facebookmetapixel
Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राहडॉलर के दबदबे को चुनौती देती चीन की मुद्रा रणनीति, भारत के लिए छिपे हैं बड़े सबकपेंशन फंड को आधुनिक बनाने की पहल: NPS निवेश ढांचे में बदलाव की तैयारी, PFRDA ने बनाई समितिईंधन लागत पास-थ्रू और सुधारों से बदली तस्वीर, दशक भर बाद बिजली वितरण कंपनियां मुनाफे में लौटीं

2000 Notes Withdrawal: बैंकों में वापस आए 97.62 प्रतिशत नोट, क्या अब भी बदला जा सकता है नोट?

2000 Notes Withdrawal: अब सिर्फ 8,470 करोड़ रुपये के नोट ही लोगों के पास मौजूद हैं।

Last Updated- March 01, 2024 | 6:46 PM IST
दो हजार के 97.87 प्रतिशत नोट वापस आए, 7,581 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब भी लोगों के पास, 97.87 percent of Rs 2,000 notes returned, notes worth Rs 7,581 crore still with people

2000 Notes Withdrawal: केंद्रीय बैंक (RBI) ने शुक्रवार यानी 1 मार्च को बताया कि 2,000 रुपये मूल्य के लगभग 97.62 फीसदी नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस लौट चुके हैं। अब सिर्फ 8,470 करोड़ रुपये के नोट ही लोगों के पास मौजूद हैं। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये के बैंक नोटों को चलन से हटाने की घोषणा की थी। RBI ने इन नोटों को बैंकों में जमा कराने या दूसरे मूल्य के नोटों से बदलने को कहा था।

2,000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे- RBI

RBI के बयान के मुताबिक, “19 मई, 2023 को कारोबार की समाप्ति पर 2,000 रुपये मूल्य के कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये के नोट चलन में मौजूद थे। इस मूल्य वर्ग के चलन में मौजूद नोटों का मूल्य 29 फरवरी, 2024 को कारोबार समाप्ति पर घटकर 8,470 करोड़ रुपये रह गया है।’’ इस तरह 2,000 रुपये मूल्य वर्ग के चलन में मौजूद कुल 97.62 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं। इसके साथ ही RBI ने साफ किया कि 2,000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।

RBI के ऑफिस में अब भी बदले जा सकते है 2,000 रुपये के नोट

यदि अभी भी आपके पास 2,000 रुपये के नोट शेष रह गए है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। RBI ने अभी भी नोट बदलने की सुविधा जारी रखी है। आप RBI के 19 कार्यालयों में 2,000 रुपये के नोट को जमा या बदल सकते है।

Also read: PPBL Crisis: Paytm Payments Bank पर बड़ा अपडेट, One97 Communications ने इंटर कंपनी एग्रीमेंट्स खत्म करने का किया ऐलान

यह सुविधा RBI के अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम कार्यालयों में है। इसके अलावा आप किसी भी डाकघर से RBI के किसी भी कार्यालय में इंडिया पोस्ट के जरिये इन नोटों को भेज सकते हैं।

RBI ने पहले 30 सितंबर, 2023 तक इन नोट को बैंकों में जाकर बदलने या जमा करने को कहा था। हालांकि बाद में डेडलाइन सात अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दी गई थी। RBI ने नवंबर, 2016 में 500 और 1,000 रुपये मूल्य वर्ग के नोटों को चलन से बाहर किए जाने के बाद 2,000 रुपये मूल्य के नोट जारी किए थे।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - March 1, 2024 | 4:58 PM IST

संबंधित पोस्ट