facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

EPFO तीन महीनों में नए आईटी सिस्टम पर शिफ्ट होगा, सर्विसेस होंगी और भी आसान

केंद्रीय श्रम मंत्री ने किया ऐलान, नए आईटी सिस्टम से मेंबर्स और एम्प्लॉयर्स के लिए सर्विसेस होंगी तेज और मॉडर्न

Last Updated- August 21, 2024 | 11:44 PM IST
EPFO dials BSNL, MTNL to acquire offices, land and buildings for expansion

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अगले तीन महीनों में अपने आईटी सिस्टम को पूरी तरह से अपडेट कर देगा। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को बताया कि यह कदम ईपीएफओ के मेंबर्स और एम्प्लॉयर्स के लिए सर्विसेस को ज्यादा आसान और एफेक्टिव बनाने के लिए उठाया जा रहा है।

पिछले साल जुलाई में, ईपीएफओ के कुछ अधिकारियों ने केंद्र सरकार को लेटर लिखकर पुराने और कमजोर सॉफ्टवेयर सिस्टम के बारे में शिकायत की थी, जिससे कस्टमर्स को काफी प्रॉब्लम्स हो रही थीं। इसे देखते हुए ईपीएफओ के आईटी सिस्टम को सुधारने और नए प्लेटफॉर्म पर स्मूथ शिफ्टिंग के लिए यह कदम उठाया गया है।

ईपीएफओ आईटी सिस्टम 2.01 का आगाज

ईपीएफओ आईटी सिस्टम 2.01 की शुरुआत सरकार की उस बड़ी प्लानिंग का हिस्सा है, जो मेंबर्स की लाइफ को आसान बनाने और एम्प्लॉयर्स के लिए कंप्लायंस को स्मूथ बनाने पर केंद्रित है। आने वाले महीनों में इस प्रोजेक्ट के तहत मेंबर्स और एम्प्लॉयर्स के ट्रांजैक्शन्स को ज्यादा सिंपल और फास्ट किया जाएगा।

इस नए सिस्टम से केंद्रीकृत क्लेम सेटलमेंट किया जाएगा, जिसमें क्लेम्स की पूरी तरह से ऑटोमैटिक प्रोसेसिंग, केंद्रीकृत मंथली पेंशन डिस्ट्रिब्यूशन और यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) आधारित ईपीएफ अकाउंटिंग शामिल हैं। इसके अलावा, जॉब बदलने पर मेंबर आईडी (MID) के ट्रांसफर की जरूरत को भी खत्म कर दिया जाएगा।

वित्त वर्ष 2024-25 में, ईपीएफओ ने आईटी प्रोसेसेज को और सिंपल बनाने का कदम उठाया है, जिसमें 100,000 रुपये तक के सभी प्रकार के ईपीएफ एडवांस क्लेम्स को ऑटो-मोड में प्रोसेस किया जाएगा। इससे लगभग 40 प्रतिशत एडवांस क्लेम्स ऑटो-मोड में ही निपटाए जा सकेंगे, जिससे क्लेम्स के सेटलमेंट में तेजी आएगी और मेंबर्स को टाइम पर सर्विसेस मिल सकेंगी।

केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने इस कदम को ईपीएफओ के मॉडर्नाइजेशन और सर्विसेज में सुधार की दिशा में एक इंपोर्टेंट पहल बताया, जो मेंबर्स और एम्प्लॉयर्स दोनों के लिए मददगार होगी।

First Published - August 21, 2024 | 11:06 PM IST

संबंधित पोस्ट