facebookmetapixel
अमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजरPM मोदी आसियान बैठक में वर्चुअली लेंगे भाग, मलेशिया के पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में नहीं जाएंगेतेजस्वी बिहार में विपक्ष के CM उम्मीदवार, महागठबंधन की पार्टियां पुराने मतभेदों को खत्म करने की कोशिश मेंबालाजी वेफर्स में 6-7% हिस्सेदारी बेचने की दौड़, केदारा कैपिटल और जनरल अटलांटिक सबसे आगे

GST rates: जीएसटी दरों पर मंत्रियों के समूह की बैठक में कोई सहमति नहीं, अगली बैठक दिल्ली में

गोवा में बैठक में 100 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी दरों का विश्लेषण, आगामी बैठक में होगी आगे की चर्चा

Last Updated- September 25, 2024 | 10:28 PM IST
GST

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों को वाजिब बनाने के लिए मंत्रियों के समूह की आज गोवा में हुई बैठक में टेक्सटाइल, हथकरघा वस्तुओं, कृषि से जुड़े उत्पादों, उर्वरकों सहित 100 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी दर का विश्लेषण किया गया। हालांकि किसी भी वस्तु पर जीएसटी को लेकर सहमति नहीं बन पाई। और अगले महीने दिल्ली में प्रस्तावित बैठक में इस पर और चर्चा होने की उम्मीद है।

मंत्रिसमूह की बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने टेलीफोन पर कहा, ‘कुछ वस्तुओं पर और अध्ययन की आवश्यकता है। अधिकारी इस बारे में अध्ययन करेंगे। 1,000 रुपये से कम कीमत वाले सिले-सिलाए परिधान पर 5 फीसदी कर बनाए रखने और 1,000 रुपये से अधिक मूल्य के परिधानों पर कर 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी करने का प्रस्ताव था। मगर हमने जीएसटी दर बढ़ाने का विरोध किया। हमने इस बात पर जोर दिया कि हमारे पास रेडीमेड कपड़ों का समृद्ध बाजार है और इसे बाधित नहीं किया जाना चाहिए।’

भट्टाचार्य के अलावा मंत्रिसमूह की अध्यक्षता करने वाले बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, राजस्थान के स्वास्थ्य सेवाओं के मंत्री गजेंद्र सिंह और केरल के वित्त मंत्री के एन बालागोपाल ने भी बैठक में शिरकत की। भट्टाचार्य ने कहा, ‘हमें किसी भी ऐसी चीज पर कर नहीं बढ़ाना चाहिए जिससे आम लोग प्रभावित हों। हमने कई चीजों पर जीएसटी दर घटाने का प्रस्ताव किया है जैसे कि शिक्षण सामग्री। जब हम कहते हैं कि दर कम होनी चाहिए तो हमें राजस्व बढ़ाना भी सुनिश्चित करना चाहिए।’

स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम से संबंधित जीएसटी मुद्दे पर चर्चा अक्टूबर में दिल्ली में होने वाली अगली बैठक तक के लिए टाल दी गई है। उन्होंने कहा, ’19 और 20 अक्टूबर को दिल्ली में अलग-अलग मंत्री समूहों की बैठक प्रस्तावित है जिनमें स्वास्थ्य बीमा और अन्य लंबित मसलों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।’ दर तर्कसंगत बनाने पर गठित मंत्रिसमूह का निष्कर्ष नवंबर में होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक से पहले एजेंडे को आकार देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

First Published - September 25, 2024 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट