facebookmetapixel
2011 का दौर खत्म, 2024 से तय होगी महंगाई, जानिए नई CPI में क्या बदलेगाLTCG खत्म करने का सही समय! रुपये की कमजोरी और FPI पलायन से क्या बढ़ रहा दबाव?Auto stocks: तेजी के बीच ऑटो सेक्टर में कौन मारेगा बाजी? मोतीलाल ओसवाल ने बताए अपने टॉप पिक्सBudget 2026: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें ट्रेडिंग? 1 फरवरी के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई स्ट्रेटेजीबजट से एक दिन पहले क्यों लुढ़क गया शेयर बाजार?Indian Equities: 14 साल में सबसे कम भरोसा, भारत से क्यों दूर हो रहे हैं विदेशी निवेशक?India-EU FTA पर मूडीज का आया बयान; निर्यात, MSME और रोजगार पर क्या कहा?ट्रंप जल्द करेंगे फेड चेयरमैन के नाम का करेंगे ऐलान, केविन वार्श के नाम की अटकलें तेजITC Share: बाजार में गिरावट के बावजूद शेयर चढ़ा, क्या Q3 नतीजों से बढ़ा भरोसा?सस्ते लोन की उम्मीद बढ़ी! बजट के बाद RBI कर सकता है रेट कट: मोतीलाल ओसवाल

CII का कारोबारी विश्वास सूचकांक मजबूत, घरेलू मांग ने बढ़ाया भरोसा

सरकार द्वारा तेजी से पूंजीगत खर्च करने, तेज घरेलू मांग और मजबूत वित्तीय व्यवस्था चालू वित्त वर्ष में वृद्धि के शीर्ष 3 चालक होंगे

Last Updated- July 09, 2023 | 11:00 PM IST
Indian Economy
Illustration: Ajay Mohanty

भारतीय उद्योग परिसंघ का कारोबारी विश्वास सूचकांक (CII-Business Confidence Index) वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में सुधरकर 66.1 हो गया है, जो इसके पहले की तिमाही में 64 था। घरेलू मांग तेज रहने से भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत होने और तेल व जिंसों के दाम में कमी के कारण भरोसा बढ़ा है और इससे कारोबारी धारणा सुधरी है।

इस सूचकांक को तैयार करने में छोटी से बड़ी 180 फर्मों से मई-जून 2023 के दौरान राय ली गई थी। बहरहाल यह सूचकांक (Business Confidence Index) पिछले साल की समान तिमाही के 66.9 से नीचे है।

सूचकांक के आंकड़ों से शेष आंकड़ों जैसे वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह, विमान व रेल यात्रियों की आवाजाही व अन्य की पुष्टि होती है, जो पहली तिमाही में आए हैं। इस सर्वे में प्रतिक्रिया देने वालों ने कहा कि सरकार द्वारा तेजी से पूंजीगत व्यय (capex) करने, तेज घरेलू मांग और मजबूत वित्तीय व्यवस्था चालू वित्त वर्ष में वृद्धि के शीर्ष 3 चालक होंगे।

सर्वे के मुताबिक 63 प्रतिशत लोगों ने उम्मीद जताई है कि वित्त वर्ष 24 में वृद्धि दर 6 से 7 प्रतिशत के बीच रहेगी, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और अन्य बहुपक्षीय एजेंसियों के 6.5 प्रतिशत वृद्धि के अनुमान के अनुरूप है।

सर्वे में यह भी पाया गया है कि 62 प्रतिशत लोगों ने सुस्त वैश्विक वृद्धि और और भू राजनीतिक उथल पुथल को चालू वित्त वर्ष के दौरान चिंता की प्रमुख वजह बताई है। सर्वे में शामिल 65 प्रतिशत कंपनियों का कहना था कि चालू वित्त वर्ष में निजी निवेश की रफ्तार कायम रहेगी।

सर्वे के अनुसार, रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर में बढ़ोतरी को रोकने से भारतीय उद्योग जगत के लिए पूंजी की लागत में कमी आने की उम्मीद है, जिससे नए निवेश को बढ़ावा मिलेगा और निजी पूंजीगत व्यय बढ़ेगा।

सर्वे में शामिल आधी से ज्यादा यानी 52 प्रतिशत कंपनियों का मानना है कि अप्रैल-जून में क्षमता इस्तेमाल 75 से 100 प्रतिशत के बीच रहेगा। इससे पिछली तिमाही में यह 45 प्रतिशत था।

CII के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, ‘चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में CII के कारोबारी विश्वास सूचकांक में जो सकारात्मक रुख दिखाई दिया है, वह उत्साहजनक है। मांग में सुधार से कई क्षेत्रों में क्षमता इस्तेमाल बढ़ा है जिससे इस साल निजी निवेश को और रफ्तार मिलेगी।’

First Published - July 9, 2023 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट