facebookmetapixel
RSS ‘स्वयंसेवक’ से उपराष्ट्रपति तक… सीपी राधाकृष्णन का बेमिसाल रहा है सफरभारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारी

सरकार ने खरीदा 3 लाख टन प्याज, बफर स्टॉक में पिछले साल से 20 फीसदी अधिक

वित्त वर्ष 2022-23 में सरकार ने बफर स्टॉक के तौर पर 2.51 लाख टन प्याज रखा था।

Last Updated- July 17, 2023 | 10:49 AM IST
onion procurement

Onion Price: सरकार ने 3 लाख टन प्याज खरीदा है, जो पिछले साल के बफर स्टॉक (Buffer Stock) से 20 प्रतिशत अधिक है। इसकी जानकारी कंज्यूमर अफेयर सेक्रेटरी रोहित कुमार सिंह ने दी। उन्होंने रविवार को बताया कि सरकार शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) के साथ प्याज भंडारण के लिए एक तकनीक का परीक्षण कर रहा है।

वित्त वर्ष 2022-23 में सरकार ने बफर स्टॉक के तौर पर 2.51 लाख टन प्याज रखा था।

यदि कम आपूर्ति के मौसम के दौरान दरें काफी बढ़ जाती हैं तो किसी भी आपात स्थिति को पूरा करने के लिए प्राइस स्टैबिलाइजेशन फंड (PSF) के तहत बफर स्टॉक बनाए रखा जाता है।

ये भी पढ़ें : Tomato Price: जून में बढ़ी खुदरा महंगाई के लिए टमाटर नहीं जिम्मेदार

फेस्टिव सीजन में नहीं होगी प्याज की किल्लत

सिंह ने पीटीआई-भाषा से प्याज के बफर स्टॉक को लेकर बताया कि त्योहारों के मौसम में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए, सरकार ने इस साल 3 लाख टन तक का मजबूत बफर स्टॉक रखा है, जिससे प्याज को लेकर कोई समस्या नहीं होगी।

बता दें कि बफर स्टॉक के लिए जो प्याज सरकार ने खरीदा है, वह हाल ही में समाप्त हुए रबी सीजन (Rabi Season) का है। फिलहाल, खरीफ प्याज की बुआई (kharif onion sowing )चल रही है और अक्टूबर में इसकी आवक शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें : UP: सरकार ने सस्ता किया लखनऊ, कानपुर में टमाटर का दाम, मगर नहीं खरीद सकते इससे ज्यादा

सेक्रेटरी ने कहा, “आमतौर पर, खुदरा बाजारों में प्याज की कीमतें 20 दिनों या उसके आसपास दबाव में रहती हैं जब तक कि ताजा खरीफ फसल बाजार में नहीं आ जाती। लेकिन इस बार, कोई समस्या नहीं होगी।”

BARC के साथ मिलकर परीक्षण

एटोमिक एनर्जी डिपार्टमेंट  और BARC के साथ मिलकर, उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय इस बीच प्याज को स्टॉक में रखने के लिए एक तकनीक का परीक्षण कर रहा है।

सिंह ने कहा, “प्रायोगिक आधार पर, हम महाराष्ट्र के लासलगांव में कोबाल्ट-60 से गामा विकिरण के साथ 150 टन प्याज विकिरण का प्रयोग कर रहे हैं। इससे प्याज की शेल्फ लाइफ बढ़ जाएगी।”

ये भी पढ़ें : अब सरकार दिल्ली-NCR, अन्य स्थानों पर 80 रुपये किलो के भाव पर बेचेगी टमाटर

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 15 जुलाई को देशभर में प्याज की औसत खुदरा कीमत 26.79 रुपये प्रति किलोग्राम थी। वहीं, अधिकतम कीमत 65 रुपये प्रति किलोग्राम और न्यूनतम कीमत 10 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

First Published - July 17, 2023 | 10:49 AM IST

संबंधित पोस्ट