भारत सरकार ने सोमवार को चीन के आयातित खिलौने से प्रतिबंध हटा दिया। लेकिन, अभी भी अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानदंडों को पूरा करने की शर्त बरकरार है।
इससे पहले, 23 जनवरी को सरकार ने सुरक्षा के आधार पर चीनी खिलौनो के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा तय नियमों के मुताबिक एएसटीएऊ एफ 963 या आईएसओ 8,124 (एक या तीन) या फिर आईएस 9,873 (एक या तीन) के मानदंडों वाले खिलौनो के आयात की ही मंजूरी दी गई है।
भारत द्वारा चीनी खिलौने के आयात पर लगाए गए प्रतिबंध के मद्देनजर चीन के मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, चीन प्रतिबंध को लेकर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में भारत को चुनौती देने पर विचार कर रहा है।
हालांकि, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कमलनाथ ने कहा था कि प्रतिबंध डब्ल्यूटीओ के नियमों के अनुकूल है। भारत में खिलौना बाजार लगभग 2,500 करोड़ रुपये का है, जो तेजी से बढ़ रहा है।