facebookmetapixel
IPO नियमों में बदलाव का सेबी का प्रस्ताव, प्री-आईपीओ गिरवी शेयरों के लॉक-इन नियम में होगा सुधारफ्लेक्सीकैप व गोल्ड ईटीएफ बने पसंदीदा, मिड और स्मॉलकैप फंड्स की चमक पड़ी फीकीS&P Global का अनुमान: वित्त वर्ष 26 में असुरक्षित ऋणों में बढ़ेगा दबाव और फंसेगा अधिक धनSBI दो साल में पूरा करेगा कोर बैंकिंग सिस्टम का आधुनिकीकरण, डिजिटल बैंकिंग को मिलेगी नई दिशादो दशक बाद देश में माइग्रेशन पर बड़ा सर्वे, नागरिकों के जीवन और आय पर असर का होगा आकलननिर्यात संवर्धन मिशन के तहत बनेगी कार्यान्वयन प्रक्रिया, MSME और निर्यातकों को मिलेगा नया समर्थनशिवराज सिंह चौहान ने पेश किया बीज विधेयक 2025 का मसौदा, किसानों के अधिकारों पर मचा विवादमहिन्द्रा और मैन्युलाइफ ने जीवन बीमा के क्षेत्र में संयुक्त उपक्रम स्थापित करने के लिए किया बड़ा समझौताMFI सेक्टर में 4.5 करोड़ खातों की कमी से बढ़ी चिंता, DFS सचिव ने कहा: यह आत्ममंथन का समयटूट गई बादशाहत: 14 साल बाद क्यों Infosys और HCLTech से पिछड़ी TCS

वित्त वर्ष 21 में जीडीपी का 8 प्रतिशत राजकोषीय घाटा संभव

Last Updated- December 15, 2022 | 1:57 AM IST

वैश्विक महामारी कोविड-19 से प्रभावित हो चुकी अर्थव्यवस्था और वित्तीय दबाव से जूझ रही सरकार को एक और परीक्षण से गुजरना पड़ रहा है। वित्त वर्ष 2020-21 में 1.67 लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त हासिल करने के लिए संसद की मंजूरी लेनी है। इस धन का इस्तेमाल सरकारी बैंकों के पुनर्पूजीकरण, कोविड-19 से लड़ाई और हाशिये पर खड़े समाज के लिए घोषित तमाम योजनाओं के वित्तपोषण में होगा।
इक्रा में वाइस प्रेसिडेंट और मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘व्यय प्रबंधन के कदमों से होने वाली बचत से चालू वित्त वर्ष 21 की वित्तीय स्थिति का निर्धारण होना है, जिसे करीब 6 लाख करोड़ रुपये राजस्व का झटका लगा है। हमारा अनुमान है कि अब सरकार का राजकोषीय घाटा वित्त वर्ष 21 में बढ़कर कम से कम 14 लाख करोड़ रुपये या सकल घरेलू उत्पाद का जीडीपी का 7.4 प्रतिशत हो जाएगा।’
यह ऐसे समय में हो रहा है, जब लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था सामान्य हो रही है। ज्यादातर शोध एवं रेटिंग एजेंसियों ने वित्त वर्ष 21 के लिए जीडीपी में वृद्धि के अनुमानों में कटौती कर दी है। सोमवार को एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग ने कहा कि उसे वित्त वर्ष 21 में भारत की अर्थव्यवस्था में 9 प्रतिशत संकुचन का अनुमान है, जो उसके पहले के 5 प्रतिशत संकुचन के अनुमान से बहुत ज्यादा है।
पिछले सप्ताह फिच और गोल्डमैन सैक्स ने भी वित्त वर्ष 21 में जीडीपी वृद्धि के अनुमान में कटौती की थी। फिच ने वित्त वर्ष 21 में 10.5 प्रतिशत संकुचन के अनुमान लगाए हैं, जबकि पहले इस अवधि में 5 प्रतिशत संकुचन का अनुमान लगाया था। गोल्डमैन सैक्स ने वित्त वर्ष 21 में 14.8 प्रतिशत की भारी गिरावट का अनुमान लगाया है, जबकि पहले 11.8 प्रतिशत गिरावट का अनुमान लगाया था वहीं कैलेंडर वर्ष 2020 में 11.1 प्रतिशत गिरावट का अनुमान लगाया है, जबकि पहले 9.6 प्रतिशत गिरावट का अनुमान लगाया था।
केयर रेटिंग में मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनविस ने कहा, ‘सरकार की उधारी में कुल मिलाकर बढ़ोतरी होगी, लेकिन व्यवस्था में पर्याप्त नकदी होगी। 1.67 लाख करोड़ रुपये उधारी अगर ली जाती है तो इससे वित्त वर्ष 21 में राजकोषीय घाटे में जीडीपी के करीब 0.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। बहरहाल इसमें से कुछ पैसे नरेगा और गरीब कल्याण योजना में खर्च होंगे, जो पहले के पैकेज में शामिल है। इस तरह से बढ़ोतरी पहले से ज्यादा नहीं होगी क्योंकि इसकी गणना हुई है। लेकिन राज्यों के घाटे के वित्तपोषण के लिए 47,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त है और यह पैकेज में शामिल नहीं है। इससे अतिरिक्त उधारी बढ़ेगी। हम उममीद कर सकते हैं कि इस साल सरकार का राजकोषीय घाटा 8 से 8.5 प्रतिशत के बीच रहेगा।’
ज्यादातर विश्लेषक इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि भारत में आर्थिक गतिविधियां बहाल हो रही हैं।

First Published - September 15, 2020 | 12:17 AM IST

संबंधित पोस्ट