बाजार में नकदी की किल्लत, शेयर बाजारों में लगातार हो रही गिरावट और वित्तीय संकट से निपटने के लिए किए जाने वाले प्रयासों की वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने प्रमुख नियामकों और नीति-निर्माताओं के साथ समीक्षा की।
नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्री के कार्यालय में हुई बैठक में आरबीआई गवर्नर डी. सुब्बाराव, डिप्टी गवर्नर राकेश मोहन, योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया और सेबी के अध्यक्ष सी. बी. भावे समेत प्रमुख आर्थिक विशेषज्ञों ने भाग लिया।
प्रधानमत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के पूर्व प्रमुख सी. रंगराजन ने कहा कि बैठक में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट और उभरती अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा की गई। अमेरिका द्वारा 5 नवंबर को ‘वित्त बाजार और वैश्विक अर्थव्यवस्था’ विषय पर आयोजित सम्मेलन में भारत का रुख क्या होगा, इस पर भी चर्चा की गई। इस सम्मेलन में विकासशील देशों पर मौजूदा संकट के असर पर भी चर्चा की जाएगी।