facebookmetapixel
Editorial: रक्षा खरीद में सुधार, प्राइवेट सेक्टर और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा2026 में आने वाले तीन आईपीओ भारतीय कंपनियों के लिए लिखेंगे नई कहानीभारत का रणनीतिक पुनर्संतुलन: एक देश पर भरोसा छोड़, कई देशों से गठजोड़ को तरजीहसुप्रीम कोर्ट ने वनतारा में जानवर लाने के मामले में दी क्लीनचिट, किसी नियम का उल्लंघन नहीं पाया26 अक्टूबर से खुलेगा इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का टर्मिनल 2, नए फीचर्स से यात्रियों को मिलेगी सहुलियतसुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को चेताया, सूची में गड़बड़ी मिली तो एसआईआर रद्दNepal: सुशीला के समक्ष कई चुनौतियां; भ्रष्टाचार खत्म करना होगा, अर्थव्यवस्था मजबूत करनी होगीPM मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सशस्त्र बलों की सराहना की, चुनौतियों से निपटने को इनोवेशन पर जोरथाली महंगी होने से अगस्त में थोक महंगाई 0.52% पर, 4 महीने का उच्च स्तर; प्याज-आलू सस्ते पर गेहूं-दूध महंगेरेलवे को निजी क्षेत्र से वैगन खरीदने में आ रहीं कई दिक्कतें, पहियों की कमी व आयात निर्भरता बड़ी चुनौती

वित्त वर्ष 2026 में अप्रैल-मई में पूंजीगत व्यय पिछले साल के मुकाबले 54% बढ़ा: CGA

सीजीए के आंकड़ों से पता चलता है कि राजस्व के लिहाज से सरकार का कर 10 प्रतिशत  बढ़ा है।

Last Updated- June 30, 2025 | 10:02 PM IST
Controller General of Accounts CGA

वित्त वर्ष 2026 में अप्रैल-मई के दौरान सरकार का पूंजीगत व्यय पिछले साल के इन दोनों महीनों के मुकाबले 54 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले साल आम चुनाव के कारण इस दौरान पूंजीगत व्यय में कमी आई थी। लेखा महानियंत्रक (सीजीए) के आज जारी आंकड़ों से यह पता चला।

सीजीए के आंकड़ों से पता चलता है कि राजस्व के लिहाज से सरकार का कर 10 प्रतिशत  बढ़ा है और रिजर्व बैंक के लाभांश के कारण गैर-कर राजस्व में साल भर पहले से 41.8 प्रतिशत वृद्धि हुई है। इक्रा रेटिंग्स में मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘अगर प्राप्तियों को देखें तो इक्रा का मानना है कि सरकार वित्त वर्ष 2026 के दौरान पूंजीगत व्यय 80,000 करोड़ रुपये बढ़ा सकती है, जिससे पिछले साल की तुलना में पूंजीगत व्यय 14.2 प्रतिशत बढ़ जाएगा।’

रिजर्व बैंक से बजट अनुमान की तुलना में अधिक लाभांश मिलने के कारण अप्रैल-मई में राजकोषीय घाटा कम होकर 131.6 अरब रुपये या 2025-26 के बजट अनुमान का 0.8 प्रतिशत रह गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 के पहले दो महीने में कुल मिलाकर राजकोषीय घाटा अप्रैल 1997 से अब तक के उपलब्ध मासिक राजकोषीय आंकड़ों की तुलना में सबसे कम है।  ईवाई इंडिया में मुख्य नीतिगत सलाहकार डीके श्रीवास्तव ने कहा, ‘वित्त वर्ष के आने वाले महीनों में स्थिति धीरे-धीरे बदलेगी और अधिशेष आगे चलकर घाटे में बदल जाएगा। दूसरे प्रमुख राजकोषीय आंकड़े 2024-25 के वार्षिक प्रदर्शन से काफी अलग तस्वीर दिखा रहे हैं।’

चालू वित्त वर्ष के पहले 2 महीने में कुल राजस्व प्राप्तियां 7,07,339 करोड़ रुपये या बजट अनुमान की 20.7 प्रतिशत रही हैं, जबकि पिछले साल की समान अवधि में राजस्व प्राप्तियां बजट अनुमान की 18.2 प्रतिशत थीं। राजस्व प्राप्तियों में वित्त वर्ष 2026 में अप्रैल मई के दौरान गैर कर राजस्व बजट अनुमान का 61.1 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल 46.1 प्रतिशत था। अप्रैल मई 2024-25 के दौरान व्यक्तिगत आयकर में 17 प्रतिशत वृद्धि हुई थी, जबकि इस बार अप्रैल-मई मे 6.4 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। केंद्रीय उत्पाद शुल्क 2024-25 में 1.7 प्रतिशत कम हुआ था, इस बार 8.6 प्रतिशत बढ़ा है।

इस अवधि के दौरान ऋण से इतर पूंजीगत प्राप्तियां 25,000 करोड़ रुपये से अधिक रही हैं, जो बजट अनुमान से 33.2 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं पिछले साल की समान अवधि में 2.7 प्रतिशत अधिक प्राप्ति हुई थी।

इंडिया रेटिंग्स में मुख्य अर्थशास्त्री देवेंद्र पंत ने कहा, ‘कर राजस्व बजट अनुमान की वृद्धि की तुलना में सुस्त है। गैर कर राजस्व और गैर ऋण पूंजीगत प्राप्तियों से कर राजस्व में सुस्ती की भरपाई हुई है।’

First Published - June 30, 2025 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट