facebookmetapixel
Year Ender 2025: ट्रंप के जवाबी शुल्क से हिला भारत, 2026 में विविध व्यापार रणनीति पर जोर छोटे राज्य बन गए GST कलेक्शन के नायक: ओडिशा और तेलंगाना ने पारंपरिक आर्थिक केंद्रों को दी चुनौतीYear Ender 2025: इस साल बड़ी तादाद में स्वतंत्र निदेशकों ने दिया इस्तीफा, जानें वजहेंGMP अनुपालन की चुनौती, एक चौथाई MSME दवा विनिर्माता ही मानकों पर खरा उतर पाएंगीतेजी के बाद नए साल में अमेरिका फोक्स्ड फंड्स का कम रह सकता है जलवासाल 2026 में क्या बरकरार रहेगी चांदी की चमक! एक्सपर्ट्स ने बताई आगे की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी 2025 में चमका सोना, लेकिन 2026 में निवेशक सावधान: रिटर्न के पीछे भागने से बचें और संतुलन बनाए रखेंYear Ender 2025: भयावह हादसों ने दिए गहरे जख्म, प्लेन क्रैश, आग, बाढ़ और भगदड़ ने खोली व्यवस्थाओं की कमजोरियांटाटा पावर का बड़ा लक्ष्य: 15% ऑपरेशन प्रॉफिट और मुंद्रा प्लांट जल्द फिर से शुरू होने की उम्मीदस्टोनपीक का ओपन ऑफर: कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर में बड़ी तेजी की संभावना कम

डिजिटल मुद्रा का होगा आसान इस्तेमाल, CBDC QR कोड को जोड़ा जाएगा UPI के साथ

Last Updated- June 08, 2023 | 11:03 PM IST
CBDC QR codes likely to be interoperable with UPI

केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के आपसी संबंध पर ​स्थिति स्पष्ट करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को कहा कि सीबीडीसी क्यूआर कोड को यूपीआई व्यवस्था के साथ जोड़ा जाएगा। यूपीआई को देश में एक सफल भुगतान प्रणाली के तौर पर पहले से ही जाना जाता है।

गुरुवार को मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबो​धित करते हुए डिप्टी गवर्नर टी रबि शंकर ने कहा कि केंद्रीय बैंक का मकसद जून के अंत तक सीबीडीसी यानी ई-रुपी ग्राहकों की संख्या 10 लाख पर पहुंचाना है। शंकर ने कहा, ‘जून के अंत तक 10 लाख ग्राहक जोड़ने की योजना है। दूसरी बात, हम क्यूआर कोड को यूपीआई के साथ अंतर-संचालित करने की योजना बना रहे हैं।’

यूपीआई एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो डिजिटल लेनदेन के लिए बैंकिंग सौदे आसान बनाता है, जिसमें लाभार्थी डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल वॉलेट के जरिये भुगतान करने में सक्षम होंगे। दूसरी तरफ, सीबीडीसी में लाभार्थी डिजिटल मुद्रा निकाल सकता है और इसे मोबाइल पर अपने वॉलेट में रख सकता है। जब आप किसी दुकान या अन्य जगह पर भुगतान करते हैं तो यह एक वॉलेट से दूसरे में चला जाएगा। वहीं बैंक की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है। यूपीआई के मामले के विपरीत, सीबीडीसी के मामले में रकम दो निजी इकाइयों, लोगों या व्यवसायियों के बीच पहुंचती है।

शंकर ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने सीबीडीसी की आ​धिकारिक पेशकश के लिए कोई खास तारीख तय नहीं की है। पिछले साल यह 1 नवंबर थी, जब आरबीआई ने ​होलसेल सेगमेंट के लिए डिजिटल रुपये की पेशकश की थी। इसके बाद 1 दिसंबर को रिटेल डिजिटल रुपये के लिए पहला परीक्षण किया गया। शंकर ने कहा, ‘हमने अभी इसे पेश करने के लिए कोई तारीख निर्धारित नहीं की है। इस पर जल्दबाजी नहीं की जाएगी, जिससे कि हम इसके प्रभाव का आकलन कर सकें।’

सीबीडीसी का परीक्षण चार शहरों – मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलूरु और भुवनेश्वर में ग्राहकों और व्यवसायियों के साथ किया गया था। बाद में, धीरे धीरे इसे अहमदाबाद, चंडीगढ़, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, को​च्चि, लखनऊ, पटना और ​शिमला जैसे शहरों में किया गया। हालांकि परीक्षण के शुरुआती चरण में, सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, येस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ही सीबीडीसी का हिस्सा थे, बाद में बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक भी इसमें शामिल हुए।

First Published - June 8, 2023 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट