facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty में तेजी, Nikkei 50,000 पार; Wall Street ने बनाया नया रिकॉर्ड बनायासीमेंट के दाम गिरे, लेकिन मुनाफे का मौका बरकरार! जानिए मोतीलाल के टॉप स्टॉक्स और उनके टारगेटStocks To Watch Today: Lenskart की IPO एंट्री से बाजार में हलचल, आज इन दिग्गज शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजरEditorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिश
Live

World Cup 2023 Final Ind vs Aus Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता वर्ल्ड चैंपियन का खिताब, भारतीय फैंस का फिर टूटा दिल

वर्ल्ड कप का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू हो जाएगा।

Last Updated- November 19, 2023 | 10:12 PM IST
Australia
ICC World Cup 2023 Final: IND vs AUS

World Cup 2023 Final Ind vs Aus Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के (Cricket World Cup) फाइनल मुकाबले में भारत को सात विकेट से करारी शिकस्त देकर छठी बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

वहीं, भारतीय प्रशंसकों का दिल एक बार फिर टूट गया। वर्ल्ड कप के भारत में खेले जाने के बावजूद टीम इंडिया ट्रॉफी को उठा नहीं सकी और 2011 के बाद एक फिर वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना अधूरा ही रह गया।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यह फैसला सही साबित हुआ और भारतीय बल्लेबाजी कुछ ख़ास नहीं कर सके।

मिशेल स्टार्क की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने लोकेश राहुल और विराट कोहली के अर्धशतक के बावजूद आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में रविवार को यहां भारत को 240 रन पर समेट दिया।.

राहुल (107 गेंद में 66 रन, एक चौका) और कोहली (63 गेंद में 54 रन) ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी करके भारत को शुरुआती झटकों से उबारा।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने हालांकि नियमित तौर पर भारत को झटके दिए जिससे मेजबान टीम कभी बड़े स्कोर की ओर बढ़ती नहीं दिखी और अंतत: 50वें ओवर की अंतिम गेंद पर मौजूदा विश्व कप में टीम पहली बार ऑल आउट हो गई। कप्तान रोहित शर्मा (47) ने शुरुआत में तेज पारी खेली।

First Published - November 19, 2023 | 12:10 PM IST

मुख्य घटनाएं

21:02

ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता वर्ल्ड चैंपियन का खिताब, भारतीय फेन्स का फिर टूटा दिल

ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत को सात विकेट से करारी शिकस्त देकर छठी बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। वहीं, भारतीय प्रशंसकों का दिल एक बार फिर टूट गया।   
20:43

अपने छठे वर्ल्ड कप से महज कुछ ही रन दूर ऑस्ट्रेलिया, 215 के करीब पंहुचा स्कोर

ऑस्ट्रेलिया अपने छठे वर्ल्ड कप से अब कुछ ही रन दूर है। टीम का स्कोर 38 ओवर के बाद 214 रन पर पहुंच गया है। ट्रेविस हेड 111 गेंदों में 125 बना कर शानदार तरीके से खेल रहे हैं। 
20:35

ट्रेविस हेड का शतक, ऑस्ट्रेलिया को अब बस 50 रन की दरकार

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जड़ते हुए वर्ल्ड कप के खिताब को लगभग भारत के हाथों से दूर कर दिया है। उन्होंने फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में महज 95 गेंदों में शतक जड़ दिया। अब ऑस्ट्रेलिया को अपना छठा वर्ल्ड कप खिताब जीतने के लिए बस 50 रन चाहिए।   
20:12

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब केवल 71 रन की जरूरत, ट्रेविस हेड शतक के करीब

ऑस्ट्रेलिया को अब वर्ल्ड कप 2023 जीतने के लिए अब महज 70 रनों की जरुरत है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड मजबूती से खेल रहे हैं और अब अपने शतक से बस कुछ ही रन दूर है। वह 87 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 31 ओवर में 170 रन बना लिए है।   
20:11

