facebookmetapixel
Economy Survey 2026: फाइलों से बाहर, जनता तक पहुंच रही सरकार; बजट से पहले बोले पीएम मोदीGold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पारपुरानी लड़ाई के बाद नई दोस्ती? ONGC–RIL डीलहोटल सेक्टर में पैसा ही पैसा, ट्रैवल बूम का सीधा असरQ3 में SBI Life को ₹577 करोड़ का मुनाफा- लेकिन चिंता क्यों?Unacademy का बड़ा यू-टर्न, ट्यूशन सेंटर बेचने की तैयारी

हवाई यात्रा करनेवालों के लिए खुशखबरी, फिर सस्ता हुआ ATF 

यह लगातार तीसरा महीना है जब विमान ईंधन सस्ता हुआ है। Airline संचालन खर्च का लगभग 40% हिस्सा ईंधन पर ही होता है।

Last Updated- June 01, 2025 | 6:42 PM IST
ATF price
बिजनेस स्टैंडर्ड हिन्दी

एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में एक बार फिर राहत मिली है। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के चलते रविवार को एटीएफ की कीमत में 3% की कटौती की गई है। यह लगातार तीसरा महीना है जब विमान ईंधन सस्ता हुआ है। इस कटौती से विमानन कंपनियों को काफी राहत मिलने की संभावना है, क्योंकि उनके कुल संचालन खर्च का लगभग 40% हिस्सा ईंधन पर ही होता है।

नई दरें – दिल्ली में ATF की कीमत ₹83,072.55 प्रति किलोलीटर

सरकारी तेल विपणन कंपनियों (IOC, BPCL, HPCL) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ATF की कीमत अब ₹2,414.25 प्रति किलोलीटर या 2.82% घटकर ₹83,072.55 हो गई है। इससे पहले 1 मई को 4.4% (₹3,954.38 प्रति किलोलीटर) और 1 अप्रैल को 6.15% (₹5,870.54 प्रति किलोलीटर) की कटौती की गई थी।

तीनों महीनों की कुल कटौती ने इस साल की शुरुआत में हुई ईंधन दरों में वृद्धि को पूरी तरह संतुलित कर दिया है।

अन्य शहरों में ATF दरें:

  • मुंबई: ₹77,602.73 प्रति किलोलीटर (पहले ₹79,855.59)
  • चेन्नई: ₹86,103.25 प्रति किलोलीटर
  • कोलकाता: ₹86,052.57 प्रति किलोलीटर

कंपनियों की प्रतिक्रिया नहीं आई

हालांकि इस कटौती से एयरलाइंस को सीधे लाभ मिलेगा, अभी तक किसी भी प्रमुख विमानन कंपनी की ओर से औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि किरायों में स्थिरता बनाए रखने और घाटे को कम करने में यह राहत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

कमर्शियल एलपीजी में भी राहत

तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी ₹24 प्रति 19 किलो सिलेंडर की कटौती की है। अब दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी का दाम ₹1,723.50 और मुंबई में ₹1,647.50 है। इससे पहले 1 मई को ₹14.50 और 1 अप्रैल को ₹41 की कटौती की गई थी।

घरेलू एलपीजी और ईंधन दरें स्थिर

घरेलू रसोई गैस (14.2 किलोग्राम) की कीमत ₹853 पर स्थिर बनी हुई है। अप्रैल में इसकी कीमत में ₹50 की वृद्धि हुई थी। वहीं, पेट्रोल और डीजल के दाम भी मार्च 2024 के बाद से अपरिवर्तित हैं। दिल्ली में पेट्रोल ₹94.72 और डीजल ₹87.62 प्रति लीटर पर बिक रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें नरम

विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक व्यापार युद्ध और मंदी के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल और गैस की मांग कमजोर हुई है, जिससे कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। इसके असर से भारत में भी ATF और कमर्शियल LPG की कीमतों में राहत मिल रही है।

राज्यवार कर प्रणाली (VAT) के कारण ATF और LPG की कीमतों में राज्यों के अनुसार भिन्नता होती है। ATF और गैस की दरें हर महीने की पहली तारीख को अंतरराष्ट्रीय दरों और मुद्रा विनिमय दरों के औसत के आधार पर संशोधित की जाती हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

भारत में विदेशी निवेश (FDI) में कौन-सा देश है नंबर-01?

महाराष्ट्र में भारी बारिश से प्याज की फसल बर्बाद, ₹1 लाख प्रति एकड़ मुआवजे की मांग

 

 

 

 

First Published - June 1, 2025 | 6:36 PM IST

संबंधित पोस्ट