facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

कंपाउंड सेमीकंडक्टर में अगुआ बन सकता है भारत : वैष्णव

कंपाउंड सेमीकंडक्टर गैलियम नाइट्राइड या सिलिकन कार्बाइड से बनाए जाते हैं।

Last Updated- September 24, 2023 | 9:35 PM IST
Semiconductor

सरकार ने गैलियम नाइट्राइड या सिलिकन कार्बाइड से बनने वाले चिप (कंपाउंड सेमीकंडक्टर) सहित सेमीकंडक्टर क्षेत्र में उन्नत अवसरों पर ध्यान लगाने का निर्णय किया है। सरकार मानती कि देश इस क्षेत्र में जल्द ही वै​श्विक स्तर पर अगुआ बन सकता है। इस तरह के चिप की दुनिया भर में तेजी से मांग बढ़ रही है क्योंकि वाहन, रेलवे, विमानन, दूरसंचार उपकरण, एलईडी तथा पावर इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जैसे क्षेत्रों में इसकी जरूरत पड़ती है।

माइक्रॉन के 2.75 अरब डॉलर के एटीएमपी संयंत्र के ​शिलान्यास कार्याक्रम में गुजरात के साणंद पहुंचे संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अ​श्विनी वैष्णव ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हम अब सेमीकंडक्टर के आला क्षेत्रों जैसे गैलियम नाइट्राइड या सिलिकन कार्बाइड से बनी चिप पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इस क्षेत्र में हम दुनिया भर का नेतृत्व कर सकते हैं।’

वै​श्विक शोध संगठन प्रेसिडेंस रिसर्च के अनुसार इस तरह के सेमीकंडक्टर में व्यापक अवसर है क्योंकि कंपाउंड सेमीकंडक्टरों का वै​श्विक बाजार 2022 में 34.23 अरब डॉलर के पार पहुंच गया और 2030 तक इसके 119.13 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

Also read: Reliance: सेमीकंडक्टर क्षेत्र में संभावना तलाश रही RIL, विदेशी चिपमेकर्स से कर रही बातचीत

कंपाउंड सेमीकंडक्टर बनाने वाला संयंत्र 18 महीने में तैयार हो जाता है, जबकि सिलिकन आधारित फैब संयंत्र को बनने में 3 से 4 साल लग जाते हैं। इसके अलावा दुनिया भर में कंपाउंड सेमीकंडक्टरों की भारी मांग है। कई कंपनियां इस क्षेत्र में आने की इच्छुक हैं और विश्लेषकों का कहना है कि इसमें सिलिकन फैब संयंत्र की तुलना में काफी कम निवेश की जरूरत होती है। फैब संयंत्र में कम से कम 5 से 7 अरब डॉलर के निवेश की जरूरत होती है।

शुरुआत में सरकार देश में कम से कम दो बड़े सिलिकन फैब संयंत्र लगाने पर ध्यान दे रही थी। यह निर्णय तब लिया गया था, जब सेमीकंडक्टर विनिर्माण के लिए दुनिया भर में होड़ लगी थी। टीएसएमसी, ग्लोबल फाउड्रीज, इंटेल, सैमसंग और टैक्सस इंस्ट्रूमेंट्स ने अमेरिका, यूरोप, द​क्षिण कोरिया आदि में नया कारखाना लगाने पर कुल मिलकार 200 से 250 अरब डॉलर निवेश करने का संकल्प किया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि भारत को मले​शिया का मॉडल अपनाना चाहिए और उसकी तरह एटीएमपी जैसे क्षेत्रों पर ध्यान देना चाहिए।

मले​शिया एटीएमपी का अग्रणी केंद्र है और वहां सेमीकंडक्टर असेंबली एवं परीक्षण का काम ठेके पर होता है। करीब 40 से 50 सेमीकंडक्टर कंपनियों ने मले​शिया में अपने संयंत्र लगाए हैं।

Also read: औद्योगिक गैस क्षेत्र को भारत की सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से आस

सरकार ने इस क्षेत्र में अवसर तलाश रही वै​श्विक और देसी कंपनियों के साथ चर्चा की है। ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन भी कंपाउंड सेमीकंडक्टर तकनीकी वाली इकाई लगाने पर बात कर रही है। इससे पहले फॉक्सकॉन ने वेदांत के साथ फैब संयंत्र लगाने के लिए संयुक्त उपक्रम बनाया था लेकिन बाद में उससे पीछे हट गई थी।

अमेरिका की सिलिकन पावर भी सिलिकन कार्बाइड वाला कंपाउंड सेमीकंडक्टर संयंत्र लगाने की संभावना तलाश रही है। कंपनी के मुख्य कार्या​धिकारी हर्षद मेहता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी ने विमानन और रक्षा क्षेत्र में अपनी जरूरतों के लिए सेमीकंडक्टर लेने के वास्ते टाटा के साथ शुरुआती बातचीत की थी।

देश में हीरानंदानी समूह की कंपनी टार्क सेमीकंडक्टर्स ने कहा कि कंपाउंड सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला में निवेश की उसकी योजना है।

First Published - September 24, 2023 | 9:35 PM IST

संबंधित पोस्ट