25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट पर 135 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर के तीन विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए है और अब अपने छठे वर्ल्ड कप खिताब से केवल 105 रन ही दूर है। शुरूआती विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज सहज दिखे। फिलहाल ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन मजबूती से भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं जबकि भारत विकेट की तलाश कर रहा है। 
19:50

लक्ष्य की तरफ मजबूती से बढ़ रही ऑस्ट्रेलिया, जीत से अब 110 रन दूर

ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की संतुलित पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया मजबूती से आगे बढ़ रहा है और अब लक्ष्य से केवल 110 रन ही पीछे है। ट्रेविड हेड ने अर्धशतक जमा दिया है और वह 65 रन बना कर खेल रहे हैं। 
19:30

19 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 99 रन, भारत को विकेट की तलाश

ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए है। एक समय लड़खड़ाती दिख रही ऑस्ट्रेलिया की पारी को ट्रेविस हेड ने स्थिरता दी है। वह 43 रन बना कर खेल रहे हैं। भारत की नजरें इस पार्टनरशिप को तोड़ने पर है। 
19:13

ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर टिके, भारत को विकेट की तलाश

ट्रेविस हेड 27 रन बना कर क्रीज पर टिक गए हैं और मार्नस लाबुशेन उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने दोनों छोर से स्पिनरों को लगा दिया है। एक तरफ से रविंद्र जडेजा तो दूसरी तरफ से कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में 80 रन बना लिए है। 
19:03

ऑस्ट्रेलिया के 10 ओवर के बाद 60 रन, 3 बल्लेबाज पवेलियन लौटे

ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर के बाद 61 रन बना लिए है। आवश्यक रन रेट के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया काफी आगे है। हालांकि, मेहमान टीम ने साथ ही अपने तीन बल्लेबाजों खो दिया हैं। बुमरा ने अब तक दो जबकि शामी ने एक विकेट चटका है। 
19:02

बुमराह ने एक और विकेट झटका! स्टीव स्मिथ को किया चलता

जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक और विकेट चटका लिया है। उन्होंने स्टीव स्मिथ को महज 4 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेज दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट भी गिर गया है। 
18:56

सात ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 47 पर दो विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने सात ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए है। डेविड वार्नर जहां सात रन बना कर आउट हुए, वहीं मिशेल मार्श 15 रन बना कर पवेलियन लौट गए। शामी और बुमरा दोनों को अभी तक एक-एक विकेट मिला है। 
18:48

बूम, बूम, बुमराह, ऑस्ट्रेलिया का दूसरे विकेट गिरा

ऑस्ट्रेलियाई टीम का दूसरे विकेट भी गिर गया है। मिशेल मार्श 15 गेंदों ओर 15 रन बना कर आउट हो गए। बुमराह को तेज शॉट लगाने के प्रयास में वह अपने विकेट कीपर केएल राहुल को अपना कैच थमा बैठे। 
18:34

वार्नर की विकेट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत, 4 ओवर 41 रन

डेविड वार्नर की विकेट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया तेज गति से रन बना रही है। मेहमान टीम ने 4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए है। अभी तक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शामी दोनों ही महंगे साबित हुए हैं। हालांकि, शामी को एक विकेट मिला है। 
18:32

मोहम्मद शामी का जलवा, ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिर गया है। मोहम्मद शामी ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को आउट कर दिया। 
17:56

240 रन पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया, अब गेंदबाजों के हाथ में भारत की डोर

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम 240 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी। इस वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम के सभी विकेट गिर गए हो। भारतीय बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा द्वारा दी गई शानदार तेज शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और एक के बाद एक पवेलियन की तरफ लौट गए।
17:29

फाइनल में नहीं चले भारतीय बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का टारगेट

भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC World Cup) के फाइनल मुकाबले में 50 ओवर में 240 रन बनाए।   
17:25

