facebookmetapixel
Year Ender 2025: SIP बनी ग्रोथ इंजन, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM ₹81 लाख करोड़ के पारदिग्गज PSU Bank शेयर पर एमके ने दी BUY रेटिंग, ₹350 का टारगेट; कहा- फंडामेंटल मजबूत, वैल्यूएशन आकर्षकYear Ender: 2025 में चार नए लेबर कोड लागू, कामगरों के वेतन और सामाजिक सुरक्षा को मिली नई उम्मीद2023 के शॉर्ट-सेलर संकट के बाद अदाणी ग्रुप की वापसी, ₹80,000 करोड़ के किये सौदेYear Ender: 2025 में स्मॉलकैप-मिडकैप की थमी रफ्तार, सेंसेक्स ने निवेशकों को दिया बेहतर रिटर्नYear Ender: 2025 में GST स्लैब और इनकम टैक्स में हुए बड़े बदलाव, मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहतबाढ़, बारिश और गर्मी से कारोबार को नुकसान? छोटे व्यापारियों के लिए क्लाइमेट इंश्योरेंस इसलिए जरूरी!2026 में 43% तक अपसाइड दिखा सकते हैं ये 5 दमदार शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- BUY करेंनए लेबर कोड पर उद्योग जगत की बड़ी आपत्ति, दावा: वेतन के नियम और ग्रेच्युटी से बढ़ेगा भर्ती खर्चPAN कार्ड आधार से लिंक नहीं? अगर हां तो 31 दिसंबर तक कर लें पूरा, नहीं तो नए साल में होगी दिक्कत

DESH Bill: विशेष आर्थिक जोन के नियमों में बदलाव संभव

Last Updated- April 26, 2023 | 11:35 PM IST
special economic zone rules likely to be tweaked in DESH Bill

वाणिज्य मंत्रालय वर्तमान विशेष आर्थिक जोन (सेज) के कुछ कानूनों में बदलाव के लिए कार्य कर रहा है। अभी विकास उद्यम और सेवा हब (DESH) विधेयक का भविष्य अधर में लटका हुआ है लेकिन इन बदलावों से आईटी/आईटीईएस को सेज से इतर उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल नहीं हुए क्षेत्र को प्रयोग करने की अनुमति मिल जाएगी। इस बदलावों के लागू होने से कुछ मंजिलों या इमारतों को आंशिक गैर अधिसूचित किए जाने से इस्तेमाल नहीं हो रही जमीन को मुक्त कर दिया जाएगा।

इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘‘वाणिज्य मंत्रालय विशेष आर्थिक जोन अधिनियम, 2005 में बदलाव करने से पहले राजस्व मंत्रालय से अभी विचार-विमर्श कर रहा है।’’

यह उपबंध डीईएचएस विधेयक का हिस्सा थे। इसमें यह प्रस्ताव दिया गया था कि अगर यह जमीन समीपवर्ती क्षेत्र में खाली पड़ी हो तो उसे गैर अधिसूचित किए जाए। इसका अर्थ यह हुआ कि ‘डेवलपमेंट हब’में एक ही इमारत में खाली स्थान होने की स्थिति में जमीन को गैर अधिसूचित कर अन्य कार्यों में इस्तेमाल किया जा सकता है।

वाणिज्य और राजस्व मंत्रालयों की राय अलग-अलग रहने के कारण फिर से तय किए गए सेज कानून बनाम डीईएसएच विधेयक को लागू किया जाना लंबित हुआ है।

वाणिज्य मंत्रालय ने विधेयक का पहले प्रारूप को जून में अंतिम रूप दे दिया था लेकिन इस पर राजस्व मंत्रालय ने प्रस्तावित वित्तीय प्रोत्साहन पर गंभीर आपत्तियां दर्ज की थीं। संसद के मानसून सत्र में इस योजना के सदन के समक्ष पेश किए जाने की शुरुआती योजना है। इसके बाद शीतकालीन सत्र में वाणिज्य मंत्रालय के आंतरिक लक्ष्यों को पारित किया जाना था। लेकिन दोनों मंत्रालयों में मतभेद कायम हैं।

नए कानून को लागू किए जाने को लेकर जारी अनिश्चितता के कारण सेज में निवेश करने वाले वर्तमान व संभावित निवेशक असमंजस में फंस गए हैं। डीईएसएच विधेयक के नए प्रारूप में ‘डबलपमेंट हब’ बनाने की जरूरत बताई गई है। ‘डेवलपमेंट हब’ बनने की स्थिति में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी, रोजगार बढ़ेगा, वैश्विक आपूर्ति और मूल्य श्रृंखला से समन्वय होगा।

First Published - April 26, 2023 | 11:35 PM IST

संबंधित पोस्ट