facebookmetapixel
2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्सBMC Election: भाजपा के सामने सब पस्त, तीन दशक बाद शिवसेना का गढ़ ढहा

GST council meeting updates: जीएसटी काउंसिल की बैठक में हो सकते हैं कई बड़े फैसले, कई चीजें हो सकती हैं सस्ती

बैठक में कैंसर की दवा Dinutuximab दवाई का इम्पोर्ट सस्ता हो सकता है। इसपर लग रहे 12 फीसदी IGST को जीरो किया जा सकता है।

Last Updated- July 11, 2023 | 2:28 PM IST
GST Council Meet: India concerned about global economic outlook: Sitharaman

GST Council Meet: आज यानी मंगलवार को दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक शुरू हो गई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली और राज्यों के प्रतिनिधियों वाली परिषद मल्टीप्लेक्स में बेचे जाने वाले खाद्य और पेय पदार्थों पर लागू जीएसटी रेट्स, कैंसर की दवा डिनुटुक्सिमैब के आयात पर जीएसटी छूट और विशेष चिकित्सा प्रयोजनों के लिए भोजन (FSMP) पर भी स्पष्टीकरण दे सकती है।

वित्त मंत्री सीतारमण ने जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक के अवसर पर ‘जीएसटी परिषद – एक यात्रा की ओर 50 कदम’ नामक एक लघु फिल्म जारी की है।

परिषद ने अब तक 49 बैठकें की हैं और Co-operative Federalism की भावना में लगभग 1500 निर्णय लिए हैं।

इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। जैसे कि देश में दवाइयों, SUV गाड़ियों, ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और हॉर्स रेसिंग से जुड़े बदलावों को लेकर इस बैठक में कुछ फैसले किए जा सकते हैं।

बैठक में कैंसर की दवा Dinutuximab दवाई का इम्पोर्ट सस्ता हो सकता है। इसपर लग रहे 12 फीसदी IGST को जीरो किया जा सकता है। इस दवा की एक डोज करीब 63 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें- GST Council Meet : जीएसटी को ED के दायरे में लाने का विरोध करेगी दिल्ली सरकार

इनके अलावा GST Council Meet के एजेंडे में जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन और रूल्स पर अंतिम मुहर लगाने एवं बोगस कंपनियों पर सख्ती बढ़ाने का प्रस्ताव भी शामिल है। आज की काउंसिल की मीटिंग में बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और हॉर्स रेसिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने को लेकर एक बार फिर से चर्चा हो सकती है।

बाकी मुद्दों में स्टील स्क्रैप पर RCM (Reverse Charges Mechanism) के तहत ITC देने के लिए कमेटी का गठन संभव है। स्टील कंपनियों को स्टील स्कैप पर ITC क्लेम करने में दिक्कत आ रही है। जीएसटी ट्रिब्यूनल्स से जुड़े रूल्स और रेगुलेशन को अंतिम रूप दिया जा सकता है।

First Published - July 11, 2023 | 12:13 PM IST

संबंधित पोस्ट