facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

अधिभार के बावजूद घटा शिक्षा पर सरकारी खर्च

Last Updated- December 05, 2022 | 4:31 PM IST

इसे विडंबना ही कहेंगे कि प्राथमिक शिक्षा के मद में लगाए जाने वाला अधिभार जितनी तेजी से बढ़ रहा है उसी तेजी से इस पर खर्च होने वाली बजट राशि घटती जा रही है।


 इस साल के बजट में प्राथमिक शिक्षा के लिए जो धनराशि आवंटित की गई है वह तो साल 2004-05 में इस मद में आवंटित राशि से भी कम है।


 हालांकि तब शिक्षा पर कोई अधिभार नहीं लगाया गया था। ताजा रिसर्च से पता चलता है कि 2004-05 में 2 फीसदी अधिभार लगाए जाने के बाद किस तरह इस फंड में गिरावट आयी है।


वित्तीय वर्ष 2007-08 में प्राथमिक शिक्षा के मद में संशोधित आवंटन 18,439 करोड़ रुपए था।


इनमें से 12,998 करोड़ रुपए तो शिक्षा अधिभार से ही आ गए। ऐसे में शिक्षा के मद में सरकार का वास्तविक योगदान महज 5,441 करोड़ रुपए का रहा।


जबकि मिड डे मिल और सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाओं पर इसी मद से 11,128 करोड रुपए खर्च किए गए।


अगर बात इस साल के बजट की करें तो प्राथमिक शिक्षा के लिए 19,777 करोड क़ी राशि आवंटित की गई है और इसमें शिक्षा अधिभार का योगदान ही 14,844 करोड़ रुपए का हो जाता है।


सरकार ने साल 2003-04 में प्राथमिक शिक्षा पर संशोधित आवंटन 5,219 करोड़ रुपए का रखा था।


2004-05 में जब इस मद पर अधिभार लगाया गया था, तब सरकार मात्र 2317 करोड ही खर्च कर पायी। इसके अगले साल भी अधिभार के अलावे प्राथमिक शिक्षा पर सरकार का खर्च केवल 4,244 करोड़ रुपए ही रहा।


इस साल के बजट में अधिभार केअलावे प्राथमिक शिक्षा में सरकार की हिस्सेदारी पांच साल पहले आवंटित राशि से भी कम रही है। पांच साल पहले यह जहां 5,219 करोड़ था वहीं इस साल यह 4,933 करोड़ रुपए ही रहा है।


जाहिर है शिक्षा अधिभार के अलावे प्राथमिक शिक्षा पर सरकार की हिस्सेदारी कम ही हो रही है।


इस मुद्दे पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय में वित्तीय सलाहकार एस.के.राय कहते हैं-शिक्षा अधिभार का इस्तेमाल दूसरे मदों में कर शिक्षा पर होने वाला खर्च ही घटाते जाना कितना सही है?

First Published - March 11, 2008 | 7:18 PM IST

संबंधित पोस्ट