facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

‘नियामकों के लक्ष्य के मुताबिक अवस्फीति’- RBI डिप्टी गवर्नर माइकल देबब्रत पात्र

RBI के डिप्टी गवर्नर माइकल देबब्रत पात्र ने कहा कि एशिया में अवस्फीति पटरी पर बना रहेगा

Last Updated- February 20, 2024 | 11:59 PM IST
ओवरनाइट इंडेक्स स्वैप मार्केट में FPI निवेश सीमा की होगी समीक्षाRBI reviewing foreign investment limit in OIS market: RBI Dy Guv Patra
भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल देबब्रत पात्र

भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल देबब्रत पात्र ने कहा कि एशिया में अवस्फीति पटरी पर बना रहेगा और इसके केंद्रीय नियामक बैंक के लक्ष्यों से तालमेल के संकेत मिल रहे हैं। पात्र ने 15 फरवरी को आयोजित सीसेन गवर्नर्स कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कुल मिलाकर 2024 की वैश्विक वृद्धि में करीब दो तिहाई हिस्सेदारी एशिया की हो सकती है, जिसमें 2023 के तेज विकास का भी असर रहेगा। एक और उल्लेखनीय प्रगति यह है कि एशिया में अवस्फीति पटरी पर बने रहने की संभावना है और यह केंद्रीय बैंक के लक्ष्य के अनुरूप है। एक तूफानी और अस्थिर वैश्विक माहौल में एशिया निरंतर विकास की राह पर है।’ रिजर्व बैंक ने मंगलवार को गवर्नर का यह बयान जारी किया।

उन्होंने आगे कहा कि सीसेन के सदस्य विश्व की 45 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिनकी वैश्विक जीडीपी में इस सदी की शुरुआत में हिस्सेदारी 9 प्रतिशत थी और अब 2023 में 27 प्रतिशत पर पहुंच गई है। क्रय शक्ति की क्षमता में अंतर (पीपीपी) के हिसाब से देखें तो सीसेन के सदस्यों की हिस्सेदारी वैश्विक जीडीपी की एक तिहाई है।

आय के स्तर में अंतर होने के साथ सामान्यतया ये देश उच्च बचत वाली अर्थव्यवस्थाएं हैं, जहां संयुक्त जीडीपी का 36 प्रतिशत निवेश दर और 37 प्रतिशत औसत बचत दर है। इससे इन देशों के घरेलू संसाधनों का पता चलता है, जो वृद्धि में भूमिका निभा रहे हैं। इससे इन देशों के निवेश और विकास के लिए आंतरिक संसाधनों पर क्षेत्र की निर्भरता का पता चलता है।

पात्र ने कहा, ‘सीसेन समूह के देश अंतरराष्ट्रीय व्यापार के केंद्र भी हैं। विश्व व्यापार संगठन के आंकड़ों के मुताबिक विश्व के वस्तु निर्यात में इनकी हिस्सेदारी 2022 में 31 प्रतिशत रही है। इससे इनकी अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धात्मकता और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में इनकी केंद्रीय भूमिका का पता चलता है। सीसेन समूह में विश्व के कुल वस्तु आयात का 28 प्रतिशत आता है। इससे शुद्ध वैश्विक मांग में इन देशों की अहम भूमिका स्पष्ट होती है।’

इसके साथ ही यह क्षेत्र सक्रियता से डिजिटल कारोबार बढ़ा रहा है, जो 2022 में अनुमानित रूप से 3.9 लाख करोड़ डॉलर रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा, ‘हालांकि सीसेन के सदस्य देशों में प्रत्येक के डिजिटल कारोबार की सूचना उपलब्ध नहीं है लेकिन यह उल्लेखनीय है कि एशिया प्रशांत क्षेत्र ने 958 अरब डॉलर मूल्य के डिजिटल डिलिवरी योग्य सेवाओं का निर्यात किया है। यह इस क्षेत्र के कुल सेवा निर्यात का 12 प्रतिशत है।’

First Published - February 20, 2024 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट