facebookmetapixel
छोटे कारोबारों को मिलेगी बड़ी राहत! जल्द आने वाला है सरकार का नया MSME सुधार प्लानशराबबंदी: समाज सुधार अभियान या राजस्व का नुकसानOpenAI ने Atlas Browser लॉन्च किया, Google Chrome को दी सीधी चुनौतीDelhi pollution: लगातार दूसरे दिन जहरीली हवा में घुटी दिल्ली, AQI 353 ‘बहुत खराब’ श्रेणी मेंDiwali accidents: पटाखों से देशभर में जानलेवा हादसे बढ़ेAI में इस साल निवेश होगा 20 अरब डॉलर के पार!Opening Bell: सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 26,000 के पार; IT शेयरों में जोरदार तेजीBihar Elections 2025: महागठबंधन में उथल-पुथल, कुछ सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवाररीपो रेट और WACR का बढ़ता तालमेल, मौद्रिक नीति में स्थिरता का संकेतरिन्यूएबल एनर्जी का नया युग, ग्रिड और बाजार सुधारों पर फोकस

EY India: मध्यम अवधि की वृद्धि के लिए बजट में बुनियादी ढांचे और राजकोषीय मजबूती पर ध्यान

राजकोषीय घाटा साल 2020-21 के 9.17 फीसदी से घटकर 2023-23 में 5.6 फीसदी रह गया है।

Last Updated- June 26, 2024 | 9:49 PM IST
Infrastructure- विनिर्माण

आगामी बजट में भारत की मध्यम अवधि की वृद्धि को बनाए रखने पर जोर दिया जा सकता है। सलाहकार दिग्गज ईवाई इंडिया ने बुधवार को एक रिपोर्ट में कहा कि इसके लिए बुनियादी ढांचे के विस्तार और राजकोषीय मजबूती सुनिश्चित करने पर ध्यान होगा।

इसमें कहा गया है कि भारत ने वर्ष 2023-24 के दौरान 8.2 फीसदी जीडीपी वृद्धि के साथ वापसी के संकेत दिए हैं, जिसके पहले के दो वित्त वर्षों में 9.7 और 7 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी। वहीं, इस दौरान राजकोषीय घाटा साल 2020-21 के 9.17 फीसदी से घटकर 2023-23 में 5.6 फीसदी रह गया है।

इसमें कहा गया है कि आगे की स्थिति देखें तो वित्त वर्ष 2024-25 में राजकोषीय रणनीति का लक्ष्य पूंजीगत व्यय और राजकोषीय घाटे के बीच संतुलन बनाए रखने पर होगा। इसमें कहा गया है कि नॉमिनल जीडीपी वृद्धि करीब 11 फीसदी रहने का अनुमान है। ऐसे में बढ़े हुए कर व गैर कर राजस्व के कारण सरकार के पास पर्याप्त राजकोषीय गुंजाइश होगी।

साथ ही इसमें कहा गया है, ‘अतिरिक्त राजकोषीय गुंजाइश का इस्तेमाल राजकोषीय घाटा कम करके सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 5 फीसदी पर लाने के लिए किया जा सकता है। दूसरी तरफ, पूंजीगत व्यय बढ़ाकर जीडीपी का 3.4 फीसदी किए जाने की संभावना है, जिससे वित्त वर्ष 2025 में इसमें 17.5 फीसदी की वृद्धि होगी।’ केंद्र सरकार का मकसद वित्त वर्ष 2026 तक राजकोषीय घाटा कम करके 4.5 फीसदी करना है।

First Published - June 26, 2024 | 9:44 PM IST

संबंधित पोस्ट