facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 25% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?2011 का दौर खत्म, 2024 से तय होगी महंगाई, जानिए नई CPI में क्या बदलेगाLTCG खत्म करने का सही समय! रुपये की कमजोरी और FPI पलायन से क्या बढ़ रहा दबाव?

बढ़ते ई-कॉमर्स के कारण रिटेल लीजिंग में अपैरल की हिस्सेदारी आगे और घटने का अनुमान 

वित्त वर्ष 2019 में रिटेल लीजिंग में अपैरल सेगमेंट की हिस्सेदारी 42 फीसदी थी, जो वित्त वर्ष 2025 में घटकर 37 फीसदी रह गई।

Last Updated- July 24, 2025 | 5:42 PM IST
Clothing Industry
प्रतीकात्मक तस्वीर

रिटेल लीजिंग में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस क्षेत्र में अब अपैरल यानी परिधान सेगमेंट के दबदबा में कमी आ रही है, जबकि फूड व बेवरेज (खान पान) की हिस्सेदारी बढ़ रही है। अपैरल की हिस्सेदारी में कमी आने के बावजूद इसकी अभी भी सबसे अधिक हिस्सेदारी बनी हुई है। ब्यूटी व वेलनेस के साथ ज्वैलरी और स्पोर्ट की हिस्सेदारी भी बढ़ रही है। एनारॉक रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2025 की पहली छमाही में शीर्ष 7 शहरों में 20 लाख वर्ग फुट से अधिक रिटेल मांग में से लगभग 33 फीसदी अपैरल ब्रांडों द्वारा, 21 फीसदी एफएंडबी ब्रांडों द्वारा, 16 फीसदी मनोरंजन क्षेत्रों द्वारा और 11 फीसदी घरेलू और जीवन शैली ब्रांडों द्वारा लीज पर ली गई।

Also Read: European Central Bank क्या फिर करेगा ब्याज दर में कटौती?

रिटेल लीजिंग में घट रही है अपैरल सेगमेंट की हिस्सेदारी

 एनारॉक रिटेल के सीईओ और एमडी अनुज केजरीवाल कहते हैं कि वित्त वर्ष 2019 में रिटेल लीजिंग में अपैरल सेगमेंट की हिस्सेदारी 42 फीसदी थी, जो वित्त वर्ष 2025 में घटकर 37 फीसदी रह गई। हालांकि इतनी गिरावट के बावजूद अपैरल सेगमेंट का दबदबा बना हुआ है क्योंकि इसकी अभी भी सबसे अधिक हिस्सेदारी है। केजरीवाल ने कहा कि आगे भी अपैरल सेगमेंट की हिस्सेदारी और घटने की संभावना है। वित्त वर्ष 2030 तक यह घटकर 32 फीसदी रह सकती है। उन्होंने कहा कि अपैरल ब्रांडों की लीजिंग हिस्सेदारी में गिरावट की वजह हाइपरमार्केट है और इन ब्रांडों को ई-कॉमर्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। क्विक कॉमर्स के बढ़ते चलन से इनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

फूड व बेवरेज के साथ अन्य की हिस्सेदारी बढ़ी

रिटेल लीजिंग में अपैरल सेगमेंट की हिस्सेदारी घटने के बीच दूसरे सेगमेंट खासकर फूड व बेवरेज (एफएंडबी) की बढ़ी है। एनारॉक रिसर्च के अनुसार  रिटेल लीजिंग में एफएंडबी की वित्त वर्ष 2019 में 8 फीसदी हिस्सेदारी थी, जो  वित्त वर्ष 25 में बढ़कर 12 फीसदी हो गई। वित्त वर्ष 30 में यह और बढ़कर 16 फीसदी होने का अनुमान है। एफएंडबी के साथ ही पिछले कुछ वर्षों में स्पोर्ट व ज्वैलरी क्षेत्र मॉल में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। केजरीवाल कहते हैं कि वित्त वर्ष 2019 में ज्वेलरी क्षेत्र की हिस्सेदारी मामूली 2 फीसदी थी, जो वित्त वर्ष 2025 में बढ़कर 5 फीसदी हो गई और वित्त वर्ष 30 में इसके बढ़कर 13 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है।

First Published - July 24, 2025 | 5:32 PM IST

संबंधित पोस्ट