facebookmetapixel
RBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंग

Coal Production को लेकर आ गई Good News; Power-Steel- Cement sectors पर रखे नजर

इस माह कुल 16.432 मिलियन टन (MT) कोयले का उत्पादन हुआ, जो कि मई 2024 की तुलना में 24.57% की वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है।

Last Updated- June 02, 2025 | 6:45 PM IST
Coal Production
बिजनेस स्टैंडर्ड हिन्दी

भारत के कैप्टिव और कमर्शियल कोयला खानों से मई 2025 के दौरान कोयला उत्पादन में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस माह कुल 16.432 मिलियन टन (MT) कोयले का उत्पादन हुआ, जो कि मई 2024 की तुलना में 24.57% की वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है।

Ministry of Coal के प्रवक्ता ने कहा कि यह उपलब्धि कोयला मंत्रालय की रणनीतिक योजनाओं और सुधारात्मक नीतियों का परिणाम है, जिसका उद्देश्य देश को कोयले के मामले में आत्मनिर्भर बनाना है।

उत्पादन के साथ-साथ कोयला डिस्पैच यानी आपूर्ति में भी वृद्धि हुई है। मई 2025 में कुल 17.499 मिलियन टन कोयले की आपूर्ति की गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 13.763% अधिक है।

यह वृद्धि विशेष रूप से बिजली, इस्पात (स्टील) और सीमेंट जैसे महत्वपूर्ण उद्योगों के लिए स्थिर और निरंतर कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करने में मददगार सिद्ध हो रही है। 

मई 2025 में भारत का कोयला उत्पादन 

  • कुल कोयला उत्पादन (अनंतिम): 86.24 मिलियन टन
  • मई 2024 में: 83.96 मिलियन टन
  • कैप्टिव/कमर्शियल माइनिंग से उत्पादन: 16.93 मिलियन टन (मई 2025) बनाम 13.83 मिलियन टन (मई 2024)

Ministry of Coal के प्रवक्ता ने कहा कि यह वृद्धि कैप्टिव और कमर्शियल खनन के बढ़ते योगदान को दर्शाती है, जो देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

31 मई 2025 तक कोयला कंपनियों के पास 122.69 मिलियन टन कोयला स्टॉक था, जो कि पिछले साल की समान अवधि (94.98 मिलियन टन) की तुलना में 29.18% अधिक है। यह स्टॉक वृद्धि, बढ़े हुए उत्पादन और बेहतर वितरण नेटवर्क का प्रमाण है।

मई में कहां-कहां मिली मंजूरी

मई महीने के दौरान कोयला क्षेत्र को तीन महत्वपूर्ण स्वीकृतियाँ प्राप्त हुईं:

  • स्टेज-I वन मंजूरी (Forest Clearance)
  • स्टेज-II वन मंजूरी
  • माइनिंग लीज (Mining Lease) निष्पादन

इन स्वीकृतियों से भविष्य में कोयला खनन की गति और अधिक तेज होगी।

छह कोयला ब्लॉकों का वेस्टिंग ऑर्डर निष्पादन

29 मई 2025 को कुल 6 कोल ब्लॉक्स के वेस्टिंग ऑर्डर साइन किए गए, जो कि निम्नलिखित राज्यों में स्थित हैं:

  • महाराष्ट्र (1 ब्लॉक)
  • ओडिशा (1 ब्लॉक)
  • छत्तीसगढ़ (2 ब्लॉक)
  • झारखंड (1 ब्लॉक)
  • मध्य प्रदेश (1 ब्लॉक)

ये सभी ब्लॉक ग्यारहवीं नीलामी श्रृंखला (11th Tranche of Auction) के अंतर्गत हैं।

कोयला मंत्रालय ने इस अवसर पर दोहराया कि वह कोयले की निर्यात पर निर्भरता को कम करने, स्थायी उत्पादन सुनिश्चित करने और घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि तेजी से बढ़ता उत्पादन और डिस्पैच भारत की ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक विकास की दिशा में मील का पत्थर है। कोयला क्षेत्र भारत की विकास गाथा में एक मुख्य भूमिका निभा रहा है।

Coal Production को लेकर आई खुशखबरी, उत्पादन 32.53% बढ़कर 167.36 मीट्रिक टन हुआ

Coal Import: चालू वित्त वर्ष के पहले आठ माह में भारत का कोयला आयात दो प्रतिशत बढ़कर 18.20 करोड़ टन पर

 

First Published - June 2, 2025 | 6:45 PM IST

संबंधित पोस्ट