facebookmetapixel
Editorial: वोडाफोन आइडिया के एजीआर संकट पर समाधान की उम्मीद, समान नीति की मांग तेजबजट 2026 में राजकोषीय अनुशासन और विकास के बीच संतुलन जरूरीतकनीकी दिग्गजों ने भारतीय यूजर्स से कमाए अरबों डॉलर, इसे देश में ही रोकने की जरूरतबांग्लादेश में विशेष न्यायाधिकरण ने शेख हसीना को दी मौत की सजा, हिंसक दमन का ‘प्रमुख सूत्रधार’ बतायाबिहार: नीतीश के हाथ में ही रहेगी कमान, जदयू-भाजपा गठबंधन में मंत्री पदों का बंटवारा तयआईटी शेयरों पर फंड मैनेजरों की दो राय, गिरावट के बाद अब रिकवरी की बढ़ीं उम्मीदेंBihar Election Analysis: बिहार में दोबारा जीत का ट्रेंड मजबूत, BJP-JDU की सीटों पर वोट प्रतिशत भी बढ़ाअगले 3 से 5 साल में निवेशकों की संख्या हो सकती है दोगुनी, SEBI चेयरमैन ने जताई उम्मीदIPO लंबी अवधि की पूंजी नहीं जुटा रहे, सिर्फ शुरुआती निवेशकों का एग्जिट बन रहे: CEA नागेश्वरनव्यापार घाटे की खाई हुई और चौड़ी: अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटा, ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर

ESIC ने जून में 21.67 लाख नए सदस्य जोड़े, पिछले साल के मुकाबले 7 फीसदी ज्यादा

जून, 2024 में जुड़ने वाली महिला सदस्यों की संख्या 4.32 लाख है। इसके अलावा, इस दौरान 55 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों का भी ईएसआई योजना के तहत पंजीकरण किया गया है।

Last Updated- August 22, 2024 | 7:49 PM IST
ESIC added 21.67 lakh new members in June, 7 percent more than last year ESIC ने जून में 21.67 लाख नए सदस्य जोड़े, पिछले साल के मुकाबले 7 फीसदी ज्यादा

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने जून, 2024 में अपनी ईएसआई योजना के तहत 21.67 लाख नए कर्मचारियों को जोड़ा है। नियमित वेतन पर रखे गए कर्मचारियों के हाल आंकड़ों के अनुसार, यह एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में लगभग सात प्रतिशत अधिक है।

श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा कि ईएसआईसी ने जून, 2023 में 20.27 लाख नए सदस्य जोड़े थे। बयान के अनुसार, जून में जोड़े गए कुल 21.67 लाख कर्मचारियों में से 10.58 लाख कर्मचारी (लगभग 49 प्रतिशत) 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं। जून, 2024 में जुड़ने वाली महिला सदस्यों की संख्या 4.32 लाख है। इसके अलावा, इस दौरान 55 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों का भी ईएसआई योजना के तहत पंजीकरण किया गया है।

Also read: EPFO तीन महीनों में नए आईटी सिस्टम पर शिफ्ट होगा, सर्विसेस होंगी और भी आसान

जून, 2024 में 13,483 नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई योजना के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया, जिससे अधिक कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी। यह आंकड़ा स्थायी नहीं है क्योंकि समय के साथ-साथ आंकड़ों में बदलाव आते रहते हैं।

First Published - August 22, 2024 | 7:49 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट