facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

वैश्विक मंदी के इस दौर में जो जीता, वही सिकंदर

Last Updated- December 08, 2022 | 8:02 AM IST

मंदी की मार बड़े कारोबारियों के साथ-साथ छोटे-मझोले कारोबारियों पर भी खूब पड़ी है।


हालांकि कुछ कारोबारियों ने कुशल रणनीति और व्यापार मॉडल में बदलाव लाकर इस आंच की तपिश से खुद को बचाने की पुरजोर की है।

ऐसे ही उद्यमियों की दास्तां और उनकी रणनीति बिजनेस स्टैंडर्ड किश्त-दर-किश्त पेश कर रहा है। पहली कड़ी में पेश है उत्तर प्रदेश के सिल्क वस्त्र निर्यातक सिनर्जी फैब्रीक्रॉफ्ट के मालिक रजत पाठक की दास्तां :

मंदी की आंच से सहमे उत्तर प्रदेश के छोटे और मझोले कारोबारियों ने अब उससे मुकाबले की ठान ली है। छोटे कारोबारियों को लगता है कि मंदी से कोई सरकारी मदद नहीं, बल्कि अपनी कोशिशों से बचा जा सकता है। सिनर्जी फैब्रीक्राफ्ट के मालिक रजत पाठक ने तो इससे निपटने के लिए पूरी कार्ययोजना ही तैयार कर ली है।

उनके मुताबिक, हल खुद निकालने से ही निकलेगा न कि सरकार की ओर देखने से। उन्होंने बताया कि व्यापार मेले में भाग लेने और अपने उत्पाद वहां प्रदर्शित करने का मतलब है कम से कम 5 से 10 लाख रुपए का खर्च, जबकि अब वहां से कारोबारी ऑर्डर बहुत कम ही मिल पाता है।

ऐसे में इस तरह के मेलों से बचने में ही भलाई है। सच तो यह है कि मंदी के इस दौर में जो खुद को बचा ले गया, वह बहुत आगे तक जाएगा।

रजत ने बीते साल 3 व्यापार मेलों में भाग लिया था, पर इस साल एक भी व्यापार मेले में हिस्सा नहीं लिया। रजत ने बताया कि डिजाइन डेवलमेंट पर होने वाले खर्च को फिलहाल रोका गया है।

सिनर्जी ने बीते तीन सालों से डिजाइन डेवलपमेंट पर सालाना 25 से 30 लाख रुपये का खर्च करती रही है, जिसे घटाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। मैंने कोर टीम में केवल 2-3 लोगों को रखा है, बाकी के दस लोगों को निकाल दिया है। वैसे भी, इस समय ऑर्डर की कमी है, लिहाजा खर्च में कटौती ही बेहतर विकल्प है।

प्राथमिकता वाले कर्मचारियों के अलावा बाकी स्टाफ की छंटनी कर दी गई है। लखनऊ के चिकन कारोबारियों ने तो अब ठेके पर ही माल बनवाना चालू कर दिया है। इसके लिए लखनऊ के करीबी काकोरी गांव के कारीगरों का नाम फेहरिस्त में सबसे उपर है।

श्री पाठक का कहना है कि मंदी के दोर में छोटे और मझोले कारोबारियों के लिए विज्ञापन पर खर्च कम से कम करना ही बेहतर होगा। उनका कहना है कि अपने उत्पाद के प्रमोशन के लिए इंटरनेट का सहारा लेना ठीक है।

उनके मुताबिक इससे कम खर्च में ही उत्पादों का प्रमोशन हो जाएगा। ऑनलाइन प्रमोशन के जरिए हाल ही में मुंबई की दो फर्मों ने उनसे माल लेने के लिए संपर्क साधा है।


सिल्क निर्यातक  का मानना है कि हर तरह का मुनाफा अखिरकार मुनाफा होता है। कई बैंकों में खाता रखने वाले रजत का कहना है कि यह समय है ।

जब किसी एक बैंक से बात करके वहीं पर चालू खाता रखा जाए। साथ ही बैंक से यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि चालू खाते में जमा धन पर फिक्स डिपाजिट के बराबर ब्याज मिलता रहे।

मेरे पांच बैंकों में चालू खाता था, पर मंदी से बचने के उपायों के तहत मैंने कोटक बैंक से बात की और यह तय किया कि चालू खाते पर फिक्स डिपॉजिट के बराबर ब्याज मिले। छोटे उद्योगों के लिए सबसे जरूरी कदम है कि कम मुनाफे पर माल को बेचना।

First Published - December 8, 2008 | 11:44 PM IST

संबंधित पोस्ट