facebookmetapixel
Robert Kiyosaki ने निवेशकों को किया सचेत, कहा- 2025 का सबसे बड़ा फाइनेंशियल क्रैश आने वाला हैशॉर्ट-टर्म मुनाफा के लिए ब्रोकरेज ने सुझाए ये 3 स्टॉक्स, ₹1,500 तक के टारगेट सेट₹450 टच करेगा ये ज्वेलरी स्टॉक, दिवाली से पहले BUY का मौका; ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज₹1,300 से लेकर ₹1,470 तक के टारगेट, ब्रोकरेज को इन दो तगड़े स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउटQ2 results Today 2025: HCL Technologies से लेकर Anand Rathi तक, सोमवार को 20 कंपनियों के आएंगे नतीजे; देखें लिस्टटैरिफ विवाद के बीच ट्रंप का बड़ा बयान: शी जिनपिंग के लिए चिंता की जरूरत नहीं, अमेरिका देगा मददStock Market Update: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25200 के नीचे फिसलाStocks To Watch Today: Tata Capital, Dmart, Waaree Renewable समेत आज कई दिग्गज शेयरों में रहेगी चर्चासोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करार

जहाजों पर समुद्री डाकुओं का खतरा, भारत के DGS ने दी सावधानी बरतने की सलाह

कई देशों के स्वामित्व वाले जहाजों पर लाल सागर और आईओआर में हमले हुए हैं और हमले की वजह और उसके इरादों के बारे में स्थिति साफ नहीं है।’

Last Updated- December 22, 2023 | 10:55 PM IST
Cargo

भारत के शिपिंग नियामक डायरेक्टर जनरल आफ शिपिंग (डीजीएस) ने जहाजों का संचालन करने वालों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है, क्योंकि हाल के वर्षों में समुद्रों में डकैती की घटनाएं सामान्य से ज्यादा हो गई हैं। इसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में मालवाहक जहाजों का परिचालन जोखिम भरा हो गया है।

अरब सागर में पिछले सप्ताह माल्टा के मर्चेंट शिप एमवी रुएन का अज्ञात हमलावरों ने अपहरण कर लिया। इससे इस बात की आशंका बढ़ गई है कि भू राजनीतिक अस्थिरता के बीच सोमालियाई समुद्री लुटेरों की अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में वापसी हुई है।

ऐसे मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डीजीएस ने परामर्श जारी कर सावधानी बरतने की सलाह दी है।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘ऐसा समझा जा रहा है कि कुछ समय से निष्क्रिय समुद्री लुटेरों के कई समूह फिर से सक्रिय हो गए हैं। हम समुद्री यात्रा करने वाले हितधारकों के साथ तालमेल बिठा रहे हैं।’

प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शिपिंग मार्ग मलक्का जलडमरूमध्य (स्ट्रेट) पर भी इस तरह की कई घटनाएं देखी गई हैं। डीजीएस के मुताबिक मलक्का और सिंगापुर स्ट्रेट में समुद्री सुरक्षा को लेकर चिंता की एक समान वजह है।

इंटरनैशनल मैरीटाइम ऑर्गेनाइजेशन की वैश्विक एकीकृत शिपिंग सूचना प्रणाली (जीआईएसआईएस) के मुताबिक समुद्री लूट की घटनाएं 2019 के 45 से बढ़कर 2023 में 83 तक पहुंच गई हैं, जो ऐसी घटनाओं में तेज वृद्धि का संकेत दे रहा है।

भारतीय नौसेना ने अपने एक साप्ताहिक अपडेट में कहा कि अदन की खाड़ी और लाल सागर में ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके हमलों से संबंधित संघर्ष की घटनाओं में वृद्धि बढ़ती चिंता का विषय है और यह हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में गंभीर जोखिम पैदा कर रही है।

शिपिंग नियामक ने कहा है, ‘इससे न सिर्फ जहाजों पर चलने वाले लोगों की जिंदगी को जोखिम बढ़ा है, बल्कि समुद्र मार्ग से कारोबार, मालवाहक जहाजों और कुल मिलाकर समुद्र मार्ग से व्यापार को भी उल्लेखनीय खतरा है। कई देशों के स्वामित्व वाले जहाजों पर लाल सागर और आईओआर में हमले हुए हैं और हमले की वजह और उसके इरादों के बारे में स्थिति साफ नहीं है।’

एक अधिकारी ने कहा, ‘हाल में दो केंद्र सामने आए हैं। इजरायल और हमास के बीच टकराव के कारण सामान्यतया सुरक्षित क्षेत्र माने जाने वाले लाल सागर में सक्रिय एक समूह प्रोजेक्टाइल दाग रहा है। इसके अलावा सोमाली समुद्री डाकुओं से जुड़ी दो घटनाएं हुईं और एक जहाज का अपहरण कर लिया गया।’

First Published - December 22, 2023 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट