facebookmetapixel
₹31,000 करोड़ की निकासी के बाद फिर लौटे वापस – विदेशी निवेशकों ने फिर थामा भारत का दामनपूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्तिलक्जरी रियल एस्टेट को रफ्तार देगा लैम्बोर्गिनी परिवार, मुंबई और चेन्नई में परियोजनाओं की संभावनाएंविदेशी फर्मों की दुर्लभ खनिज ऑक्साइड आपूर्ति में रुचि, PLI योजना से मैग्नेट उत्पादन को मिलेगी रफ्तारGems and Jewellery Exports: रत्न-आभूषण निर्यात को ट्रंप टैरिफ से चपत, एक्सपोर्ट 76.7% घटा

GST दरों में कटौती पर उलझन, बिना बिके स्टॉक की कीमतें घटाने पर कंपनियों की चिंता

वित्त मंत्रालय और उपभोक्ता मामलों का विभाग 9 सितंबर के परिपत्र की करेंगे समीक्षा

Last Updated- September 11, 2025 | 10:52 PM IST
FMCG

उपभोक्ता मामलों के विभाग के 9 सितंबर को जारी परिपत्र में विनिर्माताओं और आयातकों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में कटौती के 22 सितंबर से लागू होने के बाद बिना बिके सामान पर अधिकतम खुदरा मूल्य को संशोधित करने की अनुमति दी गई है। इस मामले में उद्योग जगत की प्रस्तुतियों के बाद मंत्रालय द्वारा इसकी समीक्षा की जा रही है। इस मामले से जुड़े लोगों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी।

परिपत्र में कंपनियों को जीएसटी दर में कटौती या बढ़ोतरी की सीमा तक कीमतें घटाने-बढ़ाने का आदेश दिया गया था। हालांकि कंपनियों को जीएसटी में पूरी कटौती के आधार पर कीमतें घटाने में कठिनाई हो सकती है क्योंकि उन्होंने अपने पास पड़े मौजूदा स्टॉक पर उच्च इनपुट टैक्स का भुगतान किया है और उसके लिए उन्हें कोई रिफंड नहीं मिलेगा।

एक सरकारी अधिकारी के अनुसार वित्त मंत्रालय और उपभोक्ता मामलों के विभाग को 9 सितंबर के परिपत्र के बारे में उद्योग से जानकारी मिली है और वे इस पर विचार कर रहे हैं कि वितरकों और डीलरों के संचित इनपुट टैक्स क्रेडिट के मुद्दे का किस तरह से समाधान किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार सरकार 31 दिसंबर तक संशोधित कीमतों में इस लागत को समायोजित करने पर विचार कर सकती है।

इसके अलावा सरकार यह भी स्पष्टीकरण जारी कर सकती है कि परिपत्र उन उत्पादों पर कैसे लागू होगा जो छोटे पाउच में बेचे जाते हैं, जैसे कि 1 रुपये और 5 रुपये की कीमत वाले शैंपू, सॉस आदि। इसके अलावा ऐसे मामलों में जहां कुछ वस्तुएं पहले से ही छूट पर बेची जा रही हैं और जहां प्रभावी मूल्य दर कटौती के बाद के स्तर से भी कम है, मूल्य संशोधन मुश्किल है।

इस बारे में जानकारी के लिए वित्त मंत्रालय को ईमेल भेजा गया मगर खबर लिखे जाने तक जवाब नहीं आया।

टैक्स कनेक्ट एडवाइजरी सर्विसेज में पार्टनर विवेक जालान ने कहा, ‘कीमतों को जीएसटी दर में कटौती की सीमा तक घटाने की आवश्यकता से कंपनियों पर दोहरी मार की ​स्थिति बन सकती है क्योंकि दर में कटौती से बिना बिके स्टॉक पर संचित आईटीसी का लाभ और व्युत्क्रम शुल्क रिफंड भी उपलब्ध नहीं होगा।’

जालान ने कहा कि संचित आईटीसी प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सामान की कीमत को कम करने में कुछ लचीलापन और कम से कम इसे लागू करने की शुरुआती अवधि के दौरान कंपनियों को कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।

अधिकारियों ने कहा कि वित्त मंत्रालय जीएसटी दरों में कटौती के बाद व्युत्क्रम शुल्क ढांचे से होने वाले संभावित नुकसान को ध्यान में रखते हुए कंपनियों के लिए कुछ विकल्पों पर भी विचार कर रहा है।

5 फीसदी और 18 फीसदी की दो स्तरीय जीएसटी स्लैब ने कई वस्तुओं में उलट शुल्क ढांचे की समस्या को काफी हद तक दूर किया है। हालांकि संबंधित कच्चे माल को कम स्लैब दर में लाए बिना वस्तुओं को 12 फीसदी स्लैब से 5 फीसदी में करने से कुछ क्षेत्रों में नया उलट शुल्क ढांचे की समस्या पैदा हुई है।

First Published - September 11, 2025 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट