facebookmetapixel
2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

PMEGP में 8794 को मिली 300 करोड़ रुपये की सब्सिडी 

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) वर्ष 2008 में शुरू हुआ।

Last Updated- June 05, 2025 | 7:51 PM IST
LS Polls: Last Phase Voting
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC), जो कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत आता है, ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से देशभर के 8794 लाभार्थियों को कुल 300 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी सब्सिडी वितरित की। 

देश के 6 जोन में सब्सिडी वितरण 

Ministry of Micro,Small & Medium Enterprises प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के सभी 6 जोन में सब्सिडी वितरित की गई:

  • दक्षिणी क्षेत्र (South Zone):
    आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के 2445 परियोजनाओं के लिए ₹80.26 करोड़ की सब्सिडी। 
  • मध्य क्षेत्र (Central Zone):
    उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड की 2366 परियोजनाओं के लिए ₹91.13 करोड़ की सब्सिडी। 
  • पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्र (East & Northeast Zone):
    बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, अंडमान-निकोबार, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा के 2167 परियोजनाओं के लिए ₹62.68 करोड़ की सब्सिडी। 
  • उत्तरी क्षेत्र (North Zone):
    हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब और राजस्थान की 1320 परियोजनाओं के लिए ₹41.80 करोड़ की सब्सिडी। 
  • पश्चिमी क्षेत्र (West Zone):
    गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा की 496 परियोजनाओं के लिए ₹24.12 करोड़ की सब्सिडी। 

ALSO READ: Veg and Non-Veg Thali Cost: शाकाहारी- मांसाहारी दोनों थाली की कीमतों में गिरावट

क्या है प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)  

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) वर्ष 2008 में शुरू हुआ और अब तक यह योजना भारत में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली सबसे प्रभावी योजनाओं में से एक बन चुकी है।

  • अब तक इस योजना के अंतर्गत 10,18,185 सूक्ष्म उद्यम स्थापित किए गए हैं। 
  • योजना के तहत सरकार ने अब तक ₹73,348.39 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया है। 
  • लाभार्थियों को ₹27,166.07 करोड़ की मार्जिन मनी सब्सिडी दी गई है। 
  • इसके माध्यम से 90 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त हुआ है। 

KVIC अध्यक्ष ने क्या कहा

इस मौके पर KVIC अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में PMEGP योजना ने भारत में स्वरोजगार की एक मजबूत और प्रभावी आधारशिला रखी है। खादी और ग्रामोद्योग केवल एक उत्पाद नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण का प्रतीक बन चुका है। यह योजना न केवल लाखों युवाओं को रोजगार देने में सफल रही है, बल्कि उन्हें उद्यमिता की शक्ति से भी जोड़ रही है।

PMEGP योजना सरकार की आत्मनिर्भर भारत और रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सशक्त पहल है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग के इस प्रयास से देश के युवाओं को न केवल रोजगार मिल रहा है, बल्कि उन्हें उद्यमी बनने का अवसर भी प्राप्त हो रहा है। इस तरह के कार्यक्रम भारत को आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

First Published - June 5, 2025 | 7:51 PM IST

संबंधित पोस्ट