facebookmetapixel
Netflix के भारत में 10 साल: कैसे स्ट्रीमिंग ने भारतीय मनोरंजन उद्योग की पूरी तस्वीर बदल दीEditorial: ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों पर गहराया संकटट्रंप को धन्यवाद कि उनकी वजह से वापस आए सुधार‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार2032 तक 3-नैनोमीटर चिप बनाएगा भारत, सेमीकंडक्टर महाशक्ति बनने की हमारी तैयारी: वैष्णवरिकॉर्ड निवेश और मजबूत रिटर्न: सोना-चांदी की तेजी से 2025 में भी मल्टी-ऐसेट फंडों ने दिखाया जलवा

औद्योगिक उत्पादन में संकुचन

Last Updated- December 12, 2022 | 7:06 AM IST

जनवरी में औद्योगिक उत्पादन एक बार फिर संकुचन के क्षेत्र में चला गया है। इससे कारोबार में सुधार की उम्मीद धूमिल हुई है। आज जारी आधिकारिक आंकड़ों के दौरान जनवरी में उपभोक्ता वस्तु क्षेत्र, पूंजीगत वस्तु क्षेत्र और कोयला क्षेत्र में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में जनवरी महीने में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 1.6 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि पिछले महीने की तुलना में 1.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दिसंबर महीने में पहले के अनुमान की तुलना में संशोधन करके  1 प्रतिशत की अतिरिक्त वृद्धि दिखाई गई है।
चालू वित्त वर्ष के दौरान सिर्फ 3 महीनों में औद्योगिक गतिविधियों में वृद्धि दर्ज की गई है। कोविड-19 के व्यवधान के कारण 6 महीने की गिरावट के बाद त्योहारों की वजह से सितंबर में आईआईपी धनात्मक रहा था। बहरहाल कोविड के मामले बढऩे और प्रमुख शहरों में लॉकडाउन से वृद्धि को जोखिम की संभावना है।
इक्रा रेटिंग्स में प्रधान अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘जनवरी 2021 में हमने आईआईपी के प्रदर्शन में गिरावट का अनुमान लगाया था, लेकिन हमने इस महीने में संकुचन की उम्मीद नहीं की थी। अक्टूबर 2020 के बाद से तेज रिकवरी देखी जा रही थी और आईआईपी में पिछले 3 महीने के दौरान उतार-चढ़ाव था। इससे पता चलता है कि अर्थव्यवस्था समेकन के दौर से गुजर रही है।’ उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि फरवरी में भी आईआईपी में संकुचन जारी रह सकता है।
जनवरी महीने में विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में 2 प्रतिशत संकुचन आया है, जबकि इसके पहले महीने में 2.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। कंज्यूमर नॉन ड्यूरेबल उपक्षेत्र में तेज गिरावट के कारण ऐसा हुआ है। कंज्यूमर नॉन ड्यूरेबल्स में आवश्यक वस्तुओं शामिल होती हैं, जिसमें जनवरी में 6.8 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि पिछले साल 0.6 प्रतिशत गिरावट आई थी। उपभोक्ता वस्तुओं, जिनमें मुक्य रूप से ह्वाइट गुड्य और मोबाइल फोन आते हैं, इसमें 0.2 प्रतिशत संकुचन आया है, जबकि दिसंबर में 5.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी और पिछले साल 3.7 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
केयर रेटिंग्स में मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा कि उपभोक्ता वस्तुओं में गिरावट बहुत निराशाजनक है, जिसे धनात्मक रहने की उम्मदी थी और हमारे लिए यह आश्चर्यजनक मसला है। सबनवीस ने कहा कि आंकड़ों से पता चलता है कि मांग में बढ़ोतरी की कहानी अब ठहर गई है और अब लगता है कि फरवरी में भी वृद्धि ऋणात्मक रहेगी, लेनिक यह मार्च में धनात्मक हो जाएगी क्योंकि पिछले साल मार्च में 18 प्रतिशत गिरावट आई थी।
निर्माण वस्तुओं का उत्पादन इस महीने में 0.3 प्रतिशत बढ़ा है। सूचकांक में विनिर्माण श्रेणी की हिस्सेदारी 77 प्रतिशत होती है। पूंजीगत वस्तुओं में 9.6 प्रतिशत का संकुचन आया है, जबकि पिछले साल जनवरी का आधार बहुत कम था और 4.4 प्रतिशत संकुचन हुआ था। इस महीने के दौरान खनन क्षेत्र में 3.7 प्रतिशत संकुचन आया है, जबकि बिजली का उत्पादन 5.5 प्रतिशत बढ़ा है। इससे फैक्टरियों में मांग बढऩे के संकेत मिलते हैं। आईआईपी के आंकड़े 6 सप्ताह के अंतराल पर जारी किए जाते हैं और इसमें 16 स्रोत एजेंसियों से मिले आंकड़ों का संकलन किया जाता है। ये एजेंसियां उत्पादन करने वाली फैक्टरियों व प्रतिष्ठानों से आंकड़े जुटाती हैं।

First Published - March 13, 2021 | 12:17 AM IST

संबंधित पोस्ट