एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में एक बार फिर राहत मिली है। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के चलते रविवार को एटीएफ की कीमत में 3% की कटौती की गई है। यह लगातार तीसरा महीना है जब विमान ईंधन सस्ता हुआ है। इस कटौती से विमानन कंपनियों को काफी राहत मिलने की संभावना है, क्योंकि उनके कुल संचालन खर्च का लगभग 40% हिस्सा ईंधन पर ही होता है।
सरकारी तेल विपणन कंपनियों (IOC, BPCL, HPCL) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ATF की कीमत अब ₹2,414.25 प्रति किलोलीटर या 2.82% घटकर ₹83,072.55 हो गई है। इससे पहले 1 मई को 4.4% (₹3,954.38 प्रति किलोलीटर) और 1 अप्रैल को 6.15% (₹5,870.54 प्रति किलोलीटर) की कटौती की गई थी।
तीनों महीनों की कुल कटौती ने इस साल की शुरुआत में हुई ईंधन दरों में वृद्धि को पूरी तरह संतुलित कर दिया है।
हालांकि इस कटौती से एयरलाइंस को सीधे लाभ मिलेगा, अभी तक किसी भी प्रमुख विमानन कंपनी की ओर से औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि किरायों में स्थिरता बनाए रखने और घाटे को कम करने में यह राहत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी ₹24 प्रति 19 किलो सिलेंडर की कटौती की है। अब दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी का दाम ₹1,723.50 और मुंबई में ₹1,647.50 है। इससे पहले 1 मई को ₹14.50 और 1 अप्रैल को ₹41 की कटौती की गई थी।
घरेलू रसोई गैस (14.2 किलोग्राम) की कीमत ₹853 पर स्थिर बनी हुई है। अप्रैल में इसकी कीमत में ₹50 की वृद्धि हुई थी। वहीं, पेट्रोल और डीजल के दाम भी मार्च 2024 के बाद से अपरिवर्तित हैं। दिल्ली में पेट्रोल ₹94.72 और डीजल ₹87.62 प्रति लीटर पर बिक रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक व्यापार युद्ध और मंदी के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल और गैस की मांग कमजोर हुई है, जिससे कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। इसके असर से भारत में भी ATF और कमर्शियल LPG की कीमतों में राहत मिल रही है।
राज्यवार कर प्रणाली (VAT) के कारण ATF और LPG की कीमतों में राज्यों के अनुसार भिन्नता होती है। ATF और गैस की दरें हर महीने की पहली तारीख को अंतरराष्ट्रीय दरों और मुद्रा विनिमय दरों के औसत के आधार पर संशोधित की जाती हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
भारत में विदेशी निवेश (FDI) में कौन-सा देश है नंबर-01?
महाराष्ट्र में भारी बारिश से प्याज की फसल बर्बाद, ₹1 लाख प्रति एकड़ मुआवजे की मांग