facebookmetapixel
इन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंद

EPFO तीन महीनों में नए आईटी सिस्टम पर शिफ्ट होगा, सर्विसेस होंगी और भी आसान

केंद्रीय श्रम मंत्री ने किया ऐलान, नए आईटी सिस्टम से मेंबर्स और एम्प्लॉयर्स के लिए सर्विसेस होंगी तेज और मॉडर्न

Last Updated- August 21, 2024 | 11:44 PM IST
EPFO dials BSNL, MTNL to acquire offices, land and buildings for expansion

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अगले तीन महीनों में अपने आईटी सिस्टम को पूरी तरह से अपडेट कर देगा। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को बताया कि यह कदम ईपीएफओ के मेंबर्स और एम्प्लॉयर्स के लिए सर्विसेस को ज्यादा आसान और एफेक्टिव बनाने के लिए उठाया जा रहा है।

पिछले साल जुलाई में, ईपीएफओ के कुछ अधिकारियों ने केंद्र सरकार को लेटर लिखकर पुराने और कमजोर सॉफ्टवेयर सिस्टम के बारे में शिकायत की थी, जिससे कस्टमर्स को काफी प्रॉब्लम्स हो रही थीं। इसे देखते हुए ईपीएफओ के आईटी सिस्टम को सुधारने और नए प्लेटफॉर्म पर स्मूथ शिफ्टिंग के लिए यह कदम उठाया गया है।

ईपीएफओ आईटी सिस्टम 2.01 का आगाज

ईपीएफओ आईटी सिस्टम 2.01 की शुरुआत सरकार की उस बड़ी प्लानिंग का हिस्सा है, जो मेंबर्स की लाइफ को आसान बनाने और एम्प्लॉयर्स के लिए कंप्लायंस को स्मूथ बनाने पर केंद्रित है। आने वाले महीनों में इस प्रोजेक्ट के तहत मेंबर्स और एम्प्लॉयर्स के ट्रांजैक्शन्स को ज्यादा सिंपल और फास्ट किया जाएगा।

इस नए सिस्टम से केंद्रीकृत क्लेम सेटलमेंट किया जाएगा, जिसमें क्लेम्स की पूरी तरह से ऑटोमैटिक प्रोसेसिंग, केंद्रीकृत मंथली पेंशन डिस्ट्रिब्यूशन और यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) आधारित ईपीएफ अकाउंटिंग शामिल हैं। इसके अलावा, जॉब बदलने पर मेंबर आईडी (MID) के ट्रांसफर की जरूरत को भी खत्म कर दिया जाएगा।

वित्त वर्ष 2024-25 में, ईपीएफओ ने आईटी प्रोसेसेज को और सिंपल बनाने का कदम उठाया है, जिसमें 100,000 रुपये तक के सभी प्रकार के ईपीएफ एडवांस क्लेम्स को ऑटो-मोड में प्रोसेस किया जाएगा। इससे लगभग 40 प्रतिशत एडवांस क्लेम्स ऑटो-मोड में ही निपटाए जा सकेंगे, जिससे क्लेम्स के सेटलमेंट में तेजी आएगी और मेंबर्स को टाइम पर सर्विसेस मिल सकेंगी।

केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने इस कदम को ईपीएफओ के मॉडर्नाइजेशन और सर्विसेज में सुधार की दिशा में एक इंपोर्टेंट पहल बताया, जो मेंबर्स और एम्प्लॉयर्स दोनों के लिए मददगार होगी।

First Published - August 21, 2024 | 11:06 PM IST

संबंधित पोस्ट