्रदाता केप्लर के आंकड़ों के मुताबिक भारत ने 24 सितंबर तक रूस से 16.3 लाख बैरल प्रतिदिन कच्चे तेल का आयात किया है। अगस्त में यह 17.1 लाख बैरल प्रतिदिन (बीपीडी) था। सितंबर के अंत तक भारत का रूसी तेल आयात लगभग 2,00,000 बैरल प्रतिदिन (बीपीडी) बढ़ने की उम्मीद है।

केप्लर में रिफाइनिंग और मॉडलिंग के वरिष्ठ शोध विश्लेषक निखिल दुबे ने कहा, ‘24 सितंबर तक रूस से भारत का कच्चे तेल का आयात औसतन लगभग 1,623 हजार बैरल प्रतिदिन रहा है, जो कुल आवक का लगभग एक तिहाई है। इसके अगस्त के स्तर (1715 हजार बैरल प्रतिदिन) से अधिक होने की उम्मीद है, क्योंकि शिप ट्रैकिंग डेटा से संकेत मिलता है कि महीने के अंत से पहले रूसी बैरल का अतिरिक्त 180 से 200 हजार बैरल प्रतिदिन आने वाला है।’

दुबे ने आगे कहा कि सितंबर में मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा संचालित भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की बीना रिफाइनरी में फिर से आयात शुरू हुआ है, जो रूसी तेल का प्रमुख आयातक है। इससे आयात के आंकड़ों में वृद्धि हुई है। अगस्त की शुरुआत में एक महीने के लिए इस संयंत्र में रूस से आयात बंद कर दिया गया था।

रिफाइनर ने रूसी तेल पर सीधे प्रतिबंध न होने और भारत सरकार की ओर से आयात रोकने का कोई निर्देश न आने की स्थिति में मास्को से कच्चे तेल की खरीद जारी रखी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने के कारण भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगा दिया था, जो 27 अगस्त से लागू है। इससे भारत पर कुल अमेरिकी शुल्क दोगुना होकर 50 प्रतिशत हो गया।

यूरोपीय संघ (ईयू) ने 18 जुलाई को रूसी तेल पर मूल्य सीमा 60 डॉलर प्रति बैरल (बीबीएल) से घटाकर 47.6 डॉलर प्रति बैरल कर दी, जबकि गुजरात में रोसनेफ्ट समर्थित नायरा रिफाइनरी पर सीधे प्रतिबंध लगा दिए थे।

सरकार द्वारा संचालित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन सहित भारतीय तेल रिफाइनरों ने रूस से कच्चे तेल की खरीद जारी रखने की पुष्टि की है। रूसी कच्चे तेल का आयात करने वाले प्रमुख निजी रिफाइनर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और नायरा एनर्जी हैं।

बहरहाल केप्लर के आंकड़ों से पता चला है कि सितंबर में सऊदी अरब और इराक सहित पारंपरिक आपूर्तिकर्ताओं से भारत का कच्चे तेल का आयात क्रमशः 6,05,000 बीपीडी और 7,86,000 बीपीडी के मजबूत स्तर पर बना हुआ है। अगस्त में सऊदी अरब और इराक से भारत का तेल आयात क्रमशः 6,34,000 बीपीडी और 7,30,000 बीपीडी रहा। भू-राजनीतिक झटकों से बचने की कोशिश में भारत सरकार कच्चे तेल के आयात में विविधता लाने की कवायद कर रही है।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत को कच्चे तेल का आयात सितंबर में बढ़कर 5,32,000 बीपीडी हो गया है, जो जनवरी 2025 के 4,44,000 से काफी अधिक है। अगस्त में संयुक्त अरब अमीरात से भारत का कच्चे तेल का आयात 6,15,000 बीपीडी रहा। इस बीच 23 सितंबर तक अमेरिका से भारत का तेल आयात 2,20,000 बीपीडी है।

भारत कच्चे तेल का शुद्ध आयातक है, जो अपनी घरेलू आवश्यकताओं के 85 प्रतिशत से अधिक के लिए आयात पर निर्भर है। शेष लगभग 25 प्रतिशत मांग घरेलू उत्पादन से पूरी होती है।

First Published - September 25, 2025 | 8:48 AM IST

संबंधित पोस्ट