facebookmetapixel
Stock Market: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट; सेंसेक्स 386 अंक टूटारुपया क्यों गिर रहा है?UP International Trade Show: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन, नोएडा में कल से शुरू होगा ट्रेड शो; क्या है इस बार खास?मराठवाड़ा में भारी बारिश और बाढ़ से तबाही, सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को आर्थिक मदद का आश्वासन दियाफ्री बिजली से डिस्कॉम्स लाखों करोड़ के घाटे में!लद्दाख में हिंसक हुआ विरोध, 4 लोगों की मौत, 30 घायल; सोनम वांगचुक ने जताया दुखZerodha Fund House का AUM 2 साल में ₹8,000 करोड़ के पार, सिर्फ डायरेक्ट प्लान से हासिल की सफलताअब कतर में भी चलेगा UPI, शुरू हुई पेमेंट सर्विस; भारतीय यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधाJioBlackRock Flexi Cap Fund: स्कीम की 6 खास बातें, निवेश से पहले जरूर जान लेंलद्दाख में हिंसक हुआ विरोध, प्रदर्शनकारियों ने लेह में बीजेपी दफ्तर में लगाई आग

चीन और हॉन्गकॉन्ग से सर्किट बोर्ड डंपिंग की जांच शुरू

Last Updated- January 05, 2023 | 12:10 AM IST
Cathay Cargo

वाणिज्य विभाग ने चीन और हॉन्गकॉन्ग के कुछ प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी) के आयात और इसकी डंपिंग के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के अधीन आने वाले डायरेक्टरेट जनरल आफ ट्रेड रेमेडीज (डीजीटीआर) ने मंगलवार की एक अधिसूचना में कहा कि इंडियन प्रिंटेड सर्किट एसोसिएशन (आईपीसीए) ने आरोप लगाया था कि इन इलेक्ट्रॉनिक सामानों की डंपिंग से घरेलू पीसीबी उद्योग को नुकसान हो रहा है। एसोसिएशन ने इन दोनों देशों से हो रहे आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की मांग की थी।

डीजीटीआर ने कहा, ‘आवेदक एसोसिएशन (आईपीसीए) ने दावा किया है कि घरेलू उद्योग द्वारा उत्पादित सामान (पीसीबी) और इन देशों से आयातित सामान में कोई ज्ञात अंतर नहीं है। अथॉरिटी ने पाया कि दोनों उत्पाद तकनीकी व वाणिज्यिक रूप से एक दूसरे के विकल्प की तरह हैं। उपभोक्ता दोनों उत्पादों को अदल बदलकर इस्तेमाल कर रहे हैं।’ डीजीटीआर ने कहा है कि ऐसे में मौजूदा जांच का मकसद यह देखना है कि क्या घरेलू उद्योग द्वारा उत्पादित सामान इन देशों से आयात किए गए सामान के रूप में देखा जा रहा है।

पीसीबी या मदर बोर्ड का इस्तेमाल मुख्य रूप से सर्किट के इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट को मशीनी समर्थन देने और बिजली का कनेक्शन देने के लिए किया जाता है। पॉपुलेटेड या स्टफ्ड पीसीबी का इस्तेमाल सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सर्किट में होता है, चाहे वह साधारण ट्रांजिस्टर एंप्लीफायर हो या बड़ा सुपरकंप्यूटर हो। पीसीबी का विनिर्माण और इसकी बिक्री सिंगल-साइड, डबल-साइड या मल्टिपल लेयर्स में होती है। मौजूदा जांच का दायरा 6 लेयर पीसीबी तक सीमित है।

6 लेयर से ज्यादा के पीसीबी का सामान्यतया मोबाइल फोन में इस्तेमाल होता है, इनको जांच के दायरे से बाहर रखा गया है। भारत ने अप्रैल-अक्टूबर के दौरान चीन और हॉन्गकॉन्ग से 47.8 करोड़ डॉलर के पीसीबी का आयात हुआ है, जो कुल पीसीबी का 55 प्रतिशत है। आईपीसीए ने कहा है कि भारत में पीसीबी के 200 से ज्यादा विनिर्माता हैं जिनमें से ज्यादातर सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम हैं और देश के विभिन्न इलाकों में स्थित हैं।

First Published - January 4, 2023 | 11:49 PM IST

संबंधित पोस्ट