facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

बुरी खबर! दिग्गज रेटिंग एजेंसी की रिपोर्ट, Trump Tariff से 2025, 2026 में Indian Economy को बड़ा घाटा

भारत के लिए, एसएंडपी ने मार्च में 2025 और 2026 के लिए क्रमशः 6.5% और 6.8% की वृद्धि का अनुमान लगाया था।

Last Updated- April 15, 2025 | 9:16 PM IST
Asia Pacific economies on Trump Tariff

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने मंगलवार को कहा कि अगर अमेरिका 2 अप्रैल को घोषित पारस्परिक टैरिफ लागू करता है, तो भारत, चीन और जापान जैसी प्रमुख एशिया-प्रशांत अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि अगले दो वर्षों में 0.2-0.4 प्रतिशत अंक तक घट सकती है।

एसएंडपी ने कहा कि अमेरिका द्वारा टैरिफ की धमकी और उन्हें लागू करने से वैश्विक व्यापार और विश्वास में गिरावट आएगी। इस क्षेत्र की अमेरिका और चीन पर निर्यात निर्भरता के कारण विनिर्माताओं और छोटी अर्थव्यवस्थाओं पर इसका विशेष प्रभाव पड़ेगा।

भारत पर क्या होगा Trump Tariff का असर

भारत के लिए, एसएंडपी ने मार्च में 2025 और 2026 के लिए क्रमशः 6.5% और 6.8% की वृद्धि का अनुमान लगाया था। लेकिन अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित पारस्परिक टैरिफ लागू हो जाते हैं, तो एसएंडपी का अनुमान है कि यह विकास दर घटकर क्रमशः 6.3% और 6.5% रह जाएगी।

2 अप्रैल की घोषणा से वैश्विक शेयर बाजारों में हलचल मचने के बाद, ट्रंप ने 9 अप्रैल को चीन को छोड़कर अन्य देशों पर टैरिफ लगाने को तीन महीने के लिए टाल दिया। हालांकि, अमेरिका को निर्यात पर 10% अतिरिक्त शुल्क, जो 2 अप्रैल को घोषित किया गया था, वह अभी भी लागू है।

Asia- Pacific economies पर होगा बड़ा असर- 

एसएंडपी ने कहा कि यदि 2 अप्रैल को घोषित टैरिफ पूरी तरह से लागू होते हैं, तो “मुख्य एशिया-प्रशांत अर्थव्यवस्थाएं जैसे कि चीन, जापान और भारत, अगले दो वर्षों में 0.2-0.4 प्रतिशत अंक की गिरावट देखेंगी। वियतनाम, थाईलैंड और ताइवान को सबसे बड़ा प्रत्यक्ष झटका लगेगा।”

एसएंडपी ने कहा कि एशिया-प्रशांत में क्रेडिट स्थितियाँ नकारात्मक बनी रहेंगी क्योंकि चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक टकराव से क्षेत्र की वृद्धि और विश्वास पर असर पड़ रहा है।

एसएंडपी ने कहा कि व्यापारिक विश्वास में और गिरावट आएगी क्योंकि नए निवेश ठप पड़ रहे हैं और घरेलू धारणा भी बिगड़ रही है। इसके अलावा, इक्विटी और डेट बाजारों में अस्थिरता बनी रहने की संभावना है।

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स की एशिया-प्रशांत रिसर्च प्रमुख यूनिस टैन ने कहा, “यदि 2 अप्रैल 2025 को घोषित टैरिफ चीन को छोड़कर अन्य देशों पर फिर से लागू होते हैं, तो इसका भू-राजनीतिक और आर्थिक असर गहरा होगा। चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक टकराव इन दोनों देशों के संबंधों में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी को दर्शाता है।”

एसएंडपी ने कहा, “20 जनवरी से अमेरिका ने चीन से आयात पर 145% अतिरिक्त टैरिफ लगाए हैं, जो राष्ट्रपति ट्रंप की वापसी से पहले प्रभावी दर लगभग 15% थी। इस स्तर के टैरिफ चीन के निर्यात को अमेरिकी बाजार में गैर-प्रतिस्पर्धी बना देंगे और चीनी अर्थव्यवस्था पर भारी असर डालेंगे।”

इन अमेरिकी टैरिफों के जवाब में चीन ने अमेरिकी आयात पर शुल्क बढ़ाकर 125% कर दिया है और दुर्लभ पृथ्वी खनिजों के निर्यात पर प्रतिबंध जारी रखा है। हालांकि, चीनी अधिकारियों ने संकेत दिया है कि वे अब अमेरिकी टैरिफ वृद्धि का जवाब नहीं देंगे क्योंकि इन दरों पर अमेरिकी वस्तुएं अब चीन के लिए आर्थिक रूप से व्यवहार्य नहीं हैं।

एसएंडपी ने कहा, “अगर चीन-अमेरिका संबंधों में और गिरावट आती है, तो यह विश्वास को और कमजोर करेगा और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं और व्यापार प्रवाह को गंभीर रूप से बाधित करेगा। ये घटनाएं एक तेज वैश्विक मंदी को जन्म दे सकती हैं।”

(एजेंसी इनपुट के साथ)

GTRI की रिपोर्ट, Trump Tariff में चीन को पछाड़ सकती हैं भारतीय e-commerce कंपनियां

Trump Tariff से Global Crude कीमतों में भारी उथल-पुथल की आशंका, लेकिन भारत कमाएगा करोड़ों-अरबों

 

 

 

 

 

 

 

 

 

First Published - April 15, 2025 | 9:16 PM IST

संबंधित पोस्ट