भारत का आठवां विकेट भी गिरा, जसप्रीत बुमराह आउट

भारत का आठवां विकेट भी गिर गया है। जसप्रीत बुमराह 3 गेंद पर 1 रन बना कर आउट हो गए। अब कुलदीप यादव बल्लेबाजी करने आए है और करोड़ों भारतीयों की नजरें सूर्यकुमार यादव पर है, जो एक छोर पर खड़े हैं। 
17:14

मोहम्मद शामी भी आउट, भारत का स्कोर 7 विकेट पर 213 रन

मोहम्मद शामी भी ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं सके और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए। उन्होंने 10 गेंदों का सामना करते हुए 6 रन बनाए। भारत की पारी में अब केवल 6 ओवर बचे है और टीम का स्कोर 7 विकेट पर 213 रन हो गया है। 
17:05

भारत ने अपना छठा विकेट खोया, केएल राहुल भी आउट

भारत ने अपना छठा विकेट खो दिया है। केएल राहुल भी आउट हो गए हैं। उन्होंने 107 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए। अब क्रीज पर सूर्यकुमार यादव मौजूद है और उनका साथ देने के लिए मोहम्मद शामी आए है। 
16:54

40 ओवर में 197 रन, अब आखिरी 10 ओवर बाकी, सूर्यकुमार और केएल राहुल से उम्मीदें

भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 40 ओवर में 197 रन बना लिए है। सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल क्रीज पर है। राहुल जहां 64 रन पर खेल रहे हैं, वहीं सूर्य 8 रन बना कर क्रीज पर मौजूद है। 
16:38

भारत की पारी लड़खड़ाई! रविंद्र जडेजा भी आउट, भारत को स्कोर 178 पर 5 विकेट

भारतीय टीम की पारी लड़खड़ा गई है। रविंद्र जडेजा भी महज 9 रन बना कर आउट हो गए हैं। अब सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए है। बता दें कि केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव आखिरी बल्लेबाज जोड़ी है। इसके बाद सिर्फ गेंदबाज ही बचे हैं। 
16:24

केएल राहुल की फिफ्टी, भारत के 35 ओवर में 173

मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने फिफ्टी जड़ दी है और वह रविंद्र जडेजा के साथ क्रीज पर मौजूद है। वहीं, भारत ने 35 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिये है। 
16:07

अब तक का हाल: भारत के 30 ओवर के बाद 4 विकेट पर 152 रन

अब तक का हाल: ओवर 21-30 - 37/1; चरण विजेता: ऑस्ट्रेलिया -- कमिंस ने अपने गेंदबाजों को शानदार तरीके से रोटेट किया।  --कोहली और राहुल के बीच 88 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी।  --कोहली के लिए 56 गेंद में अर्धशतक।  - राहुल ने पैडल-स्वीप के रूप में 98 गेंदों बाद टीम के लिए लगाई पहली बाउंड्री।  - कमिंस ने विराट कोहली को 54 रन पर आउट किया।  - 30वें ओवर में भारत का स्कोर 150 रन।  -ऑस्ट्रेलिया ने इस चरण में 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। 
15:55

भारत को बहुत बड़ा झटका! विराट कोहली हुए आउट

भारतीय टीम को चौथी विकेट के रूप में बहुत बड़ा झटका लगा। विराट कोहली 63 गेंदों में 54 रन बना कर आउट हो गए। भारत ने 28.3 ओवर में चार विकेट खो कर 148 रन बना लिए है। 
15:52

विराट कोहली का अर्धशतक, टीम का स्कोर 3 विकेट पर 132 रन

विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। कोहली 56 गेंदों में 50 रन बना क्रीज पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अच्छी वापसी की है। 
15:37

भारत की आधी पारी पूरी, 25 ओवर के बाद 131 रन, कोहली और केएल राहुल क्रीज पर

भारत की आधी पारी पूरी हो गई है। टीम ने 25 ओवर के बाद 3 विकेट पर 131 रन बना लिए है। विराट कोहली 49 और केएल राहुल 25 रन बना कर क्रीज पर मौजूद है।  
15:32

अब तक का हाल, भारत के 20 ओवर बाद 115 रन, 11 से 20 ओवर में केवल 35 रन

अब तक का हाल: ओवर 11-20 - 35/1; चरण विजेता: ऑस्ट्रेलिया - कमिंस ने फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज श्रेयस को 4 रन पर आउट किया।  -ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की ज्यादातर उछाल वाली गेंदबाजी।  - ज़म्पा और कमिंस ने मिलकर भारत की रन गति की धीमा किया।   - बल्लेबाज केवल सिंगल्स में ही डील कर रहे हैं।  - 16वें ओवर में भारत के 100 रन पूरे।  - इस चरण में कोई बाउंड्री नहीं लगी।   
15:17

भारत के 19 ओवर में 113 रन

भारत ने 19 ओवर में 3 विकेट खो कर 113 रन बना लिए है। भारतीय टीम ने आखिरी बाउंड्री 53 बॉल पहले 10वें ओवर लगाई थी। हालांकि, टीम इंडिया का रन रेट अभी भी लगभग 6 पर बना हुआ है।
15:11

ड्रिंक्स तक भारत के 16 ओवर में तीन विकेट पर 101 रन

भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं। 16 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 101 रन बना लिए है। रोहित और श्रेयस के आउट होने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं।   
14:56

15 ओवर के बाद भारत के 3 विकेट पर 97 रन

भारत ने 15 ओवर के बाद 97 रन बना लिए है। रोहित और श्रेयस के आउट होने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल सूझबूझ वाली पारी खेल रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज एक-एक बना कर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।   
14:52

भारत को तीसरा झटका! रोहित के बाद श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौटे

कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मिडल ओवर में आये श्रेयस अय्यर भी पिच पर टिक नहीं सके और 3 गेंदों में महज 4 रन बना कर पेट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए। 
14:39

रोहित-कोहली मैदान पर

भारतीय टीम ने आठवें ओवर में ही 60 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। विराट कोहली ने मिचेल स्टार्क के ओवर में लगातार तीन चौके जड़े। कोहली ने 20 गेंदों में 23 रन बना लिए।
14:29

मैच शुरू होने से पहले हुआ राष्ट्रगान, देखें वीडियो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल मुकाबले से ठीक पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मनमोहक दृश्य देखने को मिला। भारतीय फैंस ने एकजुट होकर भारत का राष्ट्रगान गाया।  देखें वीडियो:
14:25

शुभमन गिल आउट

भारत को पहला बड़ा झटका लगा। स्टार्क ने शुभमन गिल का विकेट चटकाया। गिल का कैच एडम जाम्पा ने लिया। गिल सिर्फ चार रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा का साथ देने विराट कोहली मैदान पर उतरे।
14:04

भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारतीय टीम ने शुरू की बल्लेबाजी। शुभमन गिल और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर मिचेल स्टार्क कर रहे हैं।
13:58

रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी को लेकर कही ये बात

रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं टॉस जीतता तो पहले बल्लेबाजी ही करता. अच्छी पिच लग रही है, बड़ा गेम है और बोर्ड पर रन जरूरी है। यह काफी शानदार होने वाला है, जब भी हम यहां खेलते हैं, लोग बड़ी संख्या में आते हैं. हमें अच्छा खेलना और शांत रहना है. फाइनल में टीम की कप्तानी करना सपना सच होने जैसा है. मुझे पता है कि हमारे सामने क्या है. हमें अच्छा खेलने और परिणाम हासिल करने की जरूरत है. आपको मैदान पर सही निर्णय लेने होंगे. यह कुछ ऐसा है जो हमने पिछले 10 मैचों में लगातार किया है. हमने टीम में बदलाव नहीं किया है.'
13:50

भारतीय वायुसेना की टीम का करतब

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम ने एयर सैल्यूट दिया। देखें वीडियो -
13:35

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।  भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। 
13:25

पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फाइनल से पहले टीम इंडिया को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है।   
13:20

बस कुछ देर में होगा टॉस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए टॉस 1:30 बजे होगा।
13:00

फाइनल मैच देखने के लिए शाम को अहमदाबाद जाएंगे PM Modi

वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को स्टेडियम पहुंचेंगे। अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने मीडिया को यह जानकारी दी है। पीएम मोदी शाम को पहुंचेंगे अहमदाबाद।  
12:45

स्टेडियम के लिए रवाना हुई भारतीय टीम

आज होने वाले वर्ल्ड कप के महामुकाबले के लिए टीम इंडिया होटल से स्टेडियम के लिए रवाना हो गई है। टीम बस में खिलाड़ी तो वहीं उनकी पत्नियां अलग से गाड़ी में स्टेडियम के लिए रवाना हुई हैं। 
12:42

रणवीर और दीपिका भी देखेंगे मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने के लिए रणवीर और दीपिका भी अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं। इन दोनों के अलावा बॉलीवुड के और भी सितारे स्टेडियम में नजर आएंगे।
12:39

फाइनल देखने उमड़ा फैंस का सैलाब

वर्ल्ड कप फाइनल से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा है। बता दें कि सुबह से ही स्टेडियम आ गए हैं। जबकी वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 2 बजे से खेला जाएगा।  
12:36

6,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात

भारत और पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में होने वाले विश्व कप फाइनल के दौरान शहर और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए शुक्रवार को गांधीनगर में एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। 
12:23

मैच से पहले होगा एयर शो

इंडियन एयर फोर्स की प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के महामुकाबले के शुरू होने से पहले एक एयर शो का आयोजन करेगी। बता दें की IAF की एरोबेटिक टीम सूर्यकिरण ने शनिवार को एयर शो (हवा में विमानों का करतब) का अभ्यास भी किया।रक्षा विभाग के गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने बताया कि सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज खेले जाने वाले फाइनल मैच से पहले IAF की एरोबेटिक टीम 10 मिनट तक अपने करतब से लोगों को रोमांचित करेगी। बता दें कि भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम में आमतौर पर 9 विमान शामिल होते हैं और इसने देश भर में कई एयर शो किए हैं।
12:20

पीएम मोदी से लेकर ये नामी चेहरे दिख सकते हैं आज के फाइनल मुकाबले में

फाइनल मैच को देखने के लिए पीएम मोदी, मार्ल्स और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों के अलावा केंद्र सरकार के मंत्रियों और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखने आ सकते हैं। इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी, सिंगापुर के गृह मामलों और कानून मंत्री के. शनमुगम, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनरेड संगमा, तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा भी मैच देखने पहुंच सकते हैं।
12:16

कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

अगर आप भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच अपने मोबाइल पर देखना चाहते हो तो आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप (Disney Plus Hotstar App) पर इस मुकाबले को फ्री में देख सकते हैं। अगर आप मैच को अपने लैपटॉप पर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हॉटस्टार पर पैसे देने पड़ सकते हैं।वहीं ऑफलाइन देखने के लिए आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल के जरिए  मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
12:14

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराजऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन :ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड
11:56

क्या 20 साल पुराना बदला ले पाएगी टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2003 के फाइनल मैच में भी टक्कर हुई थी। हालांकि, तब कंगारू टीम ने 2 विकेट पर 359 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। भारतीय टीम इस स्कोर तक पहुंच नहीं पाई थी और 234 रन पर ही ढेर हो गई थी। इस साल भारतीय टीम के प्रदर्शन से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम अपना 20 साल पुराना बदला पूरा कर सकती है। 

संबंधित पोस्ट