facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

खनन पर उपकर के फैसले पर पुनर्विचार चाहता है केंद्र, दाखिल की याचिका

केंद्र ने कथित तौर पर खुली अदालत की सुनवाई में 25 जुलाई के फैसले की समीक्षा के लिए सह याची के रूप में मध्य प्रदेश को भी शामिल किया है।

Last Updated- September 12, 2024 | 10:27 PM IST
Supreme Court

केंद्र ने सर्वोच्च न्यायालय के राज्यों को खनन व खनन संबंधित गतिविधियों पर उपकर लगाने के फैसले की पुनर्विचार की मांग की है। सर्वोच्च न्यायालय ने 25 जुलाई को 8:1 से फैसला दिया था।

दरअसल, सर्वोच्च न्यायालय ने 14 अगस्त के फैसले ने राज्यों को केंद्र से खनिज युक्त भूमि से पिछली तारीख 1 अप्रैल 2005 के बाद से रॉयल्टी संग्रहित करने की अनुमति दे दी थी। केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले को चुनौती दी। अदालत ने रॉयल्टी के भुगतान की सहूलियत देते हुए कहा कि 1 अप्रैल, 2026 के बाद से 12 वर्ष की अवधि में कर का भुगतान किश्तों में होगा।

अदालत ने यह भी कहा था कि 25 जुलाई, 2024 या उसके पहले की गई ब्याज की वसूली और जुर्माने की मांग को माफ कर दिया जाएगा। केंद्र ने कथित तौर पर खुली अदालत की सुनवाई में 25 जुलाई के फैसले की समीक्षा के लिए सह याची के रूप में मध्य प्रदेश को भी शामिल किया है।

झारखंज जैसे खनिज युक्त राज्यों की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने बकाये से संबंधित नियमित पीठ के समक्ष सुनवाई से पहले इस मामले की जल्दी सूचीबद्धता के लिए अपील की थी। हालांकि केंद्र की ओर से पेश हुए सॉलिस्टर जनरल तुषार मेहता और टाटा समूह की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पीठ को पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की जानकारी दी थी।

भारत के मुख्य न्यायाधीश ने आश्चर्य जताया था। संविधान पीठ के फैसले की पुनर्विचार? भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति ह्रषीकेश रॉय, अभय एस ओका, बीवी नागरत्ना, जेबी पारदीवाला, मनोज मिश्रा, उज्जल भुइयां, सतीश चंद्र शर्मा और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने 25 जुलाई को फैसला सुनाया था।

First Published - September 12, 2024 